जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर , Biology Gk In Hindi

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | Biology Gk In Hindi 1. किस जन्तु-समूह या संघ के सब सदस्य समुद्री होते हैं- 2. फाइलेरिया रोग का जनक होता है एक

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | Biology Gk In Hindi

 
education field hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है इस लेख में जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर , Biology Gk In Hindi से सम्बन्धित टॉप 125 प्रश्न पढ़ने को मिलेगा  जिससे आपकी सामान्य ज्ञान  Gk में अच्छी वृद्धि होगी | अगर इस तरह के प्रश्नो के बारे में और पढ़ना चाहते हो तो मेरे ब्लॉग Education field Hindi से बने रहे |तो चलिए जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर , Biology Gk In Hindi से सम्बंधित प्रश्नो को पढ़ना शुरू  करते है | 

 1. किस जन्तु-समूह या संघ के सब सदस्य समुद्री होते हैं-

(a) पोरीफेरा

(b) सीलेन्ट्रैटा

(C) एकाइनोडर्मेटा

(d) मोलस्का

Ans. (C) एकाइनोडर्मेटा


2. फाइलेरिया रोग का जनक होता है एक-

(a) मच्छर

(b) बैक्टीरियम

(c) हेल्मिन्थ

(d) प्रोटोजोअन

Ans. (c) हेल्मिन्थ


3. कीट वर्ग के जन्तुओं का एक विशिष्ट लक्षण है-

(a) तीन जोड़ी पाद

(b) दो जोड़ी ऐन्टिनी

(c) तीन जोड़ी ऐन्टिनी

(d) चार जोड़ी पाद

Ans. (a) तीन जोड़ी पाद


4. किनमें शरीर खंडयुक्त होता है-

(a) सीलेन्ट्रैटा

(b) पोरीफेरा

(c) मोलस्का

(d) ऐनेलिडा

Ans. (d) ऐनेलिडा

5. द्विपदनाम पद्धति एवं आधुनिक वर्गीकरण प्रणाली के प्रेषक, या वर्गीकरण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रसिद्ध वैज्ञानिक, या "सिस्टेमा नेचूरी" नामक पुस्तक के लेखक हैं-

(a) कैरोलस लिनियस

(b) ग्रेगर जॉन मेन्डल

(c) लुई पाश्चर

(d) चार्ल्स डारविन

Ans. (a) कैरोलस लिनियस


6. अपने शरीर के किस भाग से निकले स्राव से मकड़ियाँ जाल बनाती है-

(a) मुख से

(b) लार ग्रन्थियों से

(c) पादों से

(d) उदर के पश्च भाग

Ans. (d) उदर के पश्च भाग


7. जीवों में परस्पर एक-दूसरे पर निर्भरता होती है, क्योंकि-

(a)जैव-विकास के लंबे इतिहास में सामंजस्यों के कारण पारस्परिक निर्भरता का उत्तरोत्तर विकास हुआ।

(b) इनकी सृष्टि ही इसी प्रकार जीवन व्यतीत करने के लिए की गई।

(c)यह एक जैविक चमत्कार है।

(d)जैव-विकास के दृष्टिकोण से इसका कोई महत्त्व नहीं है।

Ans. (a)जैव-विकास के लंबे इतिहास में सामंजस्यों के कारण पारस्परिक निर्भरता का उत्तरोत्तर विकास हुआ।


8. कौन-से सेट के जन्तु सब एक ही संघ के हैं-

(a) बिच्छू, कॉकरोच, झींगा

(b)बिच्छू, कॉकरोच, केंचुआ

(c) कॉकरोच, जोंक, झींगा

(d) झींगा, केंचुआ, जोंक

Ans. (a) बिच्छू, कॉकरोच, झींगा


9. सर्पों की विषग्रंथियाँ किसकी समांग हैं?

