अगर आप Computer के बारे में जानतें है या Computer चलते है या Computer सिख रहे है, तो आपको Computer keybord के बारे में जानते होंगें यदि आपको Keybord के बारे में नहीं पता तो कोई दिक्कत नहीं मैं आपको बताऊंगा की Computer Keyboard Kya hai है सरल हिंदी भाषा में बताने की पूरी कोशिस करूँगा जिससे आप सभी को समझने में आसानी होगी |
तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते और जानने की कोशिस करतें है की कीबोर्ड किसे कहते है ?
कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है - what is keyboard in Hindi
कीबोर्ड कंप्यूटर का Input Device है। जिसका उपयोग कर हम कम्प्यूटर के साथ जुड़ सकते है, कम्प्यूटर को कमांड दे सकते है । कीबोर्ड को देखें तो उसमे A-Z तक अल्फाबेट लिखा रहता है और 0-1 से लेकर 9 तक Numeric keys रहता है। इन्ही बटन के मदद से आप कंप्यूटर को कमांड दे सकते है। प्रत्येक keys का अलग-अलग महत्व होता है।
कीबोर्ड की सहायता से हम कम्प्यूटर के साथ जुड़कर कंप्यूटर में टेक्स्ट टाईप कर सकते है, प्रोग्राम लिख सकते है, किसी भी डाटा की एंट्री कर सकते है, कीबोर्ड की सहायता से किसी भी शब्द, अक्षर और वाक्य को टाईप किया जा सकता है। किसी भी प्रकार के नम्बर वाली डाटा या किसिस भी प्रकार के Sambal को लिख सकते है।
keyboard image
जिसे CPU टाईप किए हुए डाटा को मशीन languege में बदल देते है जिसे सीपीयू CPU को समझने में आसानी होता है की इनपुट डिवाइस से किस प्रकार की डाटा टाईप की जा रही है कुल मिलाकर कहा जाए तो कीबोर्ड कंप्यूटर से बात करे का एक माध्यम है।
कीबोर्ड के प्रकार - Type of keyboard in Hindi
कीबोर्ड कई प्रकार के होते है, इस प्रकार है-
QWERTY
ये कीबोर्ड का सबसे सरल प्रकार का कीबोर्ड है। कीबोर्ड के पहले पंक्ति के छः अक्षर के नाम से लिया गया है। इस प्रकार के कीबोर्ड को सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।
AZERTY
यह कीबोर्ड का दूसरा प्रकार है जिसे फ्रांस और बेल्जियम में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।
DVORAK
यह QWERTY की तुलना में अधिक सरल है इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है । यह एक वैकल्पिक लेआउट है। कुंजियों को उपयोग होने के क्रम के आधार पर व्यवस्थित किया गया है।
keyboard keys
आगर आप एक कि-बोर्ड को देखेंगें तो उसमे बहुत सरे बटन दिखाई देता है| Alphabet, Number, symbols बने होते है सभी बटन का अलग-अलग कम होता है| इसके साथ ही कीबोर्ड में Function Key भी होती हैं |
Type of Keys
कीबोर्ड में अलग-अलग प्रकार के बटन के समूह होते है| चलिए जानने का प्रयास करते है की कौन-कौन समूह है
Numeric Keys
कीबोर्ड में राईट साइड में 0 से लेकर 9 तक नंबर लिखा होता है जिसे Numeric keys कहते है | इस की का उपयोग कंप्यूटर में किसे भी नंबर को लिखने के लिए किया जाता है|
Function Keys
ये Keyboard में सबसे ऊपर की और होता है | Function Key F1 से लेकर F12 तक के होते है | इस बटन का उपयोग किसी विशेष कार्य को करने में किया जाता है| इस बटन का उपयोग अलग-अलग सोफ्टवेर में अलग-अलग होता है|
Typing Keys
Control Keys
Control Keys Ctrl, Alt, Windows,PrtScr, और Pause Keys Function key में आते हैं |
इस बटन समूह में तीर वाले बटन आते है किसका उपयोग ऊपर निचे दायें बाएं जाने के लिए किया जाता है|
आशा करता हूँ इस लेख में आप keyboard के बारे में जान गये होंगें |
धन्यवाद !
इसे भी पढ़ें

Post a Comment