CG CURRENT AFFAIRS
01. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रथम चरण में कुल कितने महतारी सदन बनाने का निर्णय लिया गया है?
(A) 1760
(B) 1260
(C) 1360
(D) 1460
Ans-(D) 1460
महतारी सदन
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के अनुसार छत्तीसगढ़ के ऐसे पंचायत जहां की जनसंख्या 3 हजार से अधिक है वहां महतारी सदन की स्थापना की जाएगी।
महिलओं के लिए समर्पित इन सदनों से पारस्परिक, पारिवरिक, सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जाएगी।
पहले चरण में प्रदेश के 146 ब्लॉक में 10-10 महतारी सदन बनाए जाएंगे। इस तरह विभाग पहले चरण में 1460 सदन बनाने पर काम कर रहा है। आगामी पांच वर्षों में सरकार सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन बनाएगी।
राज्य बजट 2024-25 में महतारी सदन बनाने की घोषणा की गई थी। इसके लिए 50 करोड़ रुपए बजट में आबंटित किए गए हैं।
02. राजकीय पशु वनभैंसा के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ कौन से और राज्यों के साथ सहयोग लेगा ?
(A) तेलंगाना
(C) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(D) उपरोक्त सभी
Ans-(D) उपरोक्त सभी
03. हाल ही में हेलमेट बैंक की शुरूआत किनके द्वारा की गई है?
(A) बिलासपुर पुलिस
(C) जगदलपुर पुलिस
(B) रायपुर पुलिस
(D) दुर्ग पुलिस
Ans-(A) बिलासपुर पुलिस
04. नवघोषित गौवंश अभ्यारण्य योजना का ध्येय वाक्य क्या है?
(A) खुले में चराई पर रोकथाम
(B) सुरक्षा और संवर्धन
(C) पशुधन सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
(D) उन्नत पशुधन खुशहाल किसान
Ans-(B) सुरक्षा और संवर्धन
गौवंश अभ्यारण्य योजना
योजना का ध्येय वाक्य सुरक्षा और संवर्धन
इस योजना के क्रियान्वयन से सड़कों पर भूखे- प्यासे भटकने वाले गौवंश को न केवल नियमित आहार मिलेगा बल्कि उनकी उचित देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी।
गौवंश अभ्यारण्य पशुधन के लिए उचित रहवासी वातावरण से परिपूर्ण होगा। इसके लिए पिछली योजनाओं में निर्मित गौठानों का इस्तेमाल किया जाएगा।
05. छत्तीसगढ़ के किस पर्यावरण कार्यकर्ता को गोल्डमैन एनवायरमेंटल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है?
(A) आलोक चक्रवाल
(B) राजाराम त्रिपाठी
(C) रामलाल बरेठ
(D) आलोक शुक्ला
Ans-(D) आलोक शुक्ला
06. किस जिला पंचायत को प्लास्टिक रिसाइक्लिंग कॉन्फ्रेंस एशिया-2024 में लोकल बॉडी चैंपियन श्रेणी में पहला पुरस्कार दिया गया है?
(A) बस्तर
(B) रायगढ़
(C) अंबिकापुर
(D) सरगुजा
Ans-(A) बस्तर
07. UK में ग्लोबर पावर लीडर 2024 से सम्मानित होने वाले गिरीश सी.एस. छत्तीसगढ़ के किस जिले से संबंधित है?
(A) रायपुर
(B) कोरबा
(C) दुर्ग
(D) बस्तर
Ans-(B) कोरबा
गिरीश सी.एस. बालको (कोरबा)
बालको के गिरीश सी.एस. UNITED किंगडम में फार्मा ग्लोबल पार्टनर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, उन्हें हाउस आफ लाईर्ड्स लंदन में आयोजित ग्लोबल बिजनेस कान्क्लेव 2024 में विशिष्ट ग्लोबल पावर लीडर 2024 की उपाधि से पुरस्कृत किया गया है।
08. पं. रामलाल बरेठ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों कौन सा पद्म पुरस्कार मिला हुआ है?
(A) पद्मश्री
(B) पद्मविभूषण
(C) पद्मभूषण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A) पद्मश्री
09. नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक में छत्तीसगढ़ से किन्हें मनकामना बालेश्वर सम्मान प्राप्त हुआ है?
