Geography Gk Question in Hindi ,भूगोल के महत्त्व पूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
भूगोल क्या है ? (Geography )
भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी की सतह, उसकी विशेषताओं, स्थानों,
पर्यावरण और
मानव-प्राकृतिक संबंधों का अध्ययन करता है। यह विषय न केवल पृथ्वी के भौतिक
स्वरूपों (जैसे पर्वत, नदियाँ, महासागर आदि) को समझने में मदद करता है, बल्कि यह भी
बताता है कि मनुष्य अपने पर्यावरण के साथ कैसे जुड़ा हुआ है और उसे कैसे प्रभावित
करता है।
भूगोल की शाखाएँ
भूगोल को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया जाता है:
1. भौतिक भूगोल (Physical Geography)
भौतिक भूगोल पृथ्वी की भौतिक विशेषताओं और प्राकृतिक प्रक्रियाओं का अध्ययन
करता है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्र आते हैं:
स्थलाकृति (Geomorphology) – पृथ्वी की सतह
के निर्माण और संरचना का अध्ययन।
जलवायु विज्ञान (Climatology) – जलवायु और मौसम
से जुड़े तत्वों का अध्ययन।
महासागर विज्ञान (Oceanography) – महासागरों,
उनकी धाराओं और
समुद्री जीवन का अध्ययन।
मिट्टी विज्ञान (Pedology) – विभिन्न प्रकार
की मिट्टी और उनकी उर्वरता का अध्ययन।
2. मानव भूगोल (Human Geography)
मानव भूगोल उन तरीकों का अध्ययन करता है जिनसे मनुष्य पृथ्वी के संसाधनों का
उपयोग करता है और पर्यावरण के साथ उसका संबंध स्थापित करता है। इसके प्रमुख
क्षेत्र हैं:
जनसंख्या भूगोल (Population Geography)
– जनसंख्या वितरण,
घनत्व और
प्रवासन का अध्ययन।
आर्थिक भूगोल (Economic Geography) –
व्यापार,
कृषि, उद्योग और
संसाधनों के वितरण का अध्ययन।
राजनीतिक भूगोल (Political Geography)
– देशों की
सीमाएँ, अंतरराष्ट्रीय संबंध और शासन प्रणाली का अध्ययन।
निपटान भूगोल (Settlement Geography)
– गाँवों,
शहरों और
शहरीकरण की प्रक्रियाओं का अध्ययन।
1 सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं?
(a) ग्रह (b) उपग्रह
(c) क्षुद्र ग्रह (d) पुच्छल तारा
Ans. (a) ग्रह
2 सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह है?
(a) 9 (b) 8
(c) 7 (d) 10
Ans. (b) 8
3 सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का सही क्रम है
(a) बुध, शुक्र, मंगल, पृथ्वी
(b) बुध, पृथ्वी, शुक्र, मंगल
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
Ans. (d) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
4 सबसे चमकीला ग्रह है
(a) पृथ्वी (b) शुक्र
(c) मंगल (d) बृहस्पति
Ans. (d) बृहस्पति
5 सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह है
(a) प्लूटो (b) नेप्च्यून
(c) यूरेनस (d) जुपीटर
Ans. (b) नेप्च्यून
6 सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है?
(a) 3000°C
(c) 6000°C
(b) 5000°C
(d) 7000°C
Ans. (c) 6000°C
7 सूर्य के संघटन में सहायक गैस हैं
(a) ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन
(b) होलियम एवं ऑक्सीजन
(c) हीलियम एवं नाइट्रोजन
(d) हीलियम एवं हाइड्रोजन
Ans. (d) हीलियम एवं हाइड्रोजन
8 बिना उपग्रह वाले ग्रह हैं
(a) बुध एवं मंगल
(b) मंगल एवं शुक्र
(c) मंगल एवं वरुण
(d) बुध एवं शुक्र
Ans. (d) बुध एवं शुक्र
9 सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुँचने में लगभग कितना समय लगता है?
(a) 8 मिनट
(b) 9 मिनट
(c) 7 मिनट
(d) 8 सेकण्ड
Ans. (a) 8 मिनट
10 पृथ्वी का उपग्रह है
(a) कोरोना
(b) चन्द्रमा
(c) जेना
(d) कारला
Ans. (b) चन्द्रमा
11 'सी आफ ट्रांक्विलिटी' कहाँ पर है?
