CG CURRENT AFFAIRS छत्तीसगढ़ के करंट अफेयर्स
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न
01. हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स भारत के कौन से क्रम का नवरत्न कंपनी बन गया है?
(A) 16वां
(B) 17वां
(C) 18वां
(D) 19वां
Ans-(C) 18वां
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा भारत की 18वीं नवरत्न कम्पनी का दर्जा दिया गया है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
कंटेनर कॉर्पोरेशंस ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL)
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO)
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC)
NBCC इंडिया लिमिटेड
नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (NLC)
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL)
शिपिंग कॉर्पोरेशंस ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCI)
इंजिनीयर्स इंडिया लिमिटेड (EIL)
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)
ओ.एन.जी.सी. इंडिया (विदेश)
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर लिमिटेड (RCF)
इंटरनेशनल रेवले कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON)
राइट्स लिमिटेड (RITES)
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (IREDA)
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL)
02. भारत में तीन नए अपराधिक कानून किस तिथि से लागू हुआ?
(A) 1 जुलाई 2024
(B) 2 जुलाई 2024
(C) 3 जुलाई 2024
(D) 4 जुलाई 2024
Ans-(A) 1 जुलाई 2024
यह कानून भारत में 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया।
IPC की धारा
भारतीय न्याय संहिता की धारा
देशद्रोह धारा 124
धारा 152 गैर कानूनी सभा
धारा 144 धारा 187 हत्या
धारा 302 धारा 101 हत्या का प्रयास
धारा 307 धारा 109 दुष्कर्म
धारा 376 धारा 63 मानहानि
धारा 399 धारा 356 ठगी
धारा 420 धारा 316
धारा 124 - आईपीसी की धारा 124 राजद्रोह से जुड़े मामलों में सजा का प्रावधान रखती थी। नए कानूनों के तहत राजद्रोह' को धारा 152 में 'देशद्रोह कहा गया है।
धारा 144 आईपीसी की धारा घातक हथियार से लैस होकर गैरकानूनी सभा में शामिल होना के बारे में थी। इस धारा को भारतीय न्याय संहिता के अध्याय 11 में सार्वजनिक शांति के विरुद्ध अपराध की श्रेणी में रखा गया है। अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 187 गैरकानूनी सभा के बारे में है।
धारा 307 - नए कानून के अस्तित्व में आने से पहले
हत्या करने के प्रयास में दोषी को आईपीसी की धारा 307 के तहत सजा मिलती थी। अब ऐसे दोषियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत सजा सुनाई जाएगी।
धारा 399 नए कानून में अध्याय 19 के तहत आपराधिक धमकी, अपमान, मानहानि, आदि में इसे जगह दी गई है। मानहानि को भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 में रखा गया है।
03. हाल ही में कौन सा देश संघाई सहयोग संगठन (SCO) के दसवें पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हुआ है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) मलेशिया
(D) बेलारूस
Ans-(D) बेलारूस
04. हाल ही में किन्हें केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का अध्यक्ष बनाया गया है?
(A) तपन डेका
(B) उपेन्द्र द्विवेदी
(C) नितिन गुप्ता
(D) रवि अग्रवाल
Ans-(D) रवि अग्रवाल
05. हाल ही में ग्लोबल इंडिया AI शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन किस स्थान पर किया गया है?
(A) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरू
(D) जयपुर
Ans-(C) नई दिल्ली
06. आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम के ध्वजवाहक कौन होंगे?
(A) शरत कमल
(B) पीवी सिंधु
(C) नीरज चोपड़ा
(D) A और B दोनों
Ans-(D) A और B दोनों
पेरिस ओलंपिक 2024
भारत के मिशन प्रमुख गगन नारंग
भारत के ध्वजवाहक - शरत कमल और पीवी सिंधू
07. सेबेक्स (SEBEX) 2 एक प्रकार का क्या है?
