Gk Current Affairs रास्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

Gk Current Affairs रास्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स Current affairs in hindi Current affairs quiz

Gk Current Affairs रास्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स 

Gk Current Affairs


01. हाल ही में भारत और किस देश ने शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

(A) मालदीव

(C) ईरान

(B) पाकिस्तान

(D) ईराक

Ans-(C) ईरान

 भारत ने ईरान के साथ मिलकर चाबहार बंदरगाह के मैनेजमेंट के लिए 10 साल के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।

यह अनुबंध इंडिया पोर्ट ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के बंदरगाह और समुद्री संगठन के बीच यह एग्रीमेंट किया गया है।

चाबहार बंदरगाह ओमान की खाई में स्थित दक्षिण-पूर्वी ईरान में  है। यह ईरानी ऐसी बंदरगाह है जो  समुद्र तक सीधी पहुँच है। 

चाबहार बंदरगाह  दो भिन्न-भिन्न बंदरगाह से मिलकर बना हैं जिसे 'शाहिद कलंतरी' और 'शाहिद बेहेश्ती' के नाम से   जाना जाता है।


02. हाल ही में अरब सागर में शार्क और किरणों से संबंधित अनुसंधान के लिए भारत के साथ और किस देश ने अपस में समझौता किया है?

(A) यमन

(C) ओमान

(B) सऊदी अरब

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans-(C) ओमान

भारत और ओमान अरब सागर में शार्क और किरणों के अध्ययन और संरक्षण के लिए एकजुट हुए हैं। इसका उद्देश्य क्षेत्र में समझ को बढ़ाना और संरक्षण प्रयासों को बढावा देना है।


03. हाल ही में किन्हें इफको (IFFCO) के अध्यक्ष के रूप मेंचुना गया है? 

(A) दिलीप संघाणी

(B) हितेश सेठिया

(C) आलोक शुक्ला

(D) बलवी सिंह

Ans-(A) दिलीप संघाणी

दिलीप संघाणी को इफको का नया अध्यक्ष तथा बलवी सिंह को नया उपाध्यक्ष चुना गया है।

इफको (IFFCO Cooperative) की स्थापना 3 नवंबर 1967 को बहु इकाई सहकारी समिति के रूप में की गई थी।

Indian Farmers Fertiliser


04. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 09 मई

(B) 11 मई

(C) 10 मई

(D) 12 मई

Ans-(B) 11 मई

ऑपरेशन शक्ति 11 मई 1998

भारत ने पोखरण में ही 11 मई और 13 मई 1998 को पांच परमाणु परीक्षण किये थे।  इससे पहले 10 मई की रात को योजना को अंतिम रूप देते हुए इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन शक्ति' नाम दिया गया।

11 मई को हुए परमाणु परीक्षण में 15 किलोटन का विखंडन (Fission) उपकरण और 0.2 किलोटन का सहायक उपकरण शामिल था।


05. हाल ही में किस देश ने 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) जापान

(D) बांग्लादेश

Ans-(C) जापान

सुल्तान अजलान शाह हॉकी ट्रॉफी 2024 आयोजन - मलेशिया

 विजेता - जापान

 उपविजेता - पाकिस्तान


06. हाल ही में दोहा डायमंड लीग के प्रथम चरण में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है?

(A) रजत

(B) कांस्य

(C) स्वर्ण

(D) ताम्र

Ans-(A) रजत

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2024 के पहले चरण में 88.36 मीटर भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया है और रजत पदक जीता है। चेक गणराज्य के वेल्डेक इस चरण में पहले स्थान पर रहे।


07. 25वें लॉरियस अवॉर्ड्स में किन्हें स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया है? 

(A) सिमोना बाइल्स

(B) डिएडे डि ग्रूट

(C) राफेल नडाल

(D) नोवाक जोकोविक

Ans-(D) नोवाक जोकोविक

• स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर नोवाक जोकोविक (सर्बिया)

• स्पोर्ट्सवूमेन ऑफ द ईयर एताना बोनमती (स्पेन)


08. ICC T-20 पुरूष विश्व कप-2024 के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?

(A) माइकल फेल्प्स

(B) महेन्द्र सिंह धोनी

(C) उसैन बोल्ट

(D) कायरन पोलार्ड

Ans-(C) उसैन बोल्ट

ICC T20 विश्व कप 2024

आयोजक - वेस्टइंडीज और USA

तिथि 1 जून से 29 जून 2024

ब्रांड अम्बेसडर - उसैन बोल्ट


09. वर्ष 2023 में भारत विश्व के किस क्रम का सौर ऊर्जा उत्पादक बन गया है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