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) शुक्र
(d) चन्द्रमा
Ans. (d) चन्द्रमा
12 सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) पृथ्वी
Ans. (c) बृहस्पति
13 पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर वायुमण्डल पाया जाता है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans. (b) मंगल
14 'नीला ग्रह' के नाम से जाना जाता है
(a) मंगल
(b) पृथ्वी
(c) शुक्र
(d) यूरेनस
Ans. (b) पृथ्वी
15 सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 149 मिलियन किमी
(b) 150 मिलियन किमी
(c) 236 मिलियन किमी
(d) 256 मिलियन किमी
Ans. (a) 149 मिलियन किमी
16 पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि कहाँ समान होती है?
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) कर्क रेखा पर
(d) ध्रुवों पर
Ans. (a) भूमध्य रेखा पर
17 पृथ्वी पर दिन एवं रात होने का कारण है
(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति
(c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(d) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण
Ans. (a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
18 पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है
(a) पश्चिम से पूर्व
(b) पूर्व से पश्चिम
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
Ans. (a) पश्चिम से पूर्व
19 सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी (अपसौर) होती है
(a) 4 जुलाई
(b) 30 जनवरी
(c) 22 दिसम्बर
(d) 23 सितम्बर
Ans. (a) 4 जुलाई
20 सूर्य एवं पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी (उपसौर) होती है
(a) 14 जुलाई
(b) 30 जनवरी
(c) 3 जनवरी
(d) 23 सितम्बर
Ans.(c) 3 जनवरी
21 निम्नलिखित में से किस तिथि को दिन-रात बराबर होते हैं?
(a) 21 मार्च
(b) 23 दिसम्बर
(c) 22 सितम्बर
(d) (a) एवं(c) दोनों
Ans. (d) (a) एवं(c) दोनों
22 'मध्य रात्रि का सूर्य' कहाँ दिखाई देता है?
(a) आर्कटिक क्षेत्र में
(b) अण्टार्कटिक क्षेत्र में
(c) नार्वे में
(d) सऊदी अरब में
Ans. (c) नार्वे में
23 भूमध्य रेखा पर पृथ्वी का व्यास है लगभग
(a) 25000 किमी
(b) 20000 किमी
(c) 12800 किमी
(d) 6400 किमी
Ans. (c) 12800 किमी
24 प्रधान मध्याह्न रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है?
(a) सिडनी
(b) मेलबोर्न
(c) बर्खीयान्स्क
(d) ग्रीनविच
Ans. (d) ग्रीनविच
25 एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है?
(a) 15 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 4 मिनट
Ans. (d) 4 मिनट
26 ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओं के व्यास की प्रकृति कैसी होती है?
(a) स्थिर रहती है
(b) घटती है
(c) बढ़ती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b) घटती है
27 पृथ्वी की ऊपरी परत को क्या कहा जाता है?
(a) मैण्टल
(b) भूपर्पटी (क्रस्ट)
(c) क्रोड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b) भूपर्पटी (क्रस्ट)
28 पृथ्वी में कौन-सा तत्त्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) कैल्शियम
(b) लोहा
(c) सिलिकॉन
(d) ऑक्सीजन
Ans.(d) ऑक्सीजन
29 पृथ्वी के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर स्थल है?
(a) 29%
(b) 39%
(c) 31%
(d) 41%
Ans.(a) 29%
30 निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टान है?
(a) ग्रेनाइट
(b) शैल
(c) संगमरमर
(d) बेसाल्ट
Ans. (c) संगमरमर
31 धरातल के जिस स्थान पर सर्वप्रथम भूकम्प का अनुभव किया जाता है, वह कहलाता है
(a) भूकम्प मूल
(b) भूकम्प अधिकेन्द्र
(c) भूकम्प केन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b) भूकम्प अधिकेन्द्र
32 विश्व के सर्वाधिक भूकम्प निम्न में से किस पेटी में आते हैं?
(a) हिन्द महासागरीय पेटी
(b) मध्य महासागरीय पेटी
(c) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (c) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
33 'रिक्टर स्केल' से क्या मापा जाता है?
(a) भूकम्प की तीव्रता
(b) सापेक्षिक आर्द्रता
(c) वर्षा की मात्रा
(d) ताप
Ans. (a) भूकम्प की तीव्रता
34 भूकम्पीय तरंगों को किस यन्त्र से मापा जाता है?
(a) बैरोग्राफ
(c) सीस्मोग्राफ
(b) क्लाइमोग्राफ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) सीस्मोग्राफ
35 वह कौन-सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans. (d) ऑस्ट्रेलिया
36 विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी 'कोटोपैक्सी' कहाँ स्थित है?
(a) जापान
(b) इक्वेडोर
(c) कोस्टारिका
(d) पेरु
Ans. (b) इक्वेडोर
37 'रॉकीज', 'एण्डीज', 'एटलस', 'आल्पस' 'हिमालय' आदि किस प्रकार के पर्वत हैं?
