world world history

Modern History आधुनिक विश्व का इतिहास प्रश्नोत्तरी फ्रांस की क्रान्ति कब हुई ? फ्रांस की राज्य क्रान्ति किसके शासनकाल में हुई ?


Modern History  आधुनिक विश्व का इतिहास प्रश्नोत्तरी

Modern History



1. फ्रांस की क्रान्ति कब हुई ?

(a) 1779 ई०

(b) 1776 ई०

(c) 1791 ई०

(d) 1789 ई०

उत्तर :- (d) 1789 ई०


2. फ्रांस की राज्य क्रान्ति किसके शासनकाल में हुई ?

(a) लुई 14वें

(b) लुई 16वें

(c) लुई 15वें

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (b) लुई 16वें


3. वर्साय के शीशमहल का निर्माण किसने करवाया ?

(a) लुई 15वें

(b) लुई 16वें

(c) लुई 14वें

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (c) लुई 14वें


4. शक्ति पृथक्करण सिद्धान्त किसने दिया ?

(a) वाल्टेयर

(b) रूसो

(c) नेपोलियन बोनापार्ट

(d) माण्टेस्क्यू

उत्तर :- (d) माण्टेस्क्यू


5. 'सामाजिक संविदा' (Social Contract) नामक पुस्तक किसने लिखी?

(a) रूसो

(b) माण्टेस्क्यू

(c) वाल्टेयर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) रूसो


6. 'वाटरलू युद्ध' कब हुआ?

(a) 1815 ई०

(b) 1821 ई०

(c) 1813 ई०

(d) 1819 ई०

उत्तर :- (a) 1815 ई०


7. फ्रांस में 'जुलाई क्रान्ति' कब हुई ?

(a) 1815 ई०

(b) 1830 ई०

(c) 1848 ई०

(d) 1813 ई०

उत्तर :- (a) 1815 ई०


8. इंग्लैण्ड में गृह-युद्ध किसके शासनकाल में प्रारम्भ हुआ ?

(a) चार्ल्स प्रथम

(b) जेम्स द्वितीय

(c) हेनरी प्रथम

(d) राजा जॉन

उत्तर :- (a) चार्ल्स प्रथम


9. 'गौरवपूर्ण क्रान्ति' (रक्तहीन क्रान्ति) कहाँ हुई ?

(a) अमेरिका

(b) इटली

(c) फ्रांस

(d) इंग्लैण्ड

उत्तर :- (d) इंग्लैण्ड


10. इंग्लैण्ड की 'गौरवपूर्ण क्रान्ति' किसके शासनकाल में हुई?

(a) जेम्स प्रथम

(b) जेम्स द्वितीय

(c) चार्ल्स प्रथम

(d) चार्ल्स द्वितीय

उत्तर :- (b) जेम्स द्वितीय


11. इंग्लैण्ड की संसद ने 'बिल ऑफ राइट्स' (Bill of Rights) कब पारित किया?

(a) 1688 ई०

(b) 1689 ई०

(c) 1690 ई०

(d) 1692 ई०

उत्तर :- (b) 1689 ई०


 12. 'रक्त और लोहे' की नीति, निम्न में से किससे सम्बन्धित है?

(a) नेपोलियन

(b) हिटलर

(c) बिस्मार्क

(d) गैरीबाल्डी

उत्तर :- (c) बिस्मार्क


13. 'यंग इटली' बनाया? नामक संगठन किसने

(a) मेजिनी

(c) गिबर्टी

(b) गैरीबाल्डी

(d) कैवूर

उत्तर :- (a) मेजिनी


14. 'लाल कुर्ती' नामक सेना का गठन किसने किया?

(a) मेजिनी

(c) कैवूर

(b) गैरीबाल्डी

(d) विक्टर इमैनुएल

उत्तर :- (b) गैरीबाल्डी


15. 'इटली की तलवार' किसे कहा गया है?

(a) गैरीबाल्डी

(b) मेजिनी

(c) कैवूर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) गैरीबाल्डी


16. प्रथम विश्वयुद्ध की शुरूआत कब हुई ?

(a) 1915 ई०

(b) 1912 ई०

(c) 1914 ई०

(d) 1918 ई०

उत्तर :- (c) 1914 ई०


17. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद वर्साय की सन्धि कब हुई ?

(a) 1918 ई०

(c) 1917 ई०

(b) 1919 ई०

(d) 1921 ई०

उत्तर :- (b) 1919 ई०


18. रूसी साम्राज्य को किसने कहा था? 'राष्ट्रों का कारागार'

(a) लेनिन

(c) मार्क्स

(b) ट्राटस्की

(d) प्लेखानोव

उत्तर :- (a) लेनिन


19. रूसी क्रान्ति कब हुई ?

(a) 1917 ई०

(b) 1919 ई०

(c) 1916 ई०

(d) 1918 ई०

उत्तर :- (a) 1917 ई०


20. निम्न में से किस क्रान्ति को 'अक्टूबर की क्रान्ति' कहा जाता है?

(a) फ्रांस की क्रान्ति

(b) रूसी क्रान्ति

(c) इंग्लैण्ड की क्रान्ति

(d) अमेरिकी क्रान्ति

उत्तर :- (b) रूसी क्रान्ति


21. रूसी क्रान्ति के दौरान 'चेका' का गठन किसने किया ?

(a) लेनिन

(b) ट्राटस्की

(c) प्लेखानोव

(d) केरेन्सकी

उत्तर :- (a) लेनिन


22. निम्न में से किसने रूस में 'लाल सेना' का गठन किया था?

(a) ट्राटस्की

(b) केरेन्सकी

(c) लेनिन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) ट्राटस्की


23. द्वितीय विश्वयुद्ध का आरम्भ कब हुआ ?

(a) 1939 ई०

(b) 1938 ई०

(c) 1940 ई०

(d) 1942 ई०

उत्तर :- (a) 1939 ई०


24. द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति कब हुई ?

(a) 1944 ई०

(b) 1943 ई०

(c) 1946 ई०

(d) 1945 ई०

उत्तर :- (d) 1945 ई०


25. जापान ने अमेरिका के पर्ल हार्बर (नौसैनिक अड्डा) पर कब आक्रमण किया?

(a) 1941 ई०

(b) 1940 ई०

(c) 1939 ई०

(d) 1945 ई०

उत्तर :- (a) 1941 ई०


26. संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा एवं नागासाकी नगर पर परमाणु बम कब गिराए?

(a) 1942 ई०

(b) 1943 ई०

(c) 1945 ई०

(d) 1940 ई०

उत्तर :- (c) 1945 ई०


इसे भी पढ़ें 




    Post a Comment