(A) आशिका सिंघल
(B) आकर्षी चंद्राकर
(C) यक्षिका भवानी
(D) विजेता पटनायक
Ans-(A) आशिका सिंघल
आशिका सिंघल (रायपुर) कत्थक नृत्य
10. हाल ही में एपेक्स इंडिया फाउंडेशन ने NTPC लारा को डायमंड अवार्ड किस क्षेत्र के लिए प्रदान किया गया है?
(A) विद्युत उत्पाद
(B) स्कूली शिक्षा
(C) रोड निर्माण
(D) पर्यावरण संरक्षण
Ans-(D) पर्यावरण संरक्षण
11. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर को किस फसल के सर्वाधिक जर्मप्लाज्मा के लिए सम्मानित किया गया है?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) अरहर दाल
(D) मक्का
Ans-(A) धान
IGKV की स्थापना
20 जनवरी 1987
IGKV के वर्तमान कुलपति डॉ गिरीश चंदेल
12. एएसबीसी एशियन अंडर-22 में बिलासपुर की पूनम ने कौन सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) ताम्र
Ans-(A) स्वर्ण
13. छत्तीसगढ़ के अभिषेक कुंजाम किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) कुश्ती
Ans-(B) फुटबॉल
अभिषेक कुंजाम - फुटबॉलर
अभिषेक का चयन ईस्ट बंगाल क्लब की टीम में हुआ है, जो जुलाई महीने में इंग्लैंड में होने वाली लीग फुटबाल में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। बस्तर के नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन फुटबाल अकादमी के खिलाड़ी अभिषेक मूलतः कांकेर जिले के रहने वाले हैं।
14. पैरा एथलीट श्रीमंत झा ने एशिया पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ताम्र पदक
Ans-(A) स्वर्ण पदक
पैरा एथलीट श्रीमंत झा पैरा आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है।
15. छत्तीसगढ़ की कालवा राधा राव का संबंध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) कराटे
(C) हॉकी
(D) बास्केटबॉल
Ans-(D) बास्केटबॉल
कालवा राधा राव बास्केटबॉल खिलाड़ी
16. गुजरात की तर्ज पर रायपुर शहर के किस स्थान पर एकता मॉल बनाए जाने की तैयारी है?
(A) तेलीबांधा
(B) सदर बाजार
(C) पंडरी
(D) लाभांडी
Ans-(C) पंडरी
17. हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भवन में आर्काइव / म्यूज़ियम कक्ष का शुभारंभ किन्होंने किया?
(A) श्री विष्णुदेव साय
(B) श्री विश्वभूषण हरिचंदन
(C) श्री नरेंद्र मोदी
(D) श्री रमेश सिन्हा
Ans-(D) श्री रमेश सिन्हा
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आर्काइव/म्यूजियम कक्ष का उदघाटन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा के
द्वारा किया गया।
18. राजनांदगांव स्थित मंडीप खोल गुफा में किस देव / देवी की पूजा की जाती है?
(A) मरही माता
(B) भगवान शिव
(C) भगवान विष्णु
(D) माता निरई
Ans-(B) भगवान शिव
मंडीप खोल गुफा राजनांदगांव
इस गुफा में वर्ष में सिर्फ 1 दिन ही अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाता है। यहाँ समीप में श्वेत गंगा कुंड भी स्थित है।
19. छत्तीसगढ का चर्चित कोतेबिरा शिव मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) सिहावा
(B) सोमपुर
(C) जशपुर
(D) नारायणपुर
Ans-(C) जशपुर
कोतेबिरा शिव मंदिर - जशपुर
20. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी गजलक्ष्मी की मूर्ति किस जिले में स्थित है?
(A) बस्तर
(B) बिलासपुर
(C) सरगुजा
(D) कबीरधाम
Ans-(A) बस्तर
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी गजलक्ष्मी प्रतिमा बस्तर में चित्रकोट जलप्रपात के पास पूर्वी टेमरा के जंगल में उपेक्षित पड़ी है। नल वंशीय राजाओं द्वारा बनवाई गई यह मूर्ति लगभग 1700 साल पुरानी मानी जाती है।
21. चिकटराज मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है?
