प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) में नाम जोड़ने हेतु आवेदन

apply online pm awas yojana, प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) में नाम जोड़ने हेतु आवेदन

 प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) में नाम जोड़ने हेतु एक आवेदन पत्र का नमूना है , आप इसे अपनी जानकारी के अनुसार संशोधित कर सकते हैं 👇


प्रति,

          श्रीमान/श्रीमती सरपंच जी / मुख्य कार्यपालन अधिकारी,

          ग्राम पंचायत [ग्राम का नाम],

          जनपद पंचायत [जनपद का नाम],

          जिला [जिले का नाम]।

विषय: प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय/महोदया,

          सविनय निवेदन है कि मैं [आपका पूरा नाम], पिता/पति [पिता या पति का नाम], निवासी [ग्राम का नाम], पोस्ट [पोस्ट का नाम], तहसील [तहसील का नाम], जिला [जिले का नाम] का स्थायी निवासी हूँ।

मैं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हूँ तथा मेरा स्वयं का पक्का मकान नहीं है। वर्तमान में मैं अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में निवास कर रहा/रही हूँ।

        अतः निवेदन है कि कृपया मेरा नाम प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) की पात्र सूची में शामिल करने की कृपा करें, ताकि मुझे भी पक्का मकान निर्माण हेतु लाभ मिल सके।

आपकी अति कृपा होगी।


                                                                  धन्यवाद।


भवदीय,

(हस्ताक्षर)

नाम – _______________________

पिता/पति का नाम – _______________________

ग्राम – _______________________

पोस्ट – _______________________

तहसील – _______________________

जिला – _______________________

मोबाइल नंबर – _______________________

दिनांक – ___ / ___ / 20___




OlderNewest

Post a Comment