G-3697
B.Sc. (Part-III) Examination, 2023
(New Course)
ZOOLOGY
Paper - I
(Ecology, Environmental Biology, Toxicology, Microbiology and Medical Zoology)
Time Allowed: Three Hours Maximum Marks: 50
नोट : सभी पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक इकाई से एक प्रश्न करना अनिवार्य है। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
इकाई-I / UNIT-I
Q. 1. विश्व में पाये जाने वाले वन पारिस्थितिक तंत्रों का विस्तृत वर्णन करें।
अथवा / OR
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(अ) नाइट्रोजन चक्र
(ब) जनसंख्या वृद्धि
इकाई-II / UNIT-II
Q. 2. स्वच्छ जल पारिस्थितिक तंत्र में खाद्य श्रृंखला के विभिन्न स्तरों को समझाइये।
अथवा / OR
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(अ) स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र के ट्रोफिक स्तरों का फ्लोचार्ट
(ब) शैल्फर्ड का सहनशीलता का नियम
इकाई-III / UNIT-III
Q. 3. विभिन्न प्रकार के विषकारकों का वर्गीकरण करते हुए उनके लक्षणों का वर्णन करें।
अथवा / OR
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए
(अ) खाद्य विषाक्तता
(ब) शीशा विषाक्तता
इकाई-IV / UNIT-IV
Q. 4. दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की सूक्ष्मजैविकी का वर्णन करें। 10
अथवा / OR
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(अ) किण्वन प्रक्रिया
(ब) एल्कोहालिक पेय पदार्थ
इकाई-V / UNIT-V
Q.5. रोगकारी प्रोटोजोआ द्वारा मनुष्य में होने वाले रोग, लक्षणों एवं उपचारों का वर्णन करें।
अथवा / OR
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
(अ) रिकेसिया
(ब) सिस्टोसोमा के रोग
इसे भी पढ़ें
Post a Comment