General Knowledge Gk Questions सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

General Knowledge Gk Questions सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Gk Question In Hindi General Knowledge Gk Question With Answes

General Knowledge Gk Questions सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 


General Knowledge Gk Questions सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

  1. भारत का राष्ट्रीय चिह्न किस जगह से लिया  गया है?

(a) सारनाथ में  स्थित अशोक के सिंह के  स्तम्भ से

(b) दिल्ली स्थित अशोक स्तम्भ से

(c) इलाहाबाद स्थित अशोक स्तम्भ से

(d) पटना स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य के महल से

Ans. (a) सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ से


2. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में तीलियों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 18

(b) 22

(c) 23

(d) 24

Ans. (d) 24


 3. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई, चौड़ाई का अनुपात है

(a) 2:3

(b) 3:2

(c) 3:4

(d) 4:3

Ans. (b) 3:2


4. राष्ट्रीय गान के लिए निर्धारित समय सीमा है

(a) 48 सेकण्ड

(b) 50 सेकण्ड

(c) 52 सेकण्ड

(d) 54 सेकण्ड

Ans. (c) 52 सेकण्ड


5. राष्ट्रीय गान के रचयिता हैं

(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(b) रविन्द्रनाथ टैगोर

(c) श्याम लाल गुप्त पार्षद

(d) रामधारी सिंह 'दिनकर'

Ans. (b) रविन्द्रनाथ टैगोर


6. राष्ट्रीय गीत बंकिम चन्द्र चटर्जी के किस उपन्यास से लिया गया है?

(a) गण देवता

(b) आनन्द मठ

(c) श्री कान्त

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (b) रविन्द्रनाथ टैगोर


7. 'वन्दे मातरम्' को राष्ट्रीय गीत के रूप में किस तिथि को स्वीकार किया गया ?

(a) 15 अगस्त, 1947 ई०

(b) 26 नवम्बर, 1949 ई०

(c) 26 जनवरी, 1950 ई०

(d) 2 अक्टूबर, 1950 ई०

Ans. (c) 26 जनवरी, 1950 ई०


8. राष्ट्रीय पंचाग के रूप में शक सम्वत् को किस तिथि से अपनाया गया ?

(a) 22 मार्च, 1950 ई०

(b) 26 जनवरी, 1952 ई०

(c) 22 मार्च, 1957 ई०

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (c) 22 मार्च, 1957 ई०


9. निम्न में से कौन युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) राष्ट्रीय खेल - हॉकी

(b) राष्ट्रीय पक्षी-मोर

(c) राष्ट्रीय पशु-शेर

(d) राष्ट्रीय वृक्ष-अशोक

Ans. (d) राष्ट्रीय वृक्ष-अशोक


10. 'राष्ट्रीय युवा दिवस' किस तिथि को मनाया जाता है?

(a) 5 जनवरी

(b) 12 जनवरी

(c) 26 जनवरी

(d) 22 मार्च

Ans. (b) 12 जनवरी


11. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है

(a) 8 मार्च

(b) 11 मार्च

(c) 5 जून

(d) 10 दिसम्बर

Ans. (a) 8 मार्च


12. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस है

(a) 14 जनवरी

(b) 28 फरवरी

(c) 11 मई

(d) 13 मई

Ans. (c) 11 मई


13. विश्व श्रमिक दिवस है

(b) 1 अप्रैल

(a) 31 मार्च

(c) 12 अप्रैल

(d) 1 मई

Ans. (d) 1 मई


14. 'विश्व जनसंख्या मनाया जाता है ? दिवस' किस तिथि को

(a) 5 जून

(b) 27 जून

(c) 11 जुलाई

(d) 29 अगस्त

Ans. (c) 11 जुलाई


15. राष्ट्रीय खेल दिवस है

(a) 28 फरवरी

(b) 27 मार्च

(c) 26 जुलाई

(d) 29 अगस्त

Ans. (d) 29 अगस्त


16. 'विश्व पर्यावरण दिवस' है

(a) 5 जून

(b) 11 जुलाई

(c) 5 सितम्बर

(d) 12 अक्टूबर

Ans. (a) 5 जून


17. 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' कब मनाया जाता है?

(a) 28 जनवरी

(b) 28 फरवरी

(c) 28 मार्च

(d) 28 अप्रैल

Ans. (b) 28 फरवरी


18. शिक्षक दिवस मनाया जाता है

(a) 5 सितम्बर

(b) 2 अक्टूबर

(c) 12 नवम्बर

(d) 26 दिसम्बर

Ans. (a) 5 सितम्बर


19. विश्व मानवाधिकार दिवस है

(a) 1 दिसम्बर

(b) 5 दिसम्बर

(c) 9 दिसम्बर

(d) 10 दिसम्बर

Ans. (d) 10 दिसम्ब


20. 'गीत गोविन्द' के रचयिता हैं

(a) जयदेव

(b) भर्तृहरि

(c) विशाखदत्त

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) जयदेव


21. निम्न में 'जयशंकर प्रसाद' की रचना है

(a) आँसू

(b) लहर

(c) कामायनी

(d) ये सभी

Ans. (d) ये सभी


22. 'कुली' के लेखक हैं

(a) नीरद चन्द्र चौधरी

(b) मुल्कराज आनन्द

(c) आर० के० नारायण

(d) खुशवन्त सिंह

Ans. (b) मुल्कराज आनन्द


23. 'ब्रोकेन विंग' की लेखिका हैं

(a) सरोजिनी नायडु

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) कोकिला बेन

(d) मेनका गाँधी

Ans. (a) सरोजिनी नायडु


24. 'मीन केम्फ' किसकी आत्मकथा है?

(a) बिस्मार्क

(b) नेपोलियन

(c) हिटलर

(d) कार्ल मार्क्स

Ans. (c) हिटलर


25. 'पैराडाइज लॉस्ट' के रचयिता हैं

(a) शेक्सपीयर

(b) चार्ल्स डिकिन्स

(c) होमर

(d) जॉन मिल्टन

Ans. (d) जॉन मिल्टन


26. 'विंग्स ऑफ फायर' किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक की आत्मकथा है

(a) जगदीश चन्द्र बोस

(b) होमी जहाँगीर भाभा

(c) मेघनाद साहा

(d) ए०पी० जे० अब्दुल कलाम

Ans. (d) ए०पी० जे० अब्दुल कलाम


27. प्रसिद्ध चमत्कारी उपन्यास 'चन्द्रकान्ता' के लेखक कौन  हैं

(a) देवकी नन्दन खत्री

(b) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय

(c) अलबरूनी

(d) रविन्द्र नाथ टैगोर 

Ans. (a) देवकी नन्दन खत्री


28. विवादास्पद किताब 'सेटेनिक वर्सेज' के लेखक हैं

(a) सलमान रश्दी

(b) विक्रम सेठ

(c) वी०एस० नायपॉल

(d) बी० नोबाकोव

Ans. (a) सलमान रश्दी


29. निम्न में कौन-सा युग्म सत्य है?

(a) राजेन्द्र प्रसाद - इण्डिया डिवाइडेड

(b) लाल लाजपत राय - अनहैप्पी इण्डिया

(c) तस्लीमा नसरीन - लज्जा

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d) उपरोक्त सभी


30. ईस्ट तिमोर की राजधानी है

(a) डिली

(b) सेशल्स

(c) विण्ड हॉक

(d) हून

Ans. (a) डिली


इसे भी पढ़ें 

      .   


Post a Comment