Ans-(C) तीसरा

सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर आ गया है।

शीर्ष देश सौर ऊर्जा उत्पादक:-

(1) चीन

(2) अमेरिका

(3) भारत

वर्ष-2023 में हुए वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन का 5.5% उत्पादन भारत ने किया।


10. हाल ही में किस देश के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक बार चढ़ने के विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

(A) रूस

(B) सिंगापुर

(C) नेपाल

(D) भूटान

Ans-(C) नेपाल

नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके यह विश्व रिकॉर्ड बनाया है।


11. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 10 मई

(B) 12 मई

(C) 13 मई

(D) 14 मई

Ans-(B) 12 मई


12. वैश्विक QS विश्वविद्यालय रैंकिंग में देश का शीर्ष विश्वविद्यालय किसे चुना गया है? 

(A) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

(B) बनारस हिंदू विश्वविालय, उत्तरप्रदेश

(C) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश

(D) दिल्ली यूनीवर्सिटी

Ans-(A) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

 वैश्विक क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग

• देश का शीर्ष विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी दिल्ली जवाहर लाल नेहरू


13. हाल ही में मिखाइल मिशुस्तिन किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने हैं?

(A) मलेशिया

(B) सिंगापुर 

(C) रूस

(D) स्वीडन

Ans-(C) रूस

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल मिशुस्तिन को पुनः देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।


14. हाल ही में व्लादिमीर पुतिन कौन से बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए हैं?

(A) तीसरा

(B) चौथा

(C) पांचवा

(D) छठवां

Ans-(C) पांचवा

व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए हैं।


15. कौन सा देश डेटा बेस्ड जनगणना कराने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा?

(A) भारत

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) न्यूजीलैंड

(D) जापान

Ans-(C) न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड में 2028 में होने वाली जनगणना के लिए सरकार ने डोर-टू-डोर कैंपेन चलाने की बजाए प्रशासनिक डेटा इस्तेमाल करने का तरीका अपनाया है। ऐसा करने वाला न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश होगा।


16. हाल ही में किन्हें ब्रिटेन का पॉइंट आफ लाइट सम्मान दिया गया है?

(A) हिमांशु जैन

(C) आदित्य धर

(B) गणेश कर

(D) ऋषि सुनक

Ans-(A) हिमांशु जैन


17. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में 100 बिलियन डॉलर रेमिटेंस प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) सिंगापुर

Ans-(A) भारत

विश्व प्रवासन रिपोर्ट 2024 जारीकर्ता - अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM)

वर्ष 2022 में शीर्ष रेमिटेंस प्राप्तकर्ता देश :-

(1) भारत

(2) मैक्सिको

(3) चीन


18. हाल ही में लॉन्च किए गए भारत के सबसे बड़े बहुभाषी और किफायती स्वदेशी जेनरेटिव कृत्रिम बुद्धिमता (Gen AI) मंच का नाम क्या है?

(A) कृष्णा

(B) राम

(C) हनुमान

(D) विष्णु

Ans-(C) हनुमान

भारत का सबसे बड़ा बहुभाषी और किफायती स्वदेशी जेनरेटिव कृत्रिम बुद्धिमत्ता (GenAI) मंच 'हनुमान (Hanooman)' लॉन्च हो चुका है।

Hanooman अभी 12 भारतीय भाषाओं सहित 98 वैश्विक भाषाओं में उपलब्ध है।


19. हाल ही में कौन सा देश UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ है?

(A) न्यूजीलैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) फिलिस्तीन

(D) क्योटो

Ans-(C) फिलिस्तीन

फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बनाने के लिए 10 मई 2024 को वोटिंग हुई। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत समेत कुल 143 सदस्यों ने फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्य बनाए जाने के लिए समर्थन में वोट किया वहीं 9 वोट इसके विरोध में पड़े। अभी फिलिस्तीन सदस्य नहीं बना है, सिर्फ इसके लिए क्वालीफाई कर पाया है।


इसे भी पढ़ें 

      .   

Post a Comment