Current Affairs November 2024, Current Affairs 2024 करेंट अफेयर्स नवम्बर 2024 Current Affairs In Hindi रास्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
01. पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को कितने लाख रूपए तक सस्ता कर्ज मिलेगा (जिनकी सालाना पारिवारिक आय 8 लाख रुपए तक है)?
(A) 2.5 लाख तक
(B) 4 लाख तक
(C) 7 लाख तक
(D) 10 लाख तक
उत्तर-(D) 10 लाख तक
02. हाल ही में किस देश के द्वारा लकड़ी से बना दुनिया का पहला उपग्रह "लिग्नोसेट" अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) जापान
(C) रूस
(D) चीन
उत्तर - (B) जापान
03. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के किस क्रम के राष्ट्रपति चुने गए है?
(A) 45वें
(B) 46वें
(C) 47वें
(D) 48वें
उत्तर - (C) 47वें
रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें क्रम के राष्ट्रपति चुने गए हैं।
हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए -
WHATSAPP - JOIN NOW
TELEGRAM - JOIN NOW
04.हाल ही में जारी AI तत्परता सूचकांक 2023 में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?
(A) सिंगापुर
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान
उत्तर (A) सिंगापुर
05. हाल ही में वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट द्वारा जारी रूल ऑफ ला इंडेक्स 2024 में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?
(A) नॉर्वे
(B) डेनमार्क
(C) फिनलैंड
(D) जर्मनी
उत्तर - (B) डेनमार्क
रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 जारीकर्ता वर्ल्ड जस्टिस रिपोर्ट शीर्ष स्थान प्राप्तकर्ता देश-
(1) डेनमार्क
(2) नॉर्वे
(3) फिनलैंड
भारत का स्थान 79वां
06. हाल ही में भारत और किस देश के मध्य वज्रप्रहार अभ्यास" का 15वां संस्करण आयोजित किया गया?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैंड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
उत्तर - (D) अमेरिका
वज्रप्रहार संयुक्त सैन्य अभ्यास का 15वां संस्करण हाल ही में भारत व अमेरिका के मध्य आयोजित किया गया।
07. हाल ही में किस देश को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का अध्यक्ष चुना गया है?
(A) भारत
(B) फास
(C) नेपाल
(D) जापान
उत्तर - (A) भारत
ISA का अध्यक्ष देश भारत
भारत और फ्रांस को 2024 से 2026 तक दो साल के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष चुना गया है।
08. हाल ही में विश्व मुक्केबाजी महासंघ (WBF) का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है?
(A) रोजर स्टेलेनबर्ग
(B) राय जोन्स
(C) कोनोर मैकिन्टोश
(D) मंदीप जांगड़ा
उत्तर - (D) मंदीप जांगड़ा
हरियाणा के पेशेवर मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने ब्रिटिश मुक्केबाज कोनोर मैकिन्टोश को हराकर विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीत लिया ।
विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्य शिलाब माबला लेमैन नलेज में आयोजित किया गया था।
09. शाहपुर कंडी बांध परियोजना का निर्माण कहा किया गया है?
(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर - (C) पंजाब
10. पहले एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन
किया गया?
(A) काठमांडू
(B) कोलंबो
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर
उत्तर - (C) नई दिल्ली
11. वर्ष 2024 में रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया है?
(A) अनिल प्रधान
(B) शुभकर मिश्रा
(C) आलोक पाण्डे
(D) राजाराम त्रिपाठी
उत्तर - (A) अनिल प्रधान
रोहिणी नैय्यर पुरस्कार 2024 प्राप्तकर्ता अनिल प्रधान तीसरा रोहिणी नैयर पुरस्कार भुवनेश्वर स्थित यंग टिंकर फाउंडेशन के अनिल प्रधान को दिया गया है।
हर वर्ष यह पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के किसी ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने भारत में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो।
12. हाल ही में माइक वाल्ट्ज को किस देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) रूस
उत्तर - (B) अमेरिका
अमेरिका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपत्ति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेसमैन माइकल नाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और फ्लोरिडा के सीनेटर माकों रुवियों को विदेश मंत्री बनाने का फैसला किया है।
13. हाल ही में भारत और किस देश के मध्य "पांरिसर एयर डिफेंस सिस्टम के लिए समझौता हुआ है?
(A) जापान
(B) आस्ट्रेलिया
(C) रूस
(D) फ्रांस
उत्तर - (C) रूस
पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम पात्सिर एयर डिफेंस सिस्टम वर्सटाइल मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो आमी बेस और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को हवाई हमलों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसमे एयरक्राफ्ट, ड्रोन और सटीक निर्देशित युद्ध सामग्री शामिल है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए यह डील भारत डाइनेमिक्स लिमिटेड (HDI) ने रूस सरकार के नियंत्रण वाली हथियार एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट (ROE) के साथ की गई है।
14. हाल ही में किन्हें "सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीनमेंट पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है?
(A) फिलिप नॉयस
(B) माइकल डगलस
(C) कालीस सौरा
(D) डेविड
उत्तर - (A) फिलिप नॉयस
15. हाल ही में जारी विश्व बौद्धिक संपदा संकेतक रिपोर्ट-2024 में भारत किस स्थान पर रहा है?
