Current Affairs
राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
01. हाल ही में जारी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 से 2022 तक अनुसूचित जाति (SC) छात्र नामांकन में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है?
(A) 29%
(C) 34%
(B) 44%
(D) 54%
Ans-(B) 44%
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC)
वर्तमान अध्यक्ष :- श्री हंसराज गंगाराम अहीर
अल्पसंख्यक छात्राओं के नामांकन में भी वृद्धि देखने को मिली। NCBC के रिकॉर्ड के अनुसार, 2014- 15 में अल्पसंख्यक छात्राओं की संख्या 10.7 लाख से बढ़कर 2021-22 में 15.2 लाख हो गई।
02. UN की वर्ल्ड माइग्रेशन रिपोर्ट 2024 के अनुसार किस माइग्रेशन कॉरिडोर में सर्वाधिक माइग्रेशन दर्ज किया गया है?
(A) सीरिया से तुर्की
(B) भारत से सऊदी अरब 13
(C) रूस से यूक्रेन
(D) मैक्सिको से अमेरिका
Ans-(D) मैक्सिको से अमेरिका
03. हाल ही में जारी CWUR रिपोर्ट के अनुसार भारत का शीर्ष उच्च शिक्षा संस्थान कौन सा बना है?
(A) IIM अहमदाबाद
(C) IIT पवई
(B) IIT मुंबई
(D) IISC बेंगलुरू
Ans-(A) IIM अहमदाबाद
सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (CWUR) की ओर से दुनिया की सबसे बेहतरीन 1000 यूनिवर्सिटीस की सूची जारी कर दी गई है।
04. हाल ही में जारी वैश्विक यात्रा व पर्यटन सूचकांक 2024 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
(A) जापान
(B) स्पेन
(C) अमेरिका
(D) भारत
Ans-(C) अमेरिका
वैश्विक यात्रा व पर्यटन सूचकांक (ग्लोबल ट्रेवल और टूरिज्म इंडेक्स) 2024
जारीकर्ता :- विश्व आर्थिक मंच (WEF)
शीर्ष स्थान प्राप्तकर्ता देश :-
(1) अमेरिका
(2) स्पेन
(3) जापान
भारत का स्थान 39वां
05. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश में पारंपरिक ईंधन से बिजली उत्पादन क्षमता में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(A) 1.40%
(B) 2.44%
(C) 2.89%
(D) 3.75%
Ans-(B) 2.44%
मार्च 2023 में पारंपरिक ईंधन से बिजली उत्पादन क्षमता 237.27 गीगावाट थी जो मार्च 2024 तक 2.44% बढ़कर 243.22 गीगावाट हो गई है।
गैर-पारंपरिक ईधन से बिजली उत्पादन क्षमता में पिछले वर्ष के मुकाबले 10.79% की वृद्धि हुई है। मार्च 2023 में उत्पादन क्षमता 172.01 गीगावाट थी जो मार्च 2024 तक 190.57 गीगावाट हो गई है।
06. वैश्विक QS विश्वविद्यालय रैंकिंग में देश का शीर्ष विश्वविद्यालय किसे चुना गया है?
(A) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
(B) बनारस हिंदू विश्वविालय, उत्तरप्रदेश
(C) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश
(D) दिल्ली यूनीवर्सिटी
Ans-(A) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
वैश्विक क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग
देश का शीर्ष विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी दिल्ली जवाहर लाल नेहरू
IIM अहमदाबाद व्यवसाय एवं प्रबंधन अध्ययन श्रेणी में विश्व के शीर्ष 25 संस्थानों में शामिल है।
IIM बेंगलुरु और कोलकाता व्यवसाय एवं प्रबंधन अध्ययन श्रेणी में विश्व के शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल है।
07. हाल ही में जारी भारतीय वन्यजीव संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितनी गंगा डॉल्फिन पायी गई हैं?
(A) 1000 से 2000
(B) 2000 से 3000
(C) 3000 से 3500
(D) 4000 से अधिक
Ans-(D) 4000 से अधिक
08. द लैंसेट पत्रिका के शोध के अनुसार वर्ष 2050 तक भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy) उम्र कितने वर्ष होगी?
(A) 64.8 वर्ष
(B) 65.7 वर्ष
(C) 66.9 वर्ष
(D) 67.4 वर्ष
Ans-(D) 67.4 वर्ष
भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा में वृद्धि का अनुमान (रिपोर्ट द लैंसेट पत्रिका) :-
शोधकर्ताओं ने कहा कि 2022 में जीवन प्रत्याशा का आंकड़ा जहां 64.8 वर्ष था, वहीं 2050 में बढ़कर यह 67.4 वर्ष का हो जाएगा।
भारत में वर्ष 2050 तक पुरुषों की जीवन प्रत्याशा औसतन 75 वर्ष से अधिक तथा महिलाओं के लिए यह लगभग 80 वर्ष हो सकती है।
भारत में महिला और पुरुष दोनों के लिए स्वस्थ जीवन प्रत्याशा के 65 वर्ष से अधिक होने का अनुमान है।
09. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स द्वारा जीवन की गुणवत्ता पर जारी इंडेक्स में प्रथम स्थान किस शहर को दिया गया है?
