B.Sc. (Part-III) Examination, 2023
(New Course)
(Foundation Course)
Paper - I
HINDI LANGUAGE
Q. 1. (क) 'भारत माता' में कवि ने किस तरह के जनजीवन की विशेषताओं को चित्रित किया है ?
अथवा
'भारत माता' कविता का आशय समझाइए ।
(ख) 'मूल्यांकन शैली' अथवा 'व्याख्यात्मक शैली' को उदाहरण सहित समझाइए।
Q. 2.(क) सूखी डाली में परिवार की किस समस्या को उठाया गया है ? परिवार का मुखिया किस तरह अपने परिवार को टूटने से बचाता है?
अथवा
'सूखी डाली' के नायक 'दादा' का चरित्र-चित्रण कीजिए।
(ख) विनम्रता सूचक' अथवा 'निषेधपरक' वाक्य संरचना को उदाहरण सहित समझाइए।
Q. 3. (क) तत्वों के आधार पर 'वसीयत' कहानी की समीक्षा कीजिए।
अथवा
'हरीश' का चरित्र-चित्रण कीजिए।
(ख) 'परिपत्र' अथवा 'अनुस्मारक' से आप क्या समझते हैं ?
उदाहरण सहित समझाइए।
Q. 4. (क) योग की शक्ति पाठ का मूल्यांकन अपने शब्दों में कीजिए।
अथवा
'योग की शक्ति' का सारांश लिखिए।
(ख) 'अनुवाद' से आप क्या समझते हैं ? इसके कितने प्रकार होते हैं एवं अनुवाद का उद्देश्य क्या है? समझाइए। 7
अथवा
अच्छे अनुवादक की विशेषताएँ लिखिए।
Q. 5. (क) "संस्कृति और राष्ट्रीय एकीकरण" पाठ का सारांश लिखिए।
अथवा
भारत की सांस्कृतिक विविधता पर प्रकाश डालिए।
(ख) अपने महाविद्यालय में सम्पन्न "वार्षिकोत्सव" का 7
प्रतिवेदन तैयार कीजिए।
अथवा
अपने 'नवनिर्मित गृह-प्रवेश' के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए।
इसे भी पढ़ें
Post a Comment