(A) चौथे
(B) पांचवे
(C) छठवे
(D) सालवे
उत्तर - (C) छठवे
बौद्धिक संपदा में विश्व के शीर्ष देशों में भारत शामिल विश्य बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) की 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत पेटेंट, ट्रेडमार्क और औद्योगिक डिजाइन के लिए शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया है।
पेटेंट आवेदन (Patent Applications):- भारत ने 2023 में पेटेंट आवेदनों में 15.7% की वृद्धि दर्ज की, जो शीर्ष 20 वैश्विक IP अर्थव्यवरथाओं में सबसे तीव्र है।
औद्योगिक डिजाइन (Industrial Designs) :- औद्योगिक डिजाइनों में आवेदनों में 36.4% की वृद्धि हुई, जो रचनात्मक और चिनिर्माण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करता है।
16.बुकर पुरस्कार 2024 से किन्हें सम्मानित किया गया है?
(A) गीतांजली श्री
(B) डेविड हाफमैन
(C) जेनी एपेंनवेक
(D) सामंथा हायें
उत्तर - (D) सामंथा हायें
WHATSAPP - JOIN NOW
TELEGRAM - JOIN NOW
17. हाल ही में जारी ग्लोबल टीबी रिपोर्ट-2024 के अनुसार में टीबी के मामलों में कितने फीसद कमी दर्ज भारत की गई है?
(A) 13.5%
(B) 16.9%
(C) 17.7%
(D) 18.2%
उत्तर - (C) 17.7%
ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2024 जारीकर्ता विश्व स्वास्थ्य संगठन
तपेदिक (TB) उन्मूलन की दिशा में भारत की समर्पित यात्रा को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है, जिसमें 2015 से 2023 तक टीबी के मामलों में उल्लेखनीय 17.7% की गिरावट आई है, यह दर वैश्विक औसत गिरावट 8.3% से दोगुनी है, जैसा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट 2024 में बताया है।
18. हाल ही में किन्हें "व्हाइट हाउस" का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है?
(A) सुसि विल्स
(B) जेफ जिएंट्स
(C) जॉन स्टीलमैन
(D) रॉन क्लेन
उत्तर - (A) सुसि विल्स
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाला ट्रंप के द्वारा सुसि विल्स को अमेरिका वाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।
19. भारत के किस स्थान पर देश की पहली "डिजिटल जनसंख्या धड़ी" शुरू की गई है?
(A) जयपुर
(B) वाराणसी
(C) हैदराबाद
(D) बेंगलुरू
उत्तर - (D) बेंगलुरू
20. COP (कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज)-29 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(A) अजरबैजान
(B) यूएई
(C) फिलीस्तीन
(D) जापान
उत्तर - (A) अजरबैजान
COP (कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज)-29 स्थान नाक (अजरबैजान)
तिथि 11 नवम्बर से 22 नवम्बर 2024
21. हाल ही में डॉ. नवीन रामगुलाम किस देश के प्रधानमंत्री चुने गए है?
(A) मालदीव
(B) मॉरीशस
(C) इण्डोनेशिया
(D) इक्वाडोर
उत्तर - (B) मॉरीशस
डॉ. नवीन रामगुलाम मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री चुने गए है।
22. हाल ही में किस खिलाड़ी ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
(A) पंकज आडवाणी
(B) एफरीन रेवेस
(C) माइक संगेल
(D) रॉल्फ ग्रीनलीफ
उत्तर - (A) पंकज आडवाणी
विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप 2024 आयोजन कतर
विजेता पंकज आडवाणी (भारत)
23. हाल ही में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना देश के किस क्रम के मुख्य न्यायाधीश बने हैं?
(A) 484
(B) 490
(C) 50वे
(D) 514
उत्तर - (D) 514
जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) बन गए हैं।
शपथ ग्रहण 11 नवम्बर 2024
कार्यकाल 13 मई 2025 तक
नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा
24. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (नवंबर 2024 तक) में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?
(A) जापान
(B) सिंगापुर
(C) अजरबैजान
(D) आस्ट्रेलिया
उत्तर - (B) सिंगापुर
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (अक्टूबर 2024)
शीर्ष स्थान सिंगापुर
भारत का स्थान 83वां
25. किस देश के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने नरेन्द्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है?
26. 55वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस देश
को "फोकस देश घोषित किया गया है?
(A) इजरायल
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फ्रास
(D) जापान
उत्तर - (B) ऑस्ट्रेलिया
55वा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI)
स्थान गोवा
तिथि 20 नवम्बर से 28 नवम्बर 2024
फोकस देश
ऑस्ट्रेलिया
27. हाल ही में जारी एडेलगिय हुरुन परोपकार सूवी-2024 में किस भारतीय को शीर्ष स्थान पर किन्हें रखा गया है?
(A) श्री अनिल अंबानी
(B) श्री गौतम अदानी
(C) श्री शिव नाहर
(D) श्री रतन टाटा
उत्तर - (C) श्री शिव नाहर
28. FIH पुरस्कार 2024 में किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष हॉकी खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है?
(A) पी आर श्रीजेश
(B) हरमनप्रीत सिंह
(C) जेरोइन डेल्सी
(D) हेस मूलर
उत्तर (A) पी आर श्रीजेश
FIH अवार्डस 2024
प्लयेर ऑफ द ईयर हरमनप्रीत सिंह
गोलकीपर ऑफ द ईयर पीआर श्रीजेश
29. हाल ही में किसके पहले सर्व महिला बटालियन के गठन के केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल गई है?
(A) CID
(B) BSF
(C) IB
(D) CISF
उत्तर - (D) CISF
इसे भी पढ़ें
WHATSAPP - JOIN NOW
TELEGRAM - JOIN NOW
Post a Comment