CG Current Affairs October 2024 छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स अक्टूबर-2024

EDUCATION FIELD HINDI CG Current Affairs October 2024 छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स अक्टूबर-2024 CHHATTISGARH CURRENT AFAIRS IN HINDI

CG Current Affairs October 2024 छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स अक्टूबर-2024

EDUCATION FIELD HINDI


01.  हाल ही में मंजूर की गई रायपुर लखनादोन इकोनॉमिक्स कॉरिडोर की लंबाई कितने किलोमीटर है।

(A) 42.1 किमी.

(B) 33 किमी.

(C) 56 किमी.

(D) 105 किमी.

Ans-(D) 105 किमी.


02. बस्तर दशहरा के नारफोड़नी रस्म का संबंध निग्न में से किससे है?

(A) रथ के लिए लकडी लाना

( B) रथ को ग्रामीणों द्वारा चुराना

(C) रथ के पहिए पर छेद करना

(D) रथ की लकड़ी पर रंग लगाना

उत्तर- (C) रथ के पहिए पर छेद करना


03. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण जागरुकता में छत्तीसगढ़ का देश में कौन सा स्थान है?

(A) पहला

(B) दूसरा  

(C) तीसरा

(D) चौथा

उत्तर-(C) तीसरा


04. ऑपरेशन मुस्कान का संबंध  किससे है?

(A) नशा मुक्ति अभियान

(B) गुमशुदा बच्चों की पत्ताशाजी 

(C) शिशु टीकाकरण

(D) बाल अपराध के विरूद्ध अभियान 

उत्तर- (B) गुमशुदा बच्चों की पत्ताशाजी 


05. पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को साइबर कमांडो की ट्रेनिंग देने के लिए राज्य के किस संस्थान का

चयन किया गया है?

(A) IIT मिलाई

(B) NIT रायपुर

(C) AIIMS रायपुर

(D) IIIT नवा रायपुर 

उत्तर-(D) IIIT नवा रायपुर

IIIT नवा रायपुर में साइबर कमांडो की ट्रेनिंग

सरकार ने साइबर कमांडो के अपने पहले बैच को प्रशिक्षित करने के लिए IIT और HIT के साथ समझौता किया है।

अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ऐसे संस्थानों को भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए बताया

कि राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के अलावा III कानपुर, IIT मद्रास, IIT कोट्टायम, IIIT नया रायपुर, RRU गांधीनगर और NFSU दिल्ली जैसे संस्थानों को साइबर कमांडो के पहले बैच को प्रशिक्षित करने के लिए कहा गया है।


06. छत्तीसगढ़ राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में किनकी नियुक्ति की गई है?

(A) सोनमणि बोरा

(B) नेहरूराम निषाद

(C) लक्ष्मी वर्मा

(D) ओजस्वी चंद्रवंशी

उत्तर-(B) नेहरूराम निषाद


07. कौन सा जिला छत्तीसगढ़ का पहला ODF प्लस जिला बना है?

(A) रायपुर 

(B) दुर्ग 

(C) धमतरी

(D) गरियाबंद

उत्तर-(B) दुर्ग


08. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सियान सम्मान समारोह का आयोजन कहां किया गया? 

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) अंबिकापुर 

(D) सूरजपुर

उत्तर- (D) सूरजपुर

राज्य स्तरीय सियान सम्मान समारोह सूरजपुर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर को

इस दौरान उन्होंने पिलखा पहाड़ को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की है।



Post a Comment