Current affairs quiz - Education Field Hindi
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
01. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का खिताब किस टीम ने जीता है?
(A) चेन्नई सुपर किंग्स
(B) कोलकाता नाइट राइडर्स
(C) सनराइजर्स हैदराबाद
(D) राजस्थान रॉयल्स
Ans-(B) कोलकाता नाइट राइडर्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) - 2024
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) (तीसरी बार)
उपविजेता
सनरॉईजर्स हैदराबाद (SRH)
फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच
मिचेल स्टार्क (KKR)
प्लेयर ऑफ द सीरीज
सुनील नरेन (KKR)
• पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट)
• ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन)
विराट कोहली, 741 रन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
• इमरजिंग प्लेयर
नीतिश रेड्डी, (सनरॉईजर्स हैदराबाद-SRH)
02. हाल ही में किस देश ने थॉमस और उबेर कप बैडमिन्टन खिताब जीता है?
(A) थाईलैंड
(B) इंडोनेशिया
(C) चीन
(D) भारत
थॉमस और उबेर कप 2024
आयोजन - चेंगदू (चीन)
विजेता - चीन
थॉमस कप यह पुरुषों की राष्ट्रीय टीम की द्विवार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता है।
उबेर कप यह महिलाओं की राष्ट्रीय टीम की द्विवार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता है।
03. हाल ही में किस खिलाड़ी ने कैसाब्लांका शतरंज 2024 का खिताब जीता है?
(A) डी. गुकेश
(C) मैग्नस कार्लसन
(B) हिकारू नाकामुरा
(D) आर. प्रगनानंदा
Ans-(C) मैग्नस कार्लसन
मैग्नस कार्लसन ने कैसाब्लांका शतरंज 2024 का खिताब जीता है।
04. ICC T-20 पुरुष विश्व कप-2024 के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?
(A) माइकल फेल्प्स
(B) महेन्द्र सिंह धोनी
(C) उसैन बोल्ट
(D) कायरन पोलार्ड
Ans-(C) उसैन बोल्ट
ICC T20 विश्व कप 2024
आयोजक - वेस्टइंडीज और USA
तिथि 1 जून से 29 जून 2024
ब्रांड अम्बेसडर - उसैन बोल्ट
05. हाल ही में आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) बांग्लादेश
(D) वेस्टइंडीज़
Ans-(C) बांग्लादेश
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024
• तिथि - 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर
• आयोजक देश बांग्लादेश
06. विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 के पदक तालिका में भारत कौन से स्थान पर रहा?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) छठवां
(D) दसवां
Ans-(C) छठवां
विश्व पैरा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2024
आयोजन :- क्योबा (जापान)
33 स्वर्ण पदक के साथ चीन पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्तकर्ता देश बना।
भारत 6 स्वर्ण पदक सहित कुल 17 पदक के साथ पदक तालिका में 6वें स्थान पर रहा।
07. हाल ही में पहले एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) बैंकॉक
(B) मुंबई
(C) पेरिस
(D) जकार्ता
Ans-(A) बैंकॉक
पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप 20 और 21 मई 2024 को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित की गई थी।
भारतीय एथलेटिक दल ने पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण और 2 रजत सहित कुन तीन पदक जीता।
08. मैड्रिड ओपन-2024 में महिला वर्ग की विजेता कौन बनी है?
(A) आर्यना सबालेंका
(B) इगा स्वातेक
(C) कोको गॉफ
(D) सारा सोरिव्स
Ans-(B) इगा स्वातेक
मैड्रिड ओपन टेनिस-2024
वर्ग
विजेता
• महिला
इगा स्वातेक (पोलैंड)
पुरुष
एंड्रे रूबलेव (रूस)
09. थाईलैंड ओपन-2024 पुरुष डबल्स विजेता कौन बने हैं?