(A) सुकमा
(B) दंतेवाड़ा
(C) बीजापुर
(D) नारायणपुर
Ans-(C) बीजापुर
चिकट राज मेला - बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चिकटराज मंडई मेला सम्पन्न हुआ। नगर के भट्टीपारा में स्थित चिकटराज देवता का मंदिर स्थापित है।
यहां प्रतिवर्ष चैत्र महीने में चिकटराज समिति के द्वारा
चिकटराज देवता का मंडई- मेला आयोजन किया जाता है।
22. इन्द्रावती नदी के किनारे मावलीमाता मंदिर में किनकी पूजा की जाती है?
(A) मावती माता
(B) दंतेश्वरी माता
(C) शिव जी
(D) नारद जी
Ans-(D) नारद जी
नारद की पूजा
चित्रकोट में इन्द्रावती नदी किनारे मावलीमाता मंदिर परिसर में रखी एक प्रतिमा को नारद की मूर्ति मानकर एक परिवार सात पीढ़ियों से पूजा करता आ रहा है।
परंपरानुसार इस प्रतिमा को रविवार को नहलाया नहीं जाता। प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के दौरान मूर्ति को अलंकृत भी किया जाता है।
चर्चित व्यक्ति एवं नियुक्तियाँ
हमारे सोसल मिडिया ग्रुप से जुड़ें
1. Whatsapp - JOIN
2. Telegram - JOIN
23. छत्तीसगढ़ के गणेश कुमार कर अमेरिका के किस शहर में मेयर चुने गए हैं?
(A) नेपरविले
(C) सीएटल
(B) फोर्टवर्थ
(D) एमारिलो
Ans-(A) नेपरविले
NACHA नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन
संस्थापक - गणेश कुमार कर
स्थापना 2017 (शिकागो में)
24. राज्य के पहले ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूज़ियम का नामकरण किनके नाम पर किया गया है?
(A) शहीद गेंदसिंह
(B) शहीद महेन्द्र कर्मा
(C) वीर गुण्डाधुर
(D) शहीद वीर नारायण सिंह
Ans-(D) शहीद वीर नारायण सिंह
ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम
ये आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में बन रहा राज्य का पहला म्यूज़ियम है।
25. छत्तीसगढ़ के वर्तमान जेल पुलिस महानिदेशक (DGP JAIL) कौन हैं?
(A) IPS आरिफ शेख
(B) IPS राजेश मिश्रा
(C) IPS अभिषेक पल्लव
(D) IPS दुर्गेश अवस्थी
Ans-(B) IPS राजेश मिश्रा
छत्तीसगढ़ के नए जेल IPS राजेश मिश्रा हैं। महानिदेशक (DGP JAIL)
छत्तीसगढ़ के वर्तमाान (11वें) पुलिस महानिदेशक (DGP) IPS अशोक जुनेजा हैं।
26. मिलेनियर फार्मर्स ऑफ इंडिया अवार्ड-24 के लिए किन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
(A) डॉ. राजाराम त्रिपाठी
(B) डॉ. चित्रा अग्रवाल
(C) डॉ. रिचा शर्मा
(D) डॉ. रोशन मरकाम
Ans-(A) डॉ. राजाराम त्रिपाठी
कृषि जागरण समूह व एग्रीकल्चर वर्ल्ड द्वारा आयोजित मिलेनियर फार्मर्स ऑफ इंडिया अवार्ड-24, जिसमें देश के कृषि-महाकुंभ के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड-2023 के विजेता कोंडागाँव जिले के किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी का सिलेक्किसन या गया है।
27. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के किशोर पारेख का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) राजनीति
(C) पर्वतारोहण
(B) पत्रकारिता
(D) शिक्षाविद
Ans-(C) पर्वतारोहण
किशोर पारेख (जगदलपुर) पर्वतारोही
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी किशोर पारेख ने हाल ही में उत्तराखंड में 15 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित पांगरचुल्ला की चोटी पर तिरंगा लहराया है।
28. भारतीय सेना में डॉक्टर बनने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला का नाम क्या है?
