छत्तीसगढ़ का शासन एवं राजनीति - Education Field Hindi

छत्तीसगढ़ का शासन एवं राजनीति - Education Field Hindi 1. इनमें से कौन निर्वाचित, स्थानीय स्वशासन की सबसे छोटी इकाई है ? 2. छत्तीसगढ़ के दूसरे राज्यपाल

छत्तीसगढ़ का शासन एवं राजनीति, से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर 

छत्तीसगढ़ का शासन एवं राजनीति - Education Field Hindi


1. इनमें से कौन निर्वाचित, स्थानीय स्वशासन की सबसे छोटी इकाई है ?

(A) जिला पंचायत 

(B) ग्राम पंचायत 

(C) तहसील पंचायत 

(D) जमींदार पंचायत 

(E) तहसील न्यायाल 

उत्तर (B)ग्राम पंचायत  

व्याख्या:- ग्राम पंचायत की सबसे छोटी निर्वाचित इकाई है | इसमें छोटी इकाई ग्रामसभा है जिसमें उस ग्राम के सभी मतदाता सदस्य है | 

2. छत्तीसगढ़ के दूसरे राज्यपाल कौन थे ?

(A) रमन सिंह 

(B) अम्र अग्रवाल  

(C) कृष्ण मोहन सेठ 

(D) शेखर दत्त  

(E) श्यामचरण शुक्ला 

उत्तर (C)कृष्ण मोहन सेठ   

व्याख्या:- छत्तीसगढ़ के दूसरे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के एम सेठ थे जबकि प्रथम राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय थे | 

3.  वर्ष 2014 में रायपुर किस प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव जीता था -

(A) चरण दास महंत 

(B) सरोज पांडे 

(C) विष्णु देव साय  

(D) बंशीलाल महतो  

(E) रमेश बैस  

उत्तर (E) रमेश बैस

4. छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल कौन थे-

(A) दिनेश नंदन सहाय

(B) अरूण कुमार

(C) रमन सिंह

(D) ई.एल. नरसिंहन

(E) डॉ. खूबचंद बघेल

उत्तर-(A)  दिनेश नंदन सहाय

व्याख्या- छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय थे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके हैं।


5. छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति हेतु लोकसभा में आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं-

(A) 3

(B) 1

(C) 2

(D) 4

उत्तर-(B)

व्याख्या- राज्य की कुल 11 लोकसभा सीटों में से एक अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।


6. छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या है-

(A) 1

(B) 4

(C) 6

(D) 3

(E) 2

व्याख्या - छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग के लिए लोकसभा क्षेत्रों की संख्या 6 है। जबकि राज्यसभा में किसी भी प्रकार के आरक्षण का प्रावधान नहीं है।


7. छत्तीसगढ़ में विधानसभा के कितने सदस्य है-

(A) 83

(B) 87

(C) 91

(D) 93

(E) 95

उत्तर-(C) 91

व्याख्या- छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की संख्या 90 है। एक एंग्लो इंडियन विधायक की नियुक्ति के साथ विधानसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 91 हो सकती है।


8. निम्न में से छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष कौन है-

(A) नंदकुमार साय

(B) गौरीशंकर अग्रवाल

(C) नारायण चंदेल

(D) टी.एस. सिंहदेव

(E) महेन्द्र कर्मा

उत्तर-(B) गौरीशंकर अग्रवाल

व्याख्या- वर्ष 2014 में गौरीशंकर अग्रवाल विधानसभाध्यक्ष थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत हैं। जबकि छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल थे।


9. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला मन्त्री हैं:

(A) श्रीमती श्यामा ध्रुव

(B) श्रीमती फूलोदेवी नेताम

(C) श्रीमती गीता देवी सिंह

(D) श्रीमती प्रतिभा शाह

उत्तर-(C) श्रीमती गीता देवी सिंह

व्याख्या- राज्य गठन के पश्चात श्रीमती गीता देवी सिंह मंत्रिमंडल की प्रथम महिला सदस्य थीं। यह महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री थीं।