(A) सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी
(B) लियू यि व चेन वो यांग
(C) केंटो मोमोता व शि यू न्यूई
(D) विक्टर एक्सेलसेन व चोड टीएन
Ans-(A) सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी
थाईलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024
वर्ग
विजेता
• पुरुष एकल
ली जी जिया (मलेशिया)
महिला एकल
सुपनिडा कटेथोंग (थाईलैंड)
• पुरुष युगल
सात्विक साईराज व चिराग शेट्टी (भारत)
महिला युगल
जोंगकोल्फन किथियाराकुल व रविंडा प्राजोंगजई (थाईलैंड)
10. हाल ही में किस देश ने 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) जापान
(D) बांग्लादेश
Ans-(C) जापान
सुल्तान अजलान शाह हॉकी ट्रॉफी 2024
आयोजन - मलेशिया
विजेता जापान
• उपविजेता - पाकिस्तान
11. हाल ही में दोहा डायमंड लीग के प्रथम चरण में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है?
(A) रजत
(B) कांस्य
(C) स्वर्ण
(D) ताम्र
Ans-(A) रजत
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2024 के पहले चरण में 88.36 मीटर भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया है और रजत पदक जीता है। चेक गणराज्य के वेल्डेक इस चरण में पहले स्थान पर रहे।
12. हाल ही में नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है?
(A) कांस्य
(B) स्वर्ण
(C) रजत
(D) ताम्र
Ans-(B) स्वर्ण
13. सुनील छेत्री का संबंध निम्न में से किस खेल से है?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) बेसबॉल
Ans-(A) फुटबॉल
भारत के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर सुनील छेत्री ने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है।
वे 6 जून 2024 को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ भारत के मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।
14. कौन सा देश फीफा महिला विश्व कप मेजबानी करेगा? 2027 की
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ब्राजील
(D) आस्ट्रेलिया
Ans-(C) ब्राजील
फीफा कांग्रेस ने ब्राजील को वर्ष 2027 में होने वाले महिला विश्व कप का मेजबान देश घोषित किया गया है।
विज्ञान प्रौद्योगिकी
15. बोइंग के स्टाइलाइनर से कौन सी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री तीसरी बार अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगी?
(A) सिरिशा बंदला
(B) सुनीता विलियम्स
(C) राजाचारी
(D) गीता गोपीनाथ
Ans-(B) सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स (भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री) • सुनीता विलियम्स अब बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरने जा रही हैं।
यह इनके जीवन मे अब तक का तीसरा अंतरिक्ष यात्रा होगा।
16. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी के ध्रुवों का अध्ययन करने के लिए लघु जलवायु उपग्रह "प्रीफायर (PREFIRE)" प्रक्षेपित किया है?
(A) NASA
(B) ISRO
(C) SpaceX
(D) ROSCOSMOS
Ans-(A) NASA
नासा का प्रीफायर (PREFIRE) मिशन
PREFIRE मिशन के डेटा से शोधकर्ताओं को बेहतर अनुमान लगाने में मदद मिलेगी कि गर्म होती दुनिया में पृथ्वी पर बर्फ, समुद्र और मौसम कैसे बदलेंगे।
नासा के अनुसार एजेंसी के PREFIRE (फार-इन्फ्रारेड एक्सपेरिमेंट में पोलर रेडियंट एनर्जी) मिशन में दो शूबॉक्स-आकार के क्यूब उपग्रह या क्यूबसैट शामिल हैं, जो ग्रह के दो सबसे ठंडे, सबसे दूरस्थ क्षेत्रों से पृथ्वी की ओर से अंतरिक्ष में उत्सर्जित होने वाली गर्मी की मात्रा को मायेंगे।
17. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल PHI-3 किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) स्पेस-एक्स
(C) इंस्टाग्राम
(D) मेटा
Ans-(A) माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में PHI-3 मिनी लॉन्च किया है, जो एक छोटा लेकिन शक्तिशाली एआई मॉडल है। यह स्मार्टफोन और लैपटॉप पर स्थानीय रूप से चलते हुए सामग्री निर्माण जैसे कार्य कर सकता है।
18. हाल ही में लॉन्च किया गया FWD-200B क्या है?
(A) AI मॉडल
(B) कृषि ड्रोन मॉडल
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) स्वदेशी बमवर्षक
Ans-(D) स्वदेशी बमवर्षक
बेंगलुरु स्थित रक्षा और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी फर्म फ्लाइंग वेज डिफेंस ने हाल ही में भारत के पहले स्वदेशी बमवर्षक मानव रहित विमान FWD-200B का अनावरण किया गया है।
19. हाल ही में भारत का एकमात्र रॉकेट इंजन लॉन्च किया गया है जो गैस और लिक्विड दोनों तरह के ईंधन का इस्तेमाल करता है, का नाम क्या है?
