Reasoning Questions in Hindi- Education Field Hindi

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले से संबंधित है। Reasoning Questions शर्ट परिधान :: हार ?

Reasoning Questions in Hindi, Reasoning Questions And Answers, Reasoning Questions

education field hindi

1. प्रश्न में, दिए गए विकल्पों से संबंधित शब्द चुनें।

लेखक: कलम: दर्जी: ?

(a) कुल्हाड़ी

(c) आरी

(b) सुई

(d) सर्जन की छुरी

उत्तर - (b) सुई

जिस प्रकार लेखक को लिखने के लिए कलम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार दर्जी को सिलाई करने के लिए सुई की आवश्यकता होती है।


2. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले से संबंधित है।

शर्ट परिधान :: हार ?

(a) जंजीर

(b) सोना

(c) आभूषण

(d) गर्दन

Ans. (c): आभूषण

जिस प्रकार, शर्ट एक परिधान (कपड़ा) है, उसी प्रकार हार एक 'आभूषण' है।


3. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले से संबंधित है।

बिहार : झारखण्ड : छत्तीसगढ़: ?

(a) महाराष्ट्र

(b) रांची

(c) रायपुर

(d) मध्य प्रदेश

Ans. (d): मध्य प्रदेश

जिस प्रकार झारखण्ड राज्य का गठन बिहार राज्य को विभाजित करके किया गया है। उसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्य प्रदेश राज्य को विभाजित करके किया गया है।


4. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से वही संबंध रखता है, जो पहला शब्द दूसरे शब्द से रखता है। 

प्रसन्नता : दुःख :: वैषम्य ?

(a) प्रतिस्पर्धा

(b) समरसता

(c) बुद्ध

(d) गुस्सा

Ans. (b): (b) समरसता

जिस प्रकार 'प्रसन्नता' का विलोम 'दुःख' है। ठीक उसी प्रकार 'वैषम्य' का विलोम 'समरसता' है।


05.  वह कौन सा विकल्प जो तीसरे शब्द से उसी तरह से संबधित है जैसे दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। 

कागज :स्टेप्लर :: कपड़े :?

(a) डिटर्जेंट

(b) डायर

(c) हैंगर

(d) वाशिंग मशीन

Ans.  (c) हैंगर

जिस प्रकार कागज को टांगने या पंच करने के लिए स्टेप्लर का प्रयोग किया जाता है। उसी प्रकार कपड़े को टांगने के लिए हैंगर का प्रयोग किया जाता है।


06. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है।

गन्ना : गुड़ : नारियल : ?

(a) समुद्रतट

(b) फल

(c) नारियल की जटा

(d) सफेद

Ans. (c) नारियल की जटा

जिस प्रकार 'गन्ने' से 'गुड़' प्राप्त होता है उसी प्रकार नारियल से 'नारियल की जटा' प्राप्त होती है।


07. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।

कविता: छंद: पुस्तक: ?

(a) कहानी

(b) पृष्ठ

(c) छपाई

(d) भाषा

Ans. (b) पृष्ठ

जिस प्रकार छन्द कविता के अन्तर्गत आता है उसी प्रकार पृष्ठ पुस्तक के अन्तर्गत आता है।


8. वह  विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।

गुरुत्वाकर्षण: खोज टेलीफोन: ?

(a) प्रयोग

(b) अन्वेषण

(c) निर्माण

(d) आविष्कार

Ans.(d) आविष्कार

जिस प्रकार गुरुत्वाकर्षण की खोज न्यूटन ने की थी ठीक उसी प्रकार टेलीफोन का आविष्कार प्रहमबेल ने किया था।


9. वह विकल्प चुनें जो तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है जैसे दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।

हाथ :अंगूठा :: पेन: ?

(a) उंगली

(b) होल्डर

(c) कागज

(d) निब

Ans. (d): निब

जिस प्रकार, अंगूठा हाथ का भाग हैं। उसी प्रकार निब पेन का भाग है।


10. उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे शब्द से वही संबंध है, जो दूसरे शब्द का पहले शब्द से है। 

भारत :चीता :: नेपाल ?

(a) शेर

(b) गाय

(c) गैंडा

(d) तेंदुआ

Ans. (b): गाय

जिस प्रकार, भारत का राष्ट्रीय पशु चीता है। उसी प्रकार, नेपाल का राष्ट्रीय पशु गाय है।


11. वह विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद से वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है।

 रोगी : चिकित्सक :: विद्यार्थी : ?

(a) कक्षानायक

(b) विद्यालय

(c) शिक्षक

(d) व्याख्यान

Ans. (c): शिक्षक

जिस प्रकार रोगी व्यक्ति रोग निदान के लिए चिकित्सक के पास जाता है। उसी प्रकार विद्यार्थी शिक्षा अर्जन के लिए शिक्षक के पास जाता है।


12. वह विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है। 

धीर: शांत :: उत्तेजित : "

(a) अभिमानी

(b) नीरस

(c) चुप

(d) क्रुद्ध

Ans (d) क्रुद्ध


13. वह विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे शब्द के साथ वही संबंध है, जो दूसरे शब्द का पहले शब्द से है। आर के नारायण उपन्यास आर के लक्ष्मण: ?

(a) कला

(b) कॉमिक्स

(c) विज्ञापन

(d) कार्टून

 Ans. (d):(d) कार्टून 

जिस प्रकार आर. के. नारायण, का सम्बन्ध उपन्यास से है ठीक उसी प्रकार आर के लक्ष्मण का सम्बन्ध कार्टून से है।


14. उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे शब्द के साथ वही संबंध है, जो दूसरे शब्द का पहले शब्द से है। नेपाल गाय :: भारत: ?

(a) बाघ

(b) शेर

(c) मोर

(d) गैंडा

 Ans. (a):बाघ

 जिस प्रकार नेपाल का राष्ट्रीय पशु गाय है। ठीक उसी प्रकार भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है।


15. उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए शब्दों के बीच संबंध है, जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दो के बीच हैं।

लेब्राडोर : कुत्ता

(a) व्यक्ति मानव जाति

(b) जैज़ संगीत

(c) पत्ती पेड़

(d) चूहा बिल्ली

Ans. (b):जैज़ संगीत

 जिस प्रकार लेब्राडोर एक प्रकार का शिकारी कुत्ता है जो कनाडा में बहुतायत मात्रा में पाये जाते हैं। उसी प्रकार 'जैज' संयुक्त राज्य अमेरिका में संगीत की एक शैली है।


16. उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है। प्रकृति : प्राकृतिक पोषण: ?

(a) स्वाभाविक

(b) पोषित

(c) चरित्र

(d) विशिष्ट

Ans. (b) :पोषित

 जिस प्रकार प्रकृति का विशेषण प्राकृतिक होता है। उसी प्रकार पोषण का विशेषण पोषित होता है। अतः विकल्प (b) अभीष्ट उत्तर होगा।


17. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द, पहले शब्द से मिलता है।

विषाणु : रोग :: व्यायाम : ?

(a) साइकिलिंग

(b) रहलना

(c) स्वास्थ्य

(d) जॉगिंग

Ans:(c) स्वास्थ्य 

जिस प्रकार 'विषाणु' रोग का कारक है उसी प्रकार 'व्यायाम' स्वास्थ्य का कारक है।


इसे भी पढ़ें 

Post a Comment