10. छत्तीसगढ़ में विधानसभा कहां स्थित है-

(A) दुर्ग में

(B) रायपुर में

(C) बिलासपुर में

(D) भिलाई में

(E) बस्तर में

उत्तर-(B) रायपुर में

व्याख्या- छत्तीसगढ़ राज्य का विधानसभा भवन रायपुर बलौदा बाजार मार्ग पर ग्राम बरौंदा जिला रायपुर में विधान नगर में स्थित है। विधानसभा भवन का नामकरण छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर है।


11. 2003 में किसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया-

(A) दिग्विजय सिंह

(B) रमन सिंह

(C) शिवराज सिंह चौहान

(D) महेन्द्र कर्मा

(E) अजीत जोगी

उत्तर-(B) रमन सिंह

व्याख्या- वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री बने। वर्तमान में श्री भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं।


12. छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए लोकसभा द्वारा विधेयक पारित किया गया-

(A) 1 जनवरी, 2000 को

(B) 31 जनवरी, 2000 को

(C) 31 जुलाई, 2000 को

(D) 5 अगस्त, 2000 को

(E) 31 अक्टूबर, 2000 को

उत्तर-(C) 31 जुलाई, 2000 को

व्याख्या- छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए लोकसभा द्वारा 31 जुलाई 2000


13. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या है-

(A) 11

(B) 6

(C) 5

(D) 13

(E) 7

उत्तर-(C) 5

व्याख्या - छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या 5 है। राज्यसभा में किसी भी प्रकार के आरक्षण का प्रावधान नहीं है।


14. छत्तीसगढ़ का पहला राज्यपाल कौन था?

(A) शेखर दत्त

(B) राम नरेश यादव

(C) डी. एन. सहाय

(D) कृष्ण मोहनं सेठ

(E) बलराम दास टंडन

उत्तर-(C) डी. एन. सहाय

व्याख्या - छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय थे।


15. डॉ. रमन सिंह किस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

(A) डोंगरगांव

(B) कवर्धा

(C) राजनांदगांव

(D) सारंगढ़

उत्तर-(C) राजनांदगांव

व्याख्या - डॉ रमन सिंह वर्तमान में राजनांदगांव के विधायक हैं।


16. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी-

(A) गंगा पोटाई

(B) करूणा शुक्ला

(C) मिनीमाता

(D) रश्मि देवी

उत्तर-(C) मिनीमाता

व्याख्या - छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद मिनीमाता थीं, इन्होंने 1952 से 1972 तक जांजगीर, सारंगढ़ तथा महासमुंद क्षेत्र से लोकसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।


17. छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद कौन थी-

(A) गीतादेवी सिंह

(B) सरोज पांडे

(C) मिनीमाता

(D) मोहसिना किदवई

उत्तर-(C) मिनीमाता

व्याख्या- मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद थी।


18. छत्तीसगढ़ की पहली मनोनीत एंग्लो-इंडियन सांसद हैं-

(A) कमला मनहर

(B) रोजलीन बेकमेन

(C) इंग्रिड मैक्लाउड

(D) ए.नाथ

उत्तर-(C) इंग्रिड मैक्लाउड

व्याख्या - श्रीमती इंग्रिड क्रिस्टिन मैक्लाउड छत्तीसगढ़ से मनोनीत प्रथम एंग्लो इंडियन सांसद है। ध्यातव्य है कि यह छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय से विधायक भी मनोनीत हुई थी।


19. छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है-

(A) 9

(B) 12

(C) 13

(D) निर्धारित नहीं है

उत्तर-(C) 13

व्याख्या - 91वां संविधान संशोधन 2003 के द्वारा मंत्रिपरिषद का आकार निम्न सदन के सदस्य संख्या का अधिकतम 15% रखा गया है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 13 हो सकती है।