(A) SoRTed-01
(B) Raman-01
(C) Dhawan-01
(D) Skyroot CE-01
Ans-(A) SoRTed-01
20. हाल ही में लॉन्च किए गए भारत के सबसे बड़े बहुभाषी और किफायती स्वदेशी जेनरेटिव कृत्रिम बुद्धिमता (Gen AI) मंच का नाम क्या है?
(A) कृष्णा
(B) राम
(C) हनुमान
(D) विष्णु
Ans-(C) हनुमान
21. हाल ही में भारत और किस देश ने शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) मालदीव
(B) पाकिस्तान
(C) ईरान
(D) ईराक
Ans-(C) ईरान
22.हाल ही में किन भारतीय साहित्यिक रचनाओं को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक क्षेत्रीय रजिस्टर में शामिल किया गया है?
(A) रामचरितमानस
(C) सहृदयलोक-लोकन
(B) पंचतंत्र
(D) उपरोक्त सभी
Ans-(D) उपरोक्त सभी
भारतीय साहित्यिक रचनाओं रामचरितमानस, पंचतंत्र, और सहृदयलोक-लोकन को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक क्षेत्रीय रजिस्टर में शामिल किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय
23. विश्व का पहला देश जिसके सभी ग्लेशियर पिघल गए हैं, का नाम क्या है?
(A) सिंगापुर
(B) मलेशिया
(C) मालदीव
(D) वेनेजुएला
Ans-(D) वेनेजुएला
24. हाल ही में कौन सा देश UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फिलिस्तीन
(D) क्योटो
Ans-(C) फिलिस्तीन
फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बनाने के लिए 10 मई 2024 को वोटिंग हुई। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत समेत कुल 143 सदस्यों ने फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्य बनाए जाने के लिए समर्थन में वोट किया वहीं 9 वोट इसके विरोध में पड़े। अभी फिलिस्तीन सदस्य नहीं बना है, सिर्फ इसके लिए क्वालीफाई कर पाया है।
25. कौन सा देश डेटा बेस्ड जनगणना कराने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा?
(A) भारत
(C) न्यूजीलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान
Ans-(C) न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड में 2028 में होने वाली जनगणना के लिए सरकार ने डोर-टू-डोर कैंपेन चलाने की बजाए प्रशासनिक डेटा इस्तेमाल करने का तरीका अपनाया है। ऐसा करने वाला न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश होगा।
26. हाल ही में व्लादिमीर पुतिन कौन से बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए हैं?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवा
(D) छठवां
Ans-(C) पांचवा
व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए हैं।
27. हाल ही में मिखाइल मिशुस्तिन किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने हैं?
(A) मलेशिया
(B) सिंगापुर
(C) रूस
(D) स्वीडन
Ans-(C) रूस
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल मिशुस्तिन को पुनः देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
28. हाल ही में लौरंस वोंग ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया है?
(A) स्कॉटलैंड
(B) नीदरलैंड
(C) सिंगापुर
(D) रूस
Ans-(C) सिंगापुर
लौरंस वोंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया है।
29. हाल ही में अल्लाह माये हलीना को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
(A) सूडान
(B) चाड
(C) मोरक्को
(D) क्यूबा
Ans-(B) चाड
अल्लाह माये हलीना को चाड का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
30. हाल ही में लाई चिंग ते को किस देश का राष्ट्रपति नामित किया गया है?
(A) ताइवान
(B) वियतनाम
(C) मलेशिया
(D) चाड
Ans-(A) ताइवान
हाल ही में लाई चिंग ते को ताइवान का राष्ट्रपति नामित किया गया है।
हमारे सोसल मिडिया ग्रुप से जुड़ें
1. Whatsapp - JOIN
2. Telegram - JOIN
इसे लेख को भी पढ़ें
Bhart Ka Itihas Quiz भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी
General Knowledge Gk Questions सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Post a Comment