(a) वलित
(b) अवशिष्ट
(c) ब्लॉक
(d) ज्वालामुखी
Ans. (a) वलित
38 विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर 'माउण्ट एवरेस्ट' कहाँ स्थित है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) तिब्बत
Ans. (c) नेपाल
39 'लोयस का पठार' है
(a) हिमानीकृत
(b) जलकृत
(c) नदीकृत
(d) पवनकृत
Ans. (d) पवनकृत
40 विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार कौन-सा है?
(a) तिब्बत का पठार
(b) कोलम्बिया का पठार
(c) कोलोरेडो का पठार
(d) बोलीविया का पठार
Ans. (a) तिब्बत का पठार
41 निम्नलिखित में से किस देश को 'हजार झीलों की भूमि' कहा जाता है?
(a) नीदरलैण्ड
(b) थाइलैण्ड
(c) फिनलैण्ड
(d) आयरलैण्ड
Ans. (c) फिनलैण्ड
42 विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है
(a) सुपीरियर
(b) कैस्पियन
(c) बैकाल
(d) विक्टोरिया
Ans. (a) सुपीरियर
43 विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात है
(a) बोयोमा
(b) स्टेनली
(c) एंजिल
(d) न्याग्रा
Ans.(c) एंजिल
44 विश्व का सबसे बड़ा महासागर है
(a) प्रशान्त
(c) आर्कटिक
(b) हिन्द
(d) अटलाण्टिक
Ans.(a) प्रशान्त
45 विश्व का सबसे गहरा गर्त्त 'मेरियाना ट्रेंच' किस महासागर में स्थित है?
(a) प्रशान्त
(b) हिन्द
(c) आर्कटिक
(d) अटलाण्टिक
Ans. (a) प्रशान्त
46 पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग पर जल मण्डल का विस्तार है?
(a) 29%
(b) 65%
(c) 71%
(d) 74%
Ans. (c) 71%
47 समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा लवण पाया जाता है?
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) पोटैशियम सल्फेट
Ans. (b) सोडियम क्लोराइड
48 सबसे लवणीय सागर है
(a) अरब सागर
(b) भूमध्य सागर
(c) लाल सागर
(d) मृत सागर
Ans. (d) मृत सागर
49 'पाक जलसन्धि' किन दो देशों को अलग करती है?
(a) भारत एवं पाकिस्तान
(b) भारत एवं श्रीलंका
(c) भारत एवं बांग्लादेश
(d) भारत एवं म्यांमार
Ans. (b) भारत एवं श्रीलंका
50 भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर को कौन-सी जलसन्धि जोड़ती है?
(a) डेविस
(b) मलक्का
(c) बॉस
(d) जिब्राल्टर
Ans. (d) जिब्राल्टर
51 'पनामा नहर' किन दो महासागरों को जोड़ती है?
(a) भूमध्य एवं लाल सागर
(b) प्रशान्त एवं अटलांटिक महासागर
(c) प्रशान्त एवं हिन्द महासागर
(d) अटलांटिक एवं हिन्द महासागर
Ans. (b) प्रशान्त एवं अटलांटिक महासागर
52 'स्वेज नहर' जोड़ती है
(a) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(b) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(c) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (c) भूमध्य सागर को लाल सागर से
53 कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलाती है?
(a) कील
(b) पनामा
(c) सू
(d) स्वेज
Ans.(a) कील
54 विश्व का सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है?
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) फंडी की खाड़ी
(c) खम्भात की खाड़ी
(d) उत्तरी सागर
Ans.(b) फंडी की खाड़ी
55 'ज्वार-भाटा' की उत्पत्ति में किसका प्रभाव अधिक होता है?
(a) सूर्य
(b) पृथ्वी
(c) चन्द्रमा
(d) महासागर
Ans.(c) चन्द्रमा
56 निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंशघाटी से होकर बहती है?
(a) अमेजन
(b) सिन्धु
(c) नर्मदा
(d) गंगा
Ans.(c) नर्मदा
57 किस सभ्यता को 'नील नदी का वरदान' कहा जाता है?
(a) असीरिया की सभ्यता
(b) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(c) बेबीलोनिया की सभ्यता
(d) मिस्र की सभ्यता
Ans.(d) मिस्र की सभ्यता
58 वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्त्व क्या है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(d) जलवाष्प
Ans.(d) जलवाष्प
59 वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में कौन-सी गैस विद्यमान है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(d) ऑर्गन
Ans.(b) नाइट्रोजन
60 वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्न में से किसमें अधिक होता है?
(a) क्षोभमण्डल
(b) मध्यमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) समतापमण्डल
Ans.(d) समतापमण्डल
इस तरह के और भी जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े


Post a Comment