Bhart Ka Itihas Quiz भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी
1. जिस काल का कोई लिखित विस्तार नहीं हो, उसे कहा जाता है
(a) प्रागैतिहासिक काल
(b) आद्य ऐतिहासिक काल
(c) प्राचीन काल
(d) ऐतिहासिक काल
उत्तर :- (a) प्रागैतिहासिक काल
2. आदिमानव कल में सर्वप्रथम किस जानवर को पालतू बनाया ?
(a) बैल
(b) कुत्ता
(c) गाय
(d) हाथी
उत्तर :- (b) कुत्ता
3. आधुनिक होमोसेपियन्स मानव का विकाश किस काल में हुआ ?
(a) निम्न पुरापाषण
(b) मध्य पुरापाषाण
(c) उच्च पुरापाषाण
(d) ताम्रपाषाण
उत्तर :- (c) उच्च पुरापाषाण
4. किस काल में मानव ने आग का उपयोग करना प्रारम्भ किया ?
(a) मध्यपाषाण काल
(b) नवपाषाण काल
(c) ताम्रपाषाण काल
(d) कांस्य काल
उत्तर :- (b) नवपाषाण काल
5. मनुष्य ने सबसे पहले किस धातु का उपयोग किया?
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) ताँबा
(d) पीतल
उत्तर :- (c) ताँबा
6. मनुष्य के द्वारा सबसे पहले कौनसी फसल उपयोग में लाई गई थी
(a) चावल
(b) जौ
(c) गेहूँ
(d) ये सभी
उत्तर :- (c) गेहूँ
7. मानव खाद्य पदार्थों का उत्पादक एवं उपभोक्ता किस कल में बना ?
(a) मध्यपाषाण काल
(b) ताम्रपाषाण काल
(c) नवपाषाण काल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (c) नवपाषाण काल
8. हड़प्पाई स्थलों में कांस्य नर्तकी की मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई है ?
(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) चन्हूदड़ो
(d) मोहनजोदड़ो
उत्तर :- (d ) मोहनजोदड़ो
9. प्रसिद्ध पशुपति की मुहर किस स्थान से मिली है?
(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) मोहनजोदड़ो
(d) रंगपुर
उत्तर :- (c) मोहनजोदड़ो
10. सिन्धु सभ्यता में विशाल स्नानागार किस स्थान से प्राप्त हुआ है?
(a) हड़प्पा
(c) राखीगढ़ी
(b) मोहनजोदड़ो
(d) सुत्कोगेन्डोर
उत्तर :- (b) मोहनजोदड़ो
11. भारत में मूर्ति पूजा का प्रारम्भ किस सभ्यता माना जाता है?
(a) सिन्धु सभ्यता से
(b) वैदिक काल से
(c) मौर्य काल से
(d) गुप्त काल से
उत्तर :- (a) सिन्धु सभ्यता से
12. ऋग्वैदिक आर्य किसकी पूजा करते थे ?
(a) प्रकृति की
(b) गाय की
(c) वृक्ष की
(d) माता की
उत्तर :- (a) प्रकृति की
13. आर्य भारत में सबसे पहले किस स्थान में बसे ?
(a) सप्त सैन्धव प्रदेश
(b) गांगेय घाटी
(c) गण्डक के तट पर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (a) सप्त सैन्धव प्रदेश
14. आर्यों का मूल निवास स्थान था
(a) आर्कटिक क्षेत्र
(b) एशिया माइनर
(c) दक्षिण रूस
(d) सप्त सैन्धव प्रदेश
उत्तर :- (b) एशिया माइनर
15. प्रसिद्ध गायत्री मन्त्र किस वेद में है?
(a) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(b) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
उत्तर :- (a) ऋग्वेद
16. 'सत्यमेव जयते' उक्ति कहाँ से ली गई है?
(a) छान्दोग्य उपनिषद्
(b) मुण्डकोपनिषद
(c) मनुस्मृति
(d) ऋग्वेद
उत्तर :- (b) मुण्डकोपनिषद
17. इनमें से सबसे प्राचीनतम वेद कौन-सा है
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
उत्तर :- (a) ऋग्वेद
18. उत्तर वैदिक काल में इन्द्रदेव का स्थान किस देवता को मिला?
(a) वरुण
(b) प्रजापति
(c) विष्णु
(d) महेश
उत्तर :- (b) प्रजापति
19. गद्य एवं पद्य दोनों में किस वेद की रचना की गई है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
उत्तर :- (b) यजुर्वेद
20. पाटलिपुत्र नगर का संस्थापक था
(a) बिम्बिसार
(c) उदयिन
(b) अजातशत्रु
(d) धननन्द
उत्तर :- (c) उदयिन
21. सिकन्दर के कल में समय मगध पर किसका शासन था?
(a) महापद्मनन्द
(b) धननन्द
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) पोरस
उत्तर :- (a) महापद्मनन्द
22. कालाशोक की राजधानी थी
(a) वैशाली
(b) राजगृह
(c) पाटलिपुत्र
(d) अवन्ति
उत्तर :- (c) पाटलिपुत्र
23. निम्न में से किसे 'सर्वक्षत्रान्तक' अर्थात् क्षत्रियों का नाश करने वाला' कहा गया है?
(a) महापद्मनन्द
(b) खारवेल
(c) शशांक
(d) सिकंदर
उत्तर :- (a) महापद्मनन्द
24. सिकन्दर कहाँ का शासक था?
(a) मकदूनिया
(b) ईरान
(c) सिकन्दर
(b) बेबीलोन
उत्तर :- (a) मकदूनिया
25. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे
(a) पार्श्वनाथ
(b) सिद्धार्थ
(c) महावीर
(d) भद्रबाहु
उत्तर :- (c) महावीर
26. महावीर ने जैन धर्म में पूर्व से प्रतिपादित चार महाव्रतों में कौन-सा पाँचवाँ व्रत जोड़ा?
(a) अपरिग्रह
(b) ब्रह्मचर्य
(c) अस्तेय
(d) अहिंसा
उत्तर :- (b) ब्रह्मचर्य
27. जैन धर्म में त्रिरत्न है
(a) सम्यक् श्रद्धा
(b) सम्यक् ज्ञान
(c) सम्यक् आचरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
28. महावीर ने किस भाषा में उपदेश दिया?
(a) प्राकृत
(b) हिन्दी
(b) संस्कृत
(b) द्रविड़
उत्तर :-(a) प्राकृत
29. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) राजगीर
(d) पावापुरी
उत्तर :- (a) वैशाली
30. प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई थी ?
(A) वल्लभी
(B) राजगीर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पावापुरी
उत्तर :-(C) पाटलिपुत्र
31. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया?
(a) पाटलिपुत्र
(b) श्रवस्ती
(c) सारनाथ
(d) बोधगया
उत्तर :-(c) सारनाथ
32. बौद्ध धर्म के त्रिरत्न हैं
(a) बुद्ध
(b) संघ
(c) धम्म
(d) ये सभी
उत्तर :-(d) ये सभी
33. महात्मा बुद्ध द्वारा दिए गए प्रथम उपदेश को कहा जाता है
(a) महापरिनिर्वाण
(b) महाभिनिष्क्रमण
(C) धर्मचक्रप्रवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :-(C) धर्मचक्रप्रवर्तन
34. बुद्ध के सर्वप्रिय शिष्य थे
(a) उपालि
(b) आनन्द
(c) सर्वकामी
(d) वसुमित्र
उत्तर :-(b) आनन्द
इसे भी पढ़ें
Post a Comment