(a) मछलियों के विद्युत अंग

(b) रे-मछलियों के दंश

(c) स्तनियों की वसा-ग्रंथियाँ

(d) कशेरुकी प्राणियों की लाल ग्रंथियाँ

Ans. (b) रे-मछलियों के दंश


10. आर्थोपोड़ा के शरीर में रुधिर हो सकता है, जो-

(a) रंग में मानव रुधिर जैसा होता है

(b) धमनियों और शिराओं में बहता है

(c) खुले तन्त्र में बहता है

(d)रुधिराणुओं में हीमोग्लोबिन रखता है

Ans. (c) खुले तन्त्र में बहता है


11. इनमें से कौन-सा जन्तु सीलेन्ट्रैटा है-

(a) समुद्री ऐनीमॉन

(b) समुद्री घोड़ा

(c) समुद्री गाय

(d) समुद्री अश्व

Ans. (a) समुद्री ऐनीमॉन


12. जन्तु किस लक्षण में पादपों से मिलते है-

(a) ये दिन-रात श्वसन करते हैं

(b) ये केवल रात में श्वसन करते  हैं

(c) ये आवश्यकता पड़ने पर श्वसन करते  हैं

(d) ये केवल दिन में श्वसन करते हैं

Ans. (a) ये दिन-रात श्वसन करते हैं


13. पर्ल ओइस्टर में मोती कहाँ और किससे बनता है-

(a) मत्स्यकन्या के आँसू से

(b) बरखा की पहली बूंद से

(c) उस अण्डे से जो शरीर से बाहर नहीं निकल पाता

(d) त्वचा में धँसे किसी बाहरी कण के चारों ओर

Ans. (d) त्वचा में धँसे किसी बाहरी कण के चारों ओर


14. ऑक्टोपस है-

(a) एक आर्थोपोडा

(b) एक इकाइनोडर्म

(c) एक हेमीकार्डेट

(d) एक मोलस्का

Ans. (d) एक मोलस्का


15. मोलस्का और इनके शाखा- देह-खोलों के अध्ययन की

(a) जीव विज्ञान

(b) कॉन्कोलॉजी

(c) एन्टमोलॉजी

(d) जन्तु विज्ञान

Ans. (b) कॉन्कोलॉजी


16. जीव विज्ञान की शाखा जिसके अन्तर्गत पक्षियों का अध्ययन होता है-

(a) हरपीटोलॉजी

(b) एन्थ्रोपोलॉजी

(c) उड़ननिकी

(d) ऑर्निथोलॉजी

Ans. (d) ऑर्निथोलॉजी


17. रेशम उद्योग को कहते हैं-

(a) सेरीकल्चर

(b) पिसीकल्चर

(C) हॉटीकल्चर

(d) ऐपिकल्चर

Ans. (a) सेरीकल्चर


18. रुधिर परिसंचरण तन्त्र का महत्त्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने वाले प्रथम वैज्ञानिक थे-

(a) एण्ड्रियस विसैलियस

(b) अरस्तू

(c) विलियम हार्वे

(d) रॉबर्ट हुक

Ans. (c) विलियम हार्वे


19. पैलिओन्टोलॉजी के अन्तर्गत अध्ययन होता है-

(a) जीवाश्मों का

(b) विलुप्त जन्तुओं का

(c) प्राइमेट्स का

(d) हड्डी का

Ans. (a) जीवाश्मों का


20. समुद्री तल पर रहने वाले जन्तु कहलाते हैं-

(a) स्थिर जल के वासी (लेन्टिक)

(b) बहते जल के अर्थात् सरितावासी (लोटिक)

(c) नितलस्थ (बेन्थिक)

(d) सागरवासी (पिलैजिक)

Ans. (c) नितलस्थ (बेन्थिक)


21. जन्तु जिनमें परस्पर जनन होता है, सब सदस्य होते हैं, एक ही-

(a) जाति के

(b) श्रेणी के

(c) गण के

(d) वर्ग के

Ans. (a) जाति के


22. बिच्छू, ततैया, मधुमक्खी, सेन्टीपीड तथा गिला मोंस्टर होते हैं-

(a) स्थलीय

(b) जरायुज

(C) सामाजिक

(d) विषैले

Ans. (d) विषैले


23. किन जन्तुओं में आहारनाल नहीं होती-

(a) केकड़ा

(b) ऐरैक्नाइडा

(C) टीनिया एवं अन्य सिस्टोडा

(d) यकृतकृमि एवं अन्य ट्रिमैटोडा

Ans. (C) टीनिया एवं अन्य सिस्टोडा


24. निम्न में से कौन एक वास्तविक मीन (मछली) है?

(a) रजत मीन

(b) क्रे फिश

(c) जेली फिश

(d) कैट फिश

Ans. (d) कैट फिश


25. कौन-से संघ में जातियों की संख्या सबसे अधिक है

(a) इन्सेक्टा

(b) प्रोटोजोआ

(C) कॉर्डेटा

(d) आर्थोपोडा

Ans. (d) आर्थोपोडा


26. इनमें से कौन-सा जन्तु संघ ऐनेलिडा का सदस्य है-

(a) नीरीस

(b) ऑक्टोपस

(c) केकड़ा

(d) चींटी

Ans. (a) नीरीस


27. कैटलफिश किस संघ की सदस्य होती है-

(a) नाइडेरिया

(b) मोलस्का

(c) ऐनेलिडा

(d) पृष्ठवंश

Ans. (b) मोलस्का


28. किस समूह में सब द्विलिंगी जन्तु हैं-

(a) ऐस्कैरिस, हाइड्रा, फेरेटिमा

(b) हाइड्रा, मानव, जॉक

(c) फीताकृमि, टोड, तारामीन

(d) जोक, हाइड्रा, फीताकृमि

Ans. (d) जोक, हाइड्रा, फीताकृमि


29. किन जन्तुओं में काइटिनयुक्त बाह्य कंकाल होता है-

(a) कीटों

(b) पक्षियों

(c) मछलियों

(d) कछुओं

Ans. (a) कीटों


30. अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं?