20. छत्तीसगढ़ में विधानसभा व लोकसभा की सीटें हैं-

(A) 90, 11

(B) 92, 10

(C) 80, 8

(D) 146, 16

उत्तर-(A) 90, 11

व्याख्या- छत्तीसगढ में विधानसभा तथा लोकसभा सीटों की संख्या क्रमशः 90 तथा 11 है।


21. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कितनी सीट हैं

(A) 5

(B) 11

(C) 90

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B) 11 

व्याख्या - छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटों की संख्या 11 है। जिसमें से 1 सीट अनुसूचित जाति, 4 सीटें अनुसूचित जनजाति तथा शेष 6 सीटें अनारक्षित वर्ग के लिए है।


22. छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का नामकरण किसके नाम पर है-

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) शहीद वीर नारायण सिंह

(C) मिनीमाता

(D) बिलासा बाई

उत्तर- (C) मिनीमाता

व्याख्या - छत्तीसगढ़ विधानसभा चौहान का नाम छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर रखा गया है।


23. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर (सामयिक विधानसभाध्यक्ष) थे-

(A) श्री विद्याचरण शुक्ल

(B) श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल

(C) श्री महेन्द्र बहादुर सिंह

(D) श्री नंद कुमार साय

उत्तर-(C) श्री महेन्द्र बहादुर सिंह

व्याख्या- छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर श्री महेंद्र बहादुर सिंह थे। नवगठित विधानसभा के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता सामान्यता सदन का वरिष्ठ सदस्य करता है जिसे प्रोटेम स्पीकर कहा जाता है. प्रोटेम स्पीकर सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाता है।


24. छत्तीसगढ़ राज्य के विधान सभा का प्रथम सत्र कब संपन्न हुआ था?

(A) 5 नवम्बर से 9 नवम्बर 2000

(B) 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर 2000

(C) 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2000

(D) 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2000

(E) 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2000

उत्तर-(C) 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2000

व्याख्या- छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रथम सत्र 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2000 तक आयोजित हुआ था।


25. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे-

(A) नन्द कुमार साय

(B) गोपाल तिवारी

(C) मोहन शुक्ल

(D) बनवारी लाल अग्रवाल

उत्तर-(D) बनवारी लाल अग्रवाल

व्याख्या - छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल अग्रवाल थे।


26. छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रियों के वेतन भत्तों के संबंध में निर्णय लेने के लिए कौन अधिकृत है?

(A) मुख्यमंत्री

(B) मंत्रिमण्डल

(C) राज्यपाल

(D) विधानसभा

(E) भारत का राष्ट्रपति

उत्तर-(D) विधानसभा

व्याख्या- राज्य के मंत्रियों के वेतन भत्तों के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार राज्य विधानसभा के पास है।


27. छत्तीसगढ़ से कुल कितने राज्य सभा सदस्य है?

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

उत्तर-(A)5 

व्याख्या - छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्यों की कुल संख्या 5 है।


28. प्रशासन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में कितने संभाग हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

(E) पाँच

उत्तर-(E) पाँच

व्याख्या - प्रशासन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 5 संभाग (सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर) हैं।


29. विभाग जो छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी मंत्री के अधीन नहीं है

(A) स्कूल शिक्षा

(B) गृह

(C) सिंचाई

(D) लोक निर्माण

(E) उच्च शिक्षा

उत्तर-(C) सिंचाई

व्याख्या - तत्कालीन मंत्रिमंडल के अनुसार

30. छत्तीसगढ़ में विधान परिषद् का अस्तित्व

(A) है.

(B) नहीं है.

(C) प्रस्तावित है.

(D) लोकसभा में विचाराधीन है.

उत्तर-(B) नहीं है.