(A) एस्टेरॉइड
(B) सैटेलाइट
(C) मिसाइल
(D) विस्फोटक
Ans-(D) विस्फोटक
08. हाल ही में पेमेंट सुविधा के लिए प्रोजेक्ट नेक्सस से कौन सा बैंक जुड़ा है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) EXIM बैंक, इंडिया
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक
Ans-(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रोजेक्ट नेक्सस के जुड़ गया है जिसके तहत भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड की वित्तीय उपस्थिति सेवाओं को आसान अंतर्राष्ट्रीय भुगतान के लिए आपस में जोड़ा जाएगा।
09. भारत के पहले स्वदेशी लाइट टैंक "जोरावर" का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
(A) ISRO
(B) HAL
(C) DRDO
(D) ANUBAM
Ans-(C) DRDO
यह देश में निर्मित अब तक का सबसे हल्का टैंक है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के साथ मिलकर विकसित किया है।
10. हाल ही में कौन सा देश अपने संपूर्ण जीव जंतुओं की सूची तैयार करने वाला विश्व का पहला देश बना है?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) चीन
Ans-(C) भारत
भारत अपने संपूर्ण जीव जंतुओं की सूची बनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।
भारत ने 1,04,561 प्रजातियों को कवर करते हुए अपने संपूर्ण जीवन की सूची तैयार करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव
11. हाल ही में भारत आर कौन सा देश गंगा जल संधि को 16. नवीनीकृत करेंगे?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
Ans-(C) बांग्लादेश
गंगा जल संधि
सहभागी भारत और बांग्लादेश
1996 की गंगा जल बंटवारा संधि भारत और बांग्लादेश के बीच पश्चिम बंगाल में फरक्का बैराज पर गंगा नदी के पानी को 30 वर्षों के लिए साझा करने का एक समझौता है।
यह संधि 2026 में समाप्त हो रही है और आपसी सहमति से इसे नवीनीकृत किया जा सकता है।
12. IAS सुजाता सौनिक किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव (CS) नियुक्त की गई है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
Ans-(D) महाराष्ट्र
13. "UNESCO विश्व धरोहर समिति" के 46वें सत्र की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(A) फ्रांस
(B) भारत
(C) जापान
(D) अमेरिका
Ans-(B) भारत
UNESCO के विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र की बैठक का मेजबान देश भारत होगा।
भारत पहली बार 21 जुलाई से 31 जुलाई तक यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र की मेजबानी करेगा।
14. रिम ऑफ द पैसिफिक अभ्यास 2024 में भारत के किस स्टील्थ फ्रिगेट INS ने भाग लिया?
(A) INS शिवालिक
(B) INS नीलगिरी
(C) INS उदयगिरी
(D) INS हिमगिरी
Ans-(A) INS शिवालिक
रिम पैसिफिक अभ्यास
रिम ऑफ द पैसिफिक (RIMPAC) एक द्विवार्षिक अभ्यास है जिसे सहयोगात्मक संबंधों को बढ़ावा देने और बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
इस अभ्यास में भारत की ओर से INS शिवालिक भाग ले रहा है।
15. हाल ही में मसूद पेजेशकियन ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?
(A) कोरिया
(B) उज्बेकिस्तान
(C) ईरान
(D) इजरायल
Ans-(C) ईरान
16. हाल ही में किस कंपनी ने दुनिया का पहला "CNG बाइक" लॉन्च किया है?
(A) हीरो
(B) बजाज
(C) होंडा
(D) टीवीएस
Ans-(B) बजाज
17. हाल ही में किन्हें भारत का नया "उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार" नियुक्त किया गया है?
(A) तपन डेका
(B) टी. वी. रविचंद्रन
(C) रवींद्र कुमार त्यागी
(D) रवि अग्रवाल
Ans-(B) टी. वी. रविचंद्रन
18. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मैत्री' भारत और किस देश के मध्य आयोजित किया जाता है?
(A) फ्रांस
(B) मंगोलिया
(C) थाईलैंड
(D) मलेशिया
Ans-(C) थाईलैंड
हमारे सोसल मिडिया ग्रुप से जुड़ें
1. Whatsapp - JOIN
2. Telegram - JOIN
19. हाल ही में मशहूर गायिका "आशा भोंसले" ने किस नाम से अपनी बायोग्राफी लॉन्च किया है?
(A) स्वरप्रतापी आशा
(B) स्वरस्वामिनी आशा
(C) स्वरसम्राज्ञी आशा
(D) स्वरकोकिला आशा
Ans-(B) स्वरस्वामिनी आशा
20. हाल ही में किन भारतीय खिलाडियों ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) रवींद्र जडेजा
(D) उपुर्यक्त सभी
Ans-(D) उपुर्यक्त सभी
वेस्टइंडीज में हुए T-20 विश्व कप 2024 को जीतने के तुरंत बाद तीनों खिलाडियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने T-20 क्रिकेट की सन्यास लेने की घोषणा की।
21. हाल ही में कौन ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं?
(A) जॉन स्विनी
(B) लिसा नंदी
(C) किएर स्टार्मर
(D) ऋषि सुनक
Ans-(C) किएर स्टार्मर
लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं।
22. हाल ही में "डिक शूफ" किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
(A) स्वीडन
(B) फिनलैंड
(C) नीदरलैंड
(D) ब्रिटेन
Ans-(C) नीदरलैंड
हाल ही में "डिक शूफ" नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं।
यह भी पढ़ें
Post a Comment