(a) त्वचा से

(b) क्लोम से

(c) फेफड़ो से 

(d) वातक तंत्र से

Ans. (d) वातक तंत्र से


31. कीट वर्ग का महत्त्वपूर्ण लक्षण है-

(a) तीन जोड़ी पाद

(b) संयुक्त नेत्र 

(c) सन्धित उपांग

(d) ये सब

Ans. (d) ये सब


32. मैल्पीधी नलिकाएँ होती हैं-

(a) कीटो के श्वसनाग में

(b) मेंढक के उत्सर्जन अंग में

(C) अन्तःस्रावी ग्रन्थियों में

(d) कीटों के उत्सर्जी अंग में

Ans.(d) कीटों के उत्सर्जी अंग में


33. आर्थोपोडा जन्तुओं में हल्का नीला रुधिर किसके कारण हो सकता है-

(a) हीमोसायनिन

(b) हीमोग्लोबिन

(c) हीमिन

(d) पोरफाइरिन

Ans. (a) हीमोसायनिन


34. निम्न में से कौन-सी वास्तविक रूप से मछली है?

(a) स्टारफिश

(b) जैलीफिश

(c) डागफिश

(d) समुद्री घोड़ा

Ans. (d) समुद्री घोड़ा


35. वास्तविक सीलोम किसमें एक चीर के रूप में बनती है-

(a) एण्डोडर्म

(b) मीसोडर्म

(c) एक्टोडर्म

(d) एक्टोडर्म एवं एण्डोडर्म के बीच में

Ans. (b) मीसोडर्म


36. झींगा किस संघ का सदस्य है-

(a) क्रस्टेशिया

(b) कीटवर्ग

(c) ऐनैलिडा

(d) आर्थोपोडा

Ans. (d) आर्थोपोडा


37. अण्डवृषण होता है-

(a) कॉकरोच में

(b) झींगुर में

(c) द्विलिंगी घोघों में

(d) मक्खी में

Ans. (c) द्विलिंगी घोघों में


38. कौन-सा जन कीट नहीं हैं-

(a) खटमल

(b) मच्छर

(c) मकड़ी

(d) मक्खी

Ans. (c) मकड़ी


39. जोंक के चूषक स्थित होते हैं शरीर के-

(a) अग्र छोर पर

(b) पश्च छोर पर

(c) पूर्ण शरीर पर

(d) दोनों छोरों पर

Ans. (d) दोनों छोरों पर


40. फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है-

(a) टीनिया सोलियम

(b) फैशिओला

(c) वूचीरेरिया (गोलकृमि

(d) ऐस्कैरिस

Ans. (c) वूचीरेरिया (गोलकृमि)


41. मलेरिया परजीवी, अमीबा, आदि सूक्ष्मजीवों के अध्ययन को कहते हैं-

(a) रोग विज्ञान या पैथोलॉजी

(b) विषाणु विज्ञान या वाइरोलॉजी

(c) प्रोटोजोआ विज्ञान या प्रोटाजूलॉजी

(d) परजीवी विज्ञान या पैरेसाइटोलॉजी

Ans. (c) प्रोटोजोआ विज्ञान या प्रोटाजूलॉजी


42. वर्गीकरण में वर्गिकी के समूहों का सही आरोही पदानुक्रम कौन-सा है-

(a) स्पीशीज ऑर्डर-जीनस-फैमिली

(b) स्पीशीज-जीनस-फैमिली-ऑर्डर

(C) फैमिली-जीनस-स्पीशीज-ऑर्डर

(d) जीनस-फैमिली-स्पीशीज-ऑर्डर

Ans. (b) स्पीशीज-जीनस-फैमिली-ऑर्डर


43. इनमें से किस रोग के कृमि की मादाएँ जरायुजी होती

(a) हुकवर्म

(b) पिनवर्म

(c) फाइलेरिया कृमि

(d) केंचुए

Ans.(c) फाइलेरिया कृमि


44. वर्गीकरण की पाँच जगत् प्रणाली में नीले-हरे शैवालों, जीवाणु तथा मीथेन-उत्पादक आदि जीवाणु को किस जगत् में रखा नाइट्रोजन-यौगिकीकरण जाता है-

(a) फन्जी

(c) प्रोटिस्टा

(b) प्लैन्टी

(d) मोनेरा

Ans. (d) मोनेरा


45. "ऐरिस्टॉटल की लालटेन' किसमें होती है-

(a) तार मछली (एस्टीरॉइडिया)