व्याख्या - छत्तीसगढ़ में विधान परिषद का अस्तित्व नहीं है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 169 में विधान परिषद के सृजन तथा उत्सादन संबंधी प्रावधान दिए गए हैं।


31. निम्न में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ के मंत्री एवं उनका विभाग) सुमेलित है (अगस्त 2011)

(A) केदार कश्यप - उच्च शिक्षा

(B) राजेश मूणत - लोक कार्मिक विभाग

(C) लता उसेंडी- खेल, युवक कल्याण

(D) रामविचार नेताम - जनजाति

उत्तर-(C) लता उसेंडी- खेल, युवक कल्याण

व्याख्या- तत्कालीन मंत्रिमंडल के अनुसार


32. छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनारक्षित सीट हैं?

(A) 51

(B) 56

(C) 48

(D) 58

उत्तर-(A) 51 

व्याख्या - छत्तीसगढ विधानसभा की 90 सीटों में से 51 सीटें अनारक्षित है।


33. छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री है-

(A) डॉ. रमन सिंह

(B) अजीत जोगी

(C) रमेश बैस

(D) डॉ. चरण दास महंत

उत्तर-(A) डॉ. रमन सिंह

व्याख्या- छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हैं।


34. छत्तीसगढ़ विधानसभा की अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या है?

(A) 8

(B) 9

(C) 10

(D) 12

उत्तर-(C) 10 

व्याख्या - छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 10 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।


35. इस राज्य से राज्यसभा की कितनी सीटें है-

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

उत्तर-(A) 5 

व्याख्या- इस राज्य से राज्यसभा की कुल 5 सीटें हैं।


36. इस राज्य में संसदीय सीटों की संख्या है-

(A) 5

(B) 11

(C) 90

(D) 16

उत्तर-(D) 16 

व्याख्या- छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 तथा राज्यसभा की 5 सीटें हैं, इस प्रकार राज्य में संसदीय सीटों की कुल संख्या 16 है।


37. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ राज्य का राज्यपाल कभी नहीं रहा है?

(A) कृष्ण मोहन सेठ

(B) शेखर दत्त

(C) रोसैया

(D) डी.एन. सहाय

उत्तर-(C) रोसैया

व्याख्या- श्री कृष्ण मोहन सेठ श्री शेखर दत्त और दिनेश नंदन सहाय छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे हैं जबकि रोसैया कभी भी छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नहीं रहे हैं।


38. छत्तीसगढ़ में विधानसभा क्षेत्रों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 110

(B) 91

(C) 120

(D) 80

उत्तर-(B) 91 

व्याख्या- छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 90 है। पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने पर राज्यपाल एंग्लो-इंडियन समुदाय के किसी एक सदस्य को विधायक मनोनीत कर सकते हैं इस प्रकार सदन में सदस्यों की अधिकतम संख्या 91 


39. इस राज्य की विधानसभा में निम्नलिखित में से कितने सदस्य निर्वाचित होते हैं?

(A) 90

(B) 95

(C) 100

(D) 105

उत्तर-(A) 90 

व्याख्या- इस राज्य के विधानसभा में 90 सदस्य निर्वाचित होते हैं।


40. इस राज्य के निम्नलिखित नेता में से कौन कभी स्पीकर या विधानसभा अध्यक्ष नहीं रहे?

(A) घनश्यामसिंह गुप्त

(B) पं. राजेन्द्रप्रसाद शुक्ल

(C) प्रेमप्रकाश पाण्डेय

(D) पं. रविशंकर शुक्ल

उत्तर-(D) पं. रविशंकर शुक्ल

व्याख्या - श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे, श्री प्रेम प्रकाश पांडे छत्तीसगढ़ के द्वितीय विधानसभा के अध्यक्ष थे। 1937 में घनश्याम सिंह गुप्त विधानसभा अध्यक्ष चुने थे जबकि पंडित रविशंकर शुक्ल कभी विधानसभा अध्यक्ष नहीं रहे।


41. छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति हेतु लोकसभा में आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं-