(A) नैना परिहार
(B) आँचल नायक
(C) चेतना मलिक
(D) जोया मिर्जा
Ans-(D) जोया मिर्जा
29. A+ ग्रेड वाला छत्तीसगढ़ का पहला विश्वविद्यालय कौन सा है?
(A) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर
(B) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर
(C) सी.एस.वी.टी.यू., भिलाई
(D) मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर
Ans-(B) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर
30. नीति आयोग द्वारा जनवरी माह के लिए जारी रैंकिंग में बीजापुर जिला को देश के आकांक्षी जिलों में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) चौथा
(C) छठवां
(B) पाँचवा
(D) सातवां
Ans-(B) पाँचवा
नीति आयोग द्वारा जनवरी माह के लिए जारी रैंकिंग में बीजापुर जिला को देश के 112 आकांक्षी जिलों में ओवरआल रैंकिंग में पाँचवा स्थान प्राप्त हुआ है।
छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिले (10):- बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद
31. मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला पहले स्थान पर है?
(A) सक्ती
(C) रायगढ़
(B) बिलासपुर
(D) सारंगढ़-बिलाईगढ़
Ans-(D) सारंगढ़-बिलाईगढ़
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा कार्य से रोजगार उपलब्ध कराने में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है।
छत्तीसगढ़ में मनरेगा मजदूरी की वर्तमान दर 243 रू प्रति मानव दिवस है जो 01 अप्रैल 2024 से लागू है।
32. देश के 3100 भेड़ियों में से छत्तीसगढ़ राज्य में इनकी संख्या कितनी है?
(A) लगभग 100
(B) लगभग 200
(C) लगभग 300
(D) लगभग 400
Ans-(B) लगभग 200
भारतीय वन्य जीव संस्थान के वैज्ञानिकों के सर्वे के मुताबिक भारतीय भेड़िया (इंडियन वुल्फ) पूरे भारत में 3100 के करीब हैं। राज्य के जंगलों में लगभग 200 भेड़िये होने का अनुमान है।
राज्य स्तरीय घटनाक्रम
33. छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों को गुड गवर्नेस का प्रशिक्षण किस संस्थान में दिया गया?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भिलाई
(B) अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नवा रायपुर
(C) भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर
(D) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
Ans-(C) भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर
विष्णुदेव मंत्रिमंडल के 11 में से छह सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं। ऐसे में नये सदस्यों के लिए कामकाज की सुविधा के दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम रखा गया है।
इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में मंत्रियों को मैनेजमेंट के गुर, ग्रामीण विकास, गुड गवर्नेस की बारीकियां सिखाई गई। योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के साथ ही जनता से किस प्रकार उसका फीडबैक लिया जाए, ऐसे कई विषयों पर मंत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। कौशल विकास में दक्षता को लेकर मंत्रियों के साथ प्राध्यापकों की चर्चा हुई।
34. छत्तीसगढ़ राज्य में चलाया जा रहा ऑपरेशन प्रहार का संबंध किससे है?
(A) नशा उन्मूलन कार्यक्रम
(B) नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही
(C) ट्रैफिक नियम जागरूकता
(D) प्रौढ़ साक्षरता अभियान
Ans-(B) नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही
35. ऑपरेशन सूर्यशक्ति का संबंध किससे है?
(A) नक्सलियों का एनकाउंटर
(B) नशा मुक्ति अभियान
(C) घरेलू हिंसा जागरूकता कार्यक्रम
(D) पर्वतारोहण कैंप
Ans-(A) नक्सलियों का एनकाउंटर
36. जून-2024 से किन स्थानों के मध्य सेमी स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित किया जाएगा?
(A) रायपुर - विशाखापट्टनम
(B) दुर्ग - विशाखापट्टनम
(C) बिलासपुर - विशाखापट्टनम
(D) रायगढ़ विशाखापट्टनम
Ans-(B) दुर्ग - विशाखापट्टनम
जून महीने से दुर्ग से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
नागपुर-बिलासपुर के बाद दुर्ग-विशाखापट्टनम छत्तीसगढ से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो दुर्ग से गुजरेगी।
37. कठोरी पर्व किस संभाग में मनाया जाता है?
(A) सरगुजा
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) बस्तर
Ans-(A) सरगुजा
38. छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा चुनाव-2024 में कितने प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया?
(A) 68.29%
(C) 79.89%
(B) 76.24%
(D) 71.98%
Ans-(A) 68.29%
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में इस वर्ष कुल 68.29% मतदान दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े

Post a Comment