(b) समुद्री ऐनीमॉन

(c) समद्री अर्चिन (एकाइनॉइडिया)

(d) ऑरीलिया

Ans. (c) समद्री अर्चिन (एकाइनॉइडिया)


46 लिनियस द्वारा प्रस्तुत वर्गीकरण मुख्यतः आधारित था जीवों के-

(a) संरचनात्मक लक्षणों पर

(b) इविकासीय प्रवृत्तियों पर

(c) शारीरिकी पर

(d) इन सब पर

Ans. (a) संरचनात्मक लक्षणों पर


47. इनमें से किस में दो प्रकार के केन्द्रक होते हैं-

(a) पैरामीशियम कॉडेटम

(b) अमीबा प्रोटियस

(c) यूग्लीना विरिडिस

(d) लीसमैनिया डोनोवनाइ

Ans. (a) पैरामीशियम कॉडेटम


48. गमन के लिए नालपाद किनमें होते हैं-

(a) पोरीफेरा

(b) नाइडेरिया

(c) एकाइनोडर्मेटा

(d) कुछ ऐनेलिडा

Ans. (c) एकाइनोडर्मेटा


49. किसके द्वारा प्रेषित जन्तु-वर्गीकरण को कृत्रिम कहा जा सकता है-

(a) डरविन

(b) वैलैस

(c) लिनियस

(d) लैमार्क

Ans. (c) लिनियस


50. जल-सतह पर निश्चल उतारने वाले जन्तु कहलाते

(a) नेक्टोनिक

(b) नेरिटिक

(c) पिलैजिक

(d) लैक्टोनिक

Ans. (d) लैक्टोनिक


51. मोती का उत्पादन करने वाले जन्तु किस संघ में आते हैं-

(a) आर्थोपोडा

(b) मोलस्का

(c) ऐनेलिडा

(d) नाइडेरिया

Ans. (b) मोलस्का


52. संघ प्लैटीहेल्मिन्थीज का एक उदाहरण-

(a) सिस्टोसोमा

(b) ट्रिपैनोसोमा

(C) प्लाज्मोडियम

(d) वूचीरेरिया

Ans. (a) सिस्टोसोमा


53. चार जोड़ी पाद किस वर्ग के जंतुओं का विशिष्ट लक्षण है-

(a) कीट वर्ग

(b) ऐरैक्नाइडा

(c) मीरोस्टोमा

(d) क्रस्टेशिया

Ans. (b) ऐरैक्नाइडा


54. कीप कोशिकाओं की उपस्थिति किसका विशिष्ट लक्षण है-

(a) गोलकृमियों का

(b) स्पंजों का

(c) मिट्टी के कृमियों का

(d) जिह्वा कृमि का

Ans. (b) स्पंजों का


55. यूग्लीना में पर्णहरित अर्थात् क्लोरोफिल होता है, फिर भी इसे जंतु मानते हैं क्योंकि यह-

(a) जंतुओं की भाँति श्वसन करता है

(b) जंतुओं की भाँति जनन करता है

(C) सूर्य  के प्रकाश की अनुपस्थिति में जंतुओं की भाँति पोषण करता है

(d) इसमें एक संकुचनशील रिक्तिका होती है

Ans. (C) सूर्य  के प्रकाश की अनुपस्थिति में जंतुओं की भाँति पोषण करता है


56. ऐनाड्रोमस मछलियाँ वे होती हैं जो जाती हैं-

(a) समुद्र से ज्वारनदमुख में

(b) ज्वारनदमुख से समुद्र में

(C) एक नदी से दूसरी नदी में

(d) एक समुद्र से दूसरे समुद्र में

Ans. (a) समुद्र से ज्वारनदमुख में


57. सबसे बड़ा अकशेरुकी है-

(a) ऑक्टोपस

(b) स्कविड

(c) कोरल

(d) जेलीफिश

Ans. (b) स्कविड


58. टिक और माइट वास्तव में होते हैं-

(a) मकड़ी-वंशी

(b) क्रस्टेशियाई

(c) कीट

(d) बहुपाद

Ans. (a) मकड़ी-वंशी


59. मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पायी जाती है-

(a) छः टांगें

(b) आठ टांगें

(c) दस टांगें

(d) बारह टांगें

Ans. (b) आठ टांगें


60. जुगनू होता है एक-

(a) मोलस्क

(b) कीट

(c) कृमि

(d) सूत्र कृमि

Ans. (b) कीट


61. निम्नांकित में कौन-सा कीट नहीं है?