(A) 1

(B) 2

(C) 4

(D) 3

उत्तर-(C) 4

व्याख्या - छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 1 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तथा 4 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।


42. छत्तीसगढ़ विधान सभा में विधायकों की अधिकतम संख्या हो सकती है-

(A) 90

(B) 91

(C) 92

(D) 89

उत्तर-(B) 91

व्याख्या- छत्तीसगढ़ विधानसभा में निर्वाचित विधायकों की अधिकतम संख्या 90 हो सकती है। एंग्लो-इंडियन व्यक्ति के विधायक मनोनीत होने पर सदन में विधायकों की अधिकतम संख्या 91 हो सकती है।


43. प्राचीन समय में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को क्या कहा जाता था?

(A) दक्षिण कोशल

(B) उत्तर कोशल

(C) पूर्व कोशल

(D) पश्चिम कोशल

उत्तर-(A) दक्षिण कोशल

व्याख्या- प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोसल कहा जाता था।


44. नये परिसीमन के अनुसार छत्तीसगढ विधानसभा की कितनी सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है?

(A) 29

(B) 35

(C) 36

(D) 37

उत्तर-(A) 29

व्याख्या - नए परिसीमन के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा में 29 विधानसभा सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है जबकि 10 अनुसूचित जाति व 51 सामान्य वर्ग के लिए है।


45. दिसम्बर 2018 में छत्तीसगढ़ विधान सभा में कुल कितनी महिला विधायक निर्वाचित हुई है?

(A) 18

(B) 10

(C) 13

(D) 11

उत्तर-(C) 11

व्याख्या - दंतेवाड़ा उपचुनाव के पश्चात् छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 14 हो गयी है।


46. आनन्दी बेन पटेल को शपथ किसने दिलाई जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

(A) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी

(B) न्यायमूर्ति प्रशान्त मिश्रा

(C) न्यायमूर्ति एम.एम. श्रीवास

(D) न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल

उत्तर-(A) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी

व्याख्या- आनन्दी बेन पटेल को शपथ न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी ने दिलाई थी।


47. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2018 के प्रथम चरण में कितने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ?

(A) 16

(B) 18

(C) 20

(D) 24

उत्तर-(B) 18

व्याख्या - छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2018 के प्रथम चरण में 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ।


48. नवगठित छत्तीसगढ़ विधानसभा का कौन सदस्य पूर्व में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक था?

(A) उमेश पटेल

(B) आशीष कुमार छाबड़ा

(C) लक्ष्मी ध्रुव

(D) सरिता टेकाम

उत्तर-(C) लक्ष्मी ध्रुव

व्याख्या - नवगठित छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्य डॉ. लक्ष्मी ध्रुव पूर्व में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक थी।


49. नवगठित विधानसभा में नियुक्त प्रोटेम स्पीकर श्री रामपुकार सिंह किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?

(A) कुनकुरी

(B) धरमजयगढ़

(C) पत्थलगांव

(D) नारायणपुर

उत्तर-(C) पत्थलगांव

व्याख्या - नवगठित विधानसभा में नियुक्त प्रोटेम स्पीकर श्री रामपुकार सिंह पत्थलगांव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।


50. इनमें से कौन से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं?

(A) भरतपुर, जगदलपुर, प्रतापपुर, सीतापुर

(B) अम्बिकापुर, प्रतापपुर, सीतापुर, जशपुर

(C) भरतपुर, जशपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर

(D) प्रतापपुर, भरतपुर, जशपुर, सीतापुर

उत्तर-(D) प्रतापपुर, भरतपुर, जशपुर, सीतापुर

व्याख्या - प्रतापपुर, भरतपुर, जशपुर, सीतापुर सहित कुल 29 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।


51. संसदीय सचिवों को पद की शपथ कौन दिलाता है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) मुख्यमंत्री

व्याख्या- संसदीय सचिवों को पद की शपथ मुख्यमंत्री दिलाता है।


Post a Comment