27 January 2025 Current Affairs
1. ECI मीडिया पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया ?
(a) डीडी नेशनल
(b) संसद TV
Ans. (c) दूरदर्शन
2. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला आजाद भारत का पहला राज्य कौन है.?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
3. मिशेल मार्टिन को हाल ही में किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है-
(a) कनाडा
(b) स्विट्जरलैंड
(c) आयरलैंड
Ans. (c) आयरलैंड
4. ICC पुरुष T201 टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान किसे चुना गया है
(a) रोहित शर्मा
(b) पेंट कमिंस
(c) ट्रेविस हैड
Ans. (a) रोहित शर्मा
5. आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) जसप्रीत बुमराह
(c) ट्रेविस हैड
Ans. (b) जसप्रीत बुमराह
6. हाल ही 'अंतर्राष्ट्रीय नरसंहार स्मरण दिवसः मनाया गया है.?
(a) 27 जनवरी
(b) 20 जनवरी
(c) 25 जनवरी
Ans. (a) 27 जनवरी
7. हाल ही में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ झाँकी 2025 पुरस्कार मिला है.?
(a) बिहार
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
Ans. (b) उत्तराखंड
8. किसे 2024 के लिए 1201 'क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' चुना गया है ?
(a) तिलक वर्मा
(b) युजवेंद्र चहल
(c) अर्शदीप सिंह
Ans. (c) अर्शदीप सिंह
9. छठा अंतर्राष्ट्रीय बाजरा महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) इंदौर
(c) लखनऊ
Ans. (a) बेंगलुरु
10. T201 क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है ?
(a) रिंकू सिंहः
(b) अभिषेक शर्मा
(C) तिलक वर्मा
Ans. (C) तिलक वर्मा
इसे भी पढ़ें :-
Post a Comment