(a) खटमल

(b) मकड़ी 

(d) मच्छर

(c) घरेलू मक्खी

Ans. (b) मकड़ी 


62. ऑक्टोपस-

(a) एक संधिपाद है

(b) शूलचर्मी है

(c) एक हेमीकॉर्ड है

(d) एक मृदुकवची है

Ans. (d) एक मृदुकवची है


63. किस समूह के सब जंतुओं के जीवन-वृत्त में एक लार्वा प्रावस्था होती है-

(a) मेंढक, छिपकली, कॉकरोच

(b) घरेलू मक्खी, मेंढ़क, ऐस्कैरिस

(c) मच्छर, केंचुआ, घरेलू मक्खी

(d) मच्छर, ऐस्कैरिस, टिड्डी

Ans. (b) घरेलू मक्खी, मेंढ़क, ऐस्कैरिस


64. काँटेदार कीटभक्षी होता है-

(a) ऑस्ट्रिया का स्तनी

(b) ऑस्ट्रेलिया का स्तनी

(c) भारत का पक्षी

(d) ऑस्ट्रेलिया का सरीसृप

Ans. (b) ऑस्ट्रेलिया का स्तनी


65. चमगादड़ों में प्रतिध्वनियों द्वारा आगे उपस्थित बाधाओं के स्थान-निर्धारण की प्रक्रिया में चमगादड़ों द्वारा उत्पन्न ध्वनि तरंगे-

(a) लक्ष्य से टकराती हैं

(b) लक्ष्य से टकराकर वापस आती हैं

(c) लक्ष्य से टकराकर वापस आती हैं और चमगादड़ इन्हें ग्रहण कर लेते हैं

(d) लक्ष्य से टकराकर वापस आती है, चमगादड़ इन्हें ग्रहण करके लक्ष्य की स्थिति का पूर्व-ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं।

Ans. (d) लक्ष्य से टकराकर वापस आती है, चमगादड़ इन्हें ग्रहण करके लक्ष्य की स्थिति का पूर्व-ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं।


66. प्राचीनतम् विलुप्त सरीसृपों जैसा न्यूजीलैंड का "जीवित जीवाश्म" कहलाने वाला सरीसृप-

(a) फ्राइनोसोमा

(b) क्रोकोडाइल

(c) स्फीनोडॉन

(d) गिलहरी

Ans. (c) स्फीनोडॉन


67. चौवेश्मी हृदय किनमें होता होता है-

(a) सरीसृपों में

(b) उभयचरों में

(c) स्तनियों में

(d) मछलियों में

Ans. (c) स्तनियों में


68 मछलियों के हृदय की विशेषता-

(a) इसमें केवल शुद्ध रुधिर होता है

(b) इसमें दोनों प्रकार का रुधिर होता है

(c) इसमें अशुद्ध रुधिर ही होता है

(d) इसमें रुधिर होता ही नहीं

Ans. (c) इसमें अशुद्ध रुधिर ही होता है


69. चमगादड़ अँधेरे में उड़ सकते हैं, क्योंकि इनमें-

(a) तीव्र दृष्टि होती है

(b) तीव्र घाण-क्षमता होती है

(c) उच्च आवृत्ति ध्वनि तरंगें उत्पन्न करने की क्षमता होती है

(d) अपने द्वारा उत्पन्न उच्च आवृत्ति ध्वनि की प्रतिध्वनि ग्रहण करने की क्षमता होती है

Ans. (d) अपने द्वारा उत्पन्न उच्च आवृत्ति ध्वनि की प्रतिध्वनि ग्रहण करने की क्षमता होती है


70. पक्षियों में जनन एवं पोषण के लिए विभिन्न भू-भागों के बीच देशान्तरण से क्या सिद्ध होता है-

(a) इनकी बुद्धि

(b) यह एक गलत विचार है

(C) एक प्राकृतिक प्रवृत्ति

(d) अन्तर्बोध (इन्ट्यूशन)

Ans. (C) एक प्राकृतिक प्रवृत्ति


71. इनमें से कौन-सा जन्तु स्तनी नहीं है-

(a) एकिड्ना

(b) डॉल्फिन

(c) काँटेदार कीटभी

(d) शुतुरमुर्ग

Ans. (d) शुतुरमुर्ग


72. गंगा के डॉल्फिन होते हैं-

(a) सरीसुध

(b) स्तनी

(C) अकशेरुकी

(d) मछलियाँ

Ans. (b) स्तनी


73. अपरा या प्लैसेन्टा किसमें बनता है-

(a) प्रोटोथीरिया में

(b) यूथीरिया में

(c) सरीसृपों में

(d) पक्षियों में

Ans. (b) यूथीरिया में


74. उड़न-लोमड़ी होती है-

(a) लोमड़ी

(b) पक्षी

(c) सरीसृप

(d) चमगादड़

Ans. (d) चमगादड़


75. व्हेल के श्वसनांग-

(a) त्वचा

(b) जलक्लोम

(c) बुक-लंग्स

(d) फेफड़े

Ans. (d) फेफड़े


76. निम्न में से कौन-सा स्तनपायी है?