(A) न्यूयॉर्क
(C) सैन जोस
(B) नंदन
(D) टोक्यो
Ans-(A) न्यूयॉर्क
भारतीय संस्थानों में IIM अहमदाबाद को वैश्विक स्तर पर 410वां स्थान दिया गया है तथा IIM अहमदाबाद भारत का टॉप उच्च संस्थान बना है।
10. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में 100 बिलियन डॉलर रेमिटेंस प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) सिंगापुर
Ans-(A) भारत
विश्व प्रवासन रिपोर्ट 2024
जारीकर्ता - अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM)
वर्ष 2022 में शीर्ष रेमिटेंस प्राप्तकर्ता देश :-
(1) भारत
(2) मैक्सिको
(3) चीन
योजना आयोग एवं समितियाँ
11. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने उड़ने वाले पा 6/13 अस्पताल का सफल परीक्षण किया है, इसका नाम क्या रखा गया है?
(A) रूद्र
(B) भीष्म
(C) धन्वंतरी
(D) कर्ण
Ans-(B) भीष्म
12. भारत का "मिशन ईशान" किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) जलमार्ग यातायात प्रबंधन
(B) हवाई यातायात प्रबंधन
(C) रेलमार्ग यातायात प्रबंधन
(D) सड़क यातायात प्रबंधन
Ans-(B) हवाई यातायात प्रबंधन
13. अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस किस तिथि को मनाया गया है?
(A) 01 मई
(B) 02 मई
(C) 03 मई
(D) 04 मई
Ans-(A) 01 मई
14. राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 19 मई
(B) 20 मई
(C) 21 मई
(D) 22 मई
Ans-(C) 21 मई
15. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया गया है?
(A) 27 मई
(B) 28 मई
(C) 29 मई
(D) 30 मई
Ans-(C) 29 मई
16. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 21 मई
(C) 23 मई
(B) 22 मई
(D) 24 मई
Ans-(B) 22 मई
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 22 मई को अंतरराष्ट्रीय
जैव विविधता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2024 का विषय :- Be Part of the Plan
17. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 09 मई
(B) 11 मई
(C) 10 मई
(D) 12 मई
Ans-(B) 11 मई
18. 77वें कान्स फिल्म महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) फ्रेंच रिवेरा
(C) अज़ाशियो
(B) रेन्नेस
(D) बास्तिया
Ans-(A) फ्रेंच रिवेरा
77वां कान्स फिल्म महोत्सव
स्थान फ्रेंच रिवेरा (फ्रांस)
19. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 10 मई
(C) 13 मई
(B) 12 मई
(D) 14 मई
Ans-(B) 12 मई
20. हाल ही में सयुंक्त राष्ट्र ने किस तिथि को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है?
(A) 24 मई
(B) 25 मई
(C) 26 मई
(D) 27 मई
Ans-(B) 25 मई
193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 मई 2024 को प्रतिवर्ष 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया है।
21. हाल ही में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) रॉटरडैम
(D) एम्सटरडम
Ans-(C) रॉटरडैम
विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन नीदरलैंड के रॉटरडैम में किया गया था
22. हाल ही में किस सुरंग को भारत की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता मिली है?
(A) अटल सुरंग
(B) जोजीला सुरंग
(C) सेला सुरंग
(D) पीर पंजाल सुरंग
Ans-(C) सेला सुरंग
BRO इंडिया द्वारा निर्मित सेला सुरंग को
23. देश की पहली डिजिटल सरइबर फोरेंसिक लैब कहाँ बनाई जा रही है?
(A) आई.आई.टी, मुंबई
(B) आई.आई.एस.सी., बेंगलुरू
(C) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
(D) गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा
Ans-(D) गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा
24. किस राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले गैंडे की सुरक्षा के लिए सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है?
(A) कान्हा टाइगर रिजर्व, मध्यप्रदेश
(B) कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम
(C) मोलेम राष्ट्रीय उद्यान, गोवा
(D) बेतला राष्ट्रीय उद्यान, झारखण्ड
Ans-(B) कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम
एक सिंग वाला गैंडा
एक सींग वाले गैंडे बहुतायत में असम के कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं। यहाँ दुनिया के 70% गैंडों का निवास होता है।
हाल ही में इनके शिकार पर विराम लगाने के लिए सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है।
इसे भी पढ़े

Post a Comment