CG CURRENT AFFAIRS OCTOBER-2024 छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स अक्टूबर-2024 - EDUCATION FIELD HINDI
01. हाल ही में C-295 सैन्य विमान विनिर्माण परिसर का उदघाटन कहाँ किया है ?
(A) जशपुर
(B) कोचिन
(C) सूरत
(D) बडोदरा
उत्तर - (D) बडोदरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज ने गुजरात के वडोदरा में C-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।
टाटाव स्पेन की कंपनी एयरबस का यह संयुक्त उपक्रम देश की पहली निजी सैन्य विमान फैक्टरी है।
02. 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत किस तिथि से की गई ?
(A) 30 अक्टूबर 2024
(B) 29 अक्टूबर 2024
(C) 31 अक्टूबर 2024
(D) 27 अक्टूबर 2024
उत्तर-(D) 27 अक्टूबर 2024
03. भारतीय खिलाडी रानी रामपाल किस खेल से संबंधित हैं, जिन्होंने हाल ही में खेल से सन्यास की घोषणा की है?
(A) क्रिकेट
(B) बॉक्सिंग
(C) हॉकी
(D) कुश्ती
उत्तर- (C) हॉकी
04. भारत का पहला स्वदेशी प्रौद्योगिकी प्रदर्शन सैटेलाइट (TDS-01) किसके द्वारा लॉन्च किया जाएगा ?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) HAL
(D) Space-X
उत्तर - (A) ISRO
05. हाल ही में किस पुरुष फुटबॉलर को प्रतिष्ठित "बैलेन डि'ओर पुरस्कार" दिया गया है ?
(A) विनिसियस जूनियर
(B) रॉड्रिगो कैस्केन्टे
(C) लियोनल मेसी
(D) किलियन एम्बापे
उत्तर - (B) रॉड्रिगो कैस्केन्टे
06. हाल ही में जारी आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक-2024 में भारत कौन से स्थान पर रहा ?
(A) 78वें
(B) 80वें
(C) 84वें
(D) 108वें
Ans-C (C) 84वें
विश्व आर्थिक स्वतंत्रता (EFW) रिपोर्ट, 2024
जारीकर्ता फ्रेजर इंस्टीटयूट शीर्ष स्थान प्राप्तकर्ता देश :-
1. हांगकांग (SAR)
2. सिंगापुर 3. स्विट्जरलैंड
भारत का स्थान 84वां
07. हाल ही में किस देश ने SAFF महिला चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीता है?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) भूटान
उत्तर - (A) बांग्लादेश
08. हाल ही में "मिस ग्रैंड इंटरनेशनल" का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी हैं ?
(A) मानुसी चिल्लर
(B) आकर्षी रॉय
(C) रेचल गुप्ता
(D) सिनी शेट्टी
उत्तर-(C) रेचल गुप्ता
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 थाईलैंड में आयोजित "मिस ग्रैंड इंटरनेशनल" सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 विजेता बांग्लादेश
SAFF-South Asian Football Federation
09. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग-2024 में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?
(A) ब्राजील
(B) अर्जेंटीना
(C) स्पेन
(D) फ्रांस
उत्तर - (B) अर्जेंटीना
फीफा रैंकिंग 2024 (अक्टूबर 2024 तक) प्