(a) शार्क

(b) स्किवड 

(C) ऑक्टोपस

(d ) छछूंदर 

Ans. (d ) छछूंदर 



77. निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?

(a) चमगादड़

(b) कौवा

(c) चील

(d) तोता

Ans. (a) चमगादड़


78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?

(a) केकड़ा

(b) बरुथी

(c) बिच्छू

(d) मकड़ी

Ans. (a) केकड़ा


79. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?

(a) एकिड्ना

(b) कंगारू

(c) सेही

(d) व्हेल

Ans. (a) एकिड्ना


80. निम्नलिखित में से सील (Seal) किस जाति का है?

(a) मछली

(b) पक्षी

(c) सरीसृप

(d) स्तनपायी

Ans. (d) स्तनपायी


81. निम्नलिखित में से कौन-से प्राणी अपनी आंत्र में जल का संग्रह कर लेते हैं?

(a) मोलॉक

(b) ऊँट

(c) जेबरा

(d) यूरोमैस्टिक्स

Ans. (b) ऊँट


82. स्तनियों के वे दो लक्षण जो अन्य कशेरुकियों में नहीं होते-

(a) स्तन ग्रन्थियाँ, बाल

(b) दाँत, कर्णपल्लव

(c) दाँत, स्तन ग्रन्थियाँ

(d) अण्डयुजन एवं बाल

Ans. (a) स्तन ग्रन्थियाँ, बाल


83. कौन से सेट के जंतु एक ही वर्ग के हैं-

(a) हाइड्रा, जेलीफिश, क्रेफिश

(b) चमगादड़, कबूतर, व्हेल

(c) मकड़ी, बिच्छू, शतपाद

(d) व्हेल, ओटर, कंगारू

Ans. (d) व्हेल, ओटर, कंगारू


84. पक्षियों के लिए सर्वोत्तम, परिभाषा-

(a) उड़ने वाले

(b) समतापी

(c) परयुक्त द्विपादी

(d) परयुक्त चौपादी

Ans. (c) परयुक्त द्विपादी


85. इनमें से कौन-सा जन्तु अण्डयुजी (औवीपैरस) होता है-

(a) व्हेल

(b) चमगादड़

(c) पेंग्विन

(d) अमीबा

Ans. (d) अमीबा


86. ऐम्निओटा समूह में आते हैं-

(a) पक्षी एवं सरीसृप

(b) पक्षी एवं स्तनी

(c) सरीसृप एवं स्तनी

(d) सरीसृप, पक्षी एवं स्तनी

Ans. (d) सरीसृप, पक्षी एवं स्तनी


87. मोनोट्रिमैटा नामक जन्तु-समूह में आते हैं-

(a) एक क्लोम-छिद्र वाली मछलियाँ

(b) एक जोड़ी श्वास-छिद्रों वाले कीट

(c) अवस्कर छिद्र (क्लोएकल छिद्र) वाले स्तनी

(d) एक कशाभिका वाले प्रोटोजोआ

Ans. (c) अवस्कर छिद्र (क्लोएकल छिद्र) वाले स्तनी


88 इनमें से किस जन्तु में बाह्य एवं अन्तः कंकाल होता है-

(a) कॉकरोच

(b) केंचुआ

(C) मेंढक

(d) सर्प

Ans. (d) सर्प


89. इनमें कौन-सा जन्तु मछली नहीं है-

(a) लंगफिश

(b) डॉगफिश

(c) कैटफिश

(d) सिल्वरफिश

Ans. (d) सिल्वरफिश


90. इनमें कौन-सा पक्षी भारतवर्ष से बाहर घोंसला बनाता है-

(a) वेग्टेल

(b) कोयल

(c) कौवा

(d) बुलबुल

Ans. (a) वेग्टेल


91. पक्षियों की हड्डियाँ होती हैं-

(a) लचीली

(b) कैल्सियमरहित

(c) ठोस व मजबूत

(d) छिद्रयुक्त और वायु से भरी

Ans. (d) छिद्रयुक्त और वायु से भरी


92. पृष्ठ नालवत् तन्त्रिका रज्जु किसमें पाई जाती है-

(a) सारे अकशेरुकियों भ

(b) कुछ अकशेरुकियों

(c) सारे पृष्ठवंशियों में

(d) कुछ पृष्ठवंशियों में

Ans. (c) सारे पृष्ठवंशियों में


93. सुप्तावस्था में मेंढक श्वसन करता है-

(a) बाह्य जल-क्लोमों से

(b) बाह्य जल-क्लोमों एवं फेफड़ों में से

(C) फेफड़ों से

(d) नम त्वचा से

Ans. (d) नम त्वचा से


94. पक्षियों के वायु-कोश (Air-sacs) किसमें सहायक होते हैं-

(a) रुधिर-परिसंचरण

(b) ताप नियन्त्रण

(c) शरीर भार को कम करने

(d) शरीर को गरम रखने

Ans. (c) शरीर भार को कम करने


95. अँधेरे में उड़ते समय लक्ष्य निर्धारण के लिए "रडार यन्त्र" होता है-

(a) पक्षी में

(b) कीट में

(c) सब स्तनियों में

(d) चमगादड़ में

Ans. (d) चमगादड़ में


96. पेंग्विन पक्षी पाया जाता है-

(a) ऑस्ट्रेलिया में

(b) अफ्रीका में

(c) अमेरिका में

(d) अन्टार्कटिका में

Ans. (d) अन्टार्कटिका में


97. कोब्रा-दंश में रोगी की मृत्यु का कारण-

(a) RBCs का विनाश

(b) पेशियों का स्थाई संकुचन

(c) तन्त्रिकाओं की निष्क्रियता

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (c) तन्त्रिकाओं की निष्क्रियता


98. पादविहीन उभयचर-

(a) इक्थियोफिस

(b) हायला

(c) ऐम्बिस्टोमा

(d) नेक्ट्यूरस

Ans. (a) इक्थियोफिस


99. मधुमक्खी का इनमें से कौन-सा कार्य सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है-

(a) मोम का उत्पादन

(b) पौधों का परागण

(c)प्रोपोलिस का उत्पादन

(d)प्रदूषण को रोकना

Ans. (b) पौधों का परागण


100. इनमें से किसमें लार्वा और प्यूपा प्रावस्थाएँ नहीं होतीं-

(a) रेशम का कीट

(b) लाख का कीट

(c) घरेलू मक्खी

(d)मधुमक्खी

Ans. (b) लाख का कीट


101. श्रमिक मधुमक्खी के मोम-ग्रन्थियाँ होती हैं- कौन से देहखण्डों में

(a)वक्षखण्डों में

(b)सारे उदरखण्डों में

(c)दूसरे से पाँचवें उदरखण्डों में

(d)अन्तिम उदरखण्ड में

Ans. (c)दूसरे से पाँचवें उदरखण्डों में


102. मनुष्य की उपयोगी वस्तुओं को नष्ट करने में सबसे अग्रणी है-

(a) दीमक

(b) रजतमछली

(c) घुन

(d) खटमल

Ans. (a) दीमक


103. इनमें कौन-सा सेट वेक्टर पोषदों (रोग वाहकों) का है-

(a) सैण्ड-फ्लाई, चूहा फ्ली, सी-सी फ्लाई

(b) मेंढक, छिपकली, सर्प, खरगोश

(C) लीशमानिया, सैण्ड-फ्लाई ट्रिपैनोसोमा, सी-सी मक्खी

(d) सैण्ड-फ्लाई, मेंढक, घरेलू मक्खी

Ans. (a) सैण्ड-फ्लाई, चूहा फ्ली, सी-सी फ्लाई


104. इनमें से कौन-सी वस्तु एक कीट के शरीर का स्राव है-

(a) शहद

(b) लाख

(c) कोरल

(d) मोती

Ans. (b) लाख


105. अफ्राकी निद्रा येग होता है-

(a) ट्रिपैनोसोमा गैम्बिएनजी के संक्रमण से; ग्लोसाइना पैल्पैलिस द्वारा वहन

(b) एन्टअमीबा जिन्जिवैलिस के संक्रमण से; मक्खी द्वारा वहन

(c)प्लाज्मोडियम वाइवैक्स के संक्रमण से; सी-सी मक्खी द्वारा वहन

(d) ट्रिपैनोसोमा लेविसाई के संक्रमण से; खटमल द्वारा वहन

Ans. (a) ट्रिपैनोसोमा गैम्बिएनजी के संक्रमण से; ग्लोसाइना पैल्पैलिस द्वारा वहन


106 निम्नलिखित में से किस ग्रुप के जन्तु प्रायः रात्रिचर (Nocturnal) होते हैं?

(a) घरेलू मक्खी, खटमल तोता

(b) मच्छर, चमगादड़, उल्लू

(c) मच्छर, गौरैया, हिरन

(d) उल्लू, चमगादड़, कुत्ता

Ans. (b) मच्छर, चमगादड़, उल्लू


107. 'आर्कियोप्टेरिक्स' किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है?

(a) उभयचर व पक्षी

(b) सरीसृप पक्षी

(C) सरीसृप व स्तनधारी

(d) पक्षी व स्तनधारी

Ans. (b) सरीसृप पक्षी


108. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?

(a) एकिड्ना

(b) कंगारू

(c) सेही

(d) व्हेल

Ans. (a) एकिड्ना


109. उड़ने वाला स्तनपायी है-

(a) जगुआर

(b) शुतुरमुर्ग

(c) पैलिकन

(d) चमगादड़

Ans. (d) चमगादड़


110. मधुर्माक्खयों में परस्पर सूचना देने की प्राथमिक विधि-

(a) गन्ध

(b) गायन

(c) गमन

(d) नाच

Ans. (d) नाच


111. रेशम का कीड़ा (Slik Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है-

(a) अण्डा (Egg)

(b) डिंभक (Larva)

(c) कोशित (Pupa)

(d) पूर्ण कीट (Imago)

Ans. (c) कोशित (Pupa)


112. मधुमक्खी का वास्तविक उत्पाद-

(a) शहद

(b) पराग

(c) मधुमक्खी मोन

(d) प्रोपोलिस

Ans. (c) मधुमक्खी मोन


113. हमारे घरों के निम्नलिखित जीवों में से किन्हें हम परजीवी कह सकते हैं-

(a) मक्खियाँ

(b) फ्लीज

(c) मुर्गियाँ

(d) छिपकलियाँ

Ans. (b) फ्लीज


114. मधुमक्खी की रानी किस कार्य के लिए विशिष्टीकृत होती है-

(a) छत्ते में प्रशासन के लिए

(b) छत्ते को बनाने हेतु

(c) अण्डारोपण के लिए

(d) भोजन जुटाने हेतु

Ans. (c) अण्डारोपण के लिए


115. ट्रिपैनोसोमायसिस को फैलाने वाला कीट-

(a) जूँ

(b) सैण्ड-फ्लाई

(c) फायर-फ्लाई

(d) सी-सी मक्खी

Ans. (d) सी-सी मक्खी


116. इनमें से कौन-सा कीट सामाजिक है-

(a) टिड्डी

(b) खटमल

(c) दीमक

(d) मच्छर

Ans. (c) दीमक


117. गन्ने की खेती के लिए सबसे अधिक हानिकारक कीट होता है-

(a) बैग्राडा

(b) इडिओसर्कस

(c) ऐल्यूरोलोबस

(d) पाइरिला

Ans. (d) पाइरिला


118. हमारे कृषीय एवं उद्यान पादपों के प्रमुख परागणकर्ता हैं-

(a) तितलियाँ

(d) भृंग (बीटल्स)

(c) पतंगें

(b) मधुमक्खियाँ

Ans. (b) मधुमक्खियाँ


119. रेशम किससे बनता है-

(a) लार्वा की लार-ग्रन्थियों से

(b) वयस्क की उपचर्म से

(C) लार्वा की उपचर्म से

(d) वयस्क की लार-ग्रन्थियों से

Ans. (a) लार्वा की लार-ग्रन्थियों से


120. रेगिस्तानी टिड्डी एकाकी रहेगी या यूथचारी, यह निर्भर करता है-

(a) भोजन और जलवायु पर

(b) टिड्डी की किस्म पर

(c) टिड्डी की जाति पर

(d) टिड्डी के जीन-समूह पर

Ans. (a) भोजन और जलवायु पर


121. इनमें से किसमें निषेचन द्वारा भी और निषेचन के बिना भी जनन होता है-

(a) हाइड्रा

(b) मधुमक्खी

(c) रेशम कीट

(d) केंचुआ

Ans. (b) मधुमक्खी


122. प्राकृतिक अनिषेकजनन (पारथीनोजेनेसिस) किसमें होता है-

(a) मधुमक्खी

(c) केंचुआ

(b) रेशमकीट

(d) सब कीटों

Ans. (a) मधुमक्खी


123. किस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक ने मधुमक्खियों की भाषा का अर्थ लगाया और पता लगाया कि ये रस एकत्रित करने के लिए फूलों की पहचान कैसे करती हैं और कैसे नाच द्वारा इसकी सूचना अन्य मक्खियों को देती हैं-

(a) वॉन फ्रिश

(b) स्नॉडग्रॉस

(c) इम्स

(d) मनी

Ans. (a) वॉन फ्रिश


124. इनमें कौन-सा एक कीट है-

(a) मॉथ (पतंगा)

(b) बिच्छू

(c) टिक

(d) मकड़ी

Ans. (a) मॉथ (पतंगा)


125. काला-अजार एवं फोड़े के रोग को फैलाने वाला कीट-

(a) सैण्ड-फ्लाई

(b) घरेलू मक्खी

(c) जूँ

(d) खटमल

Ans. (a) सैण्ड-फ्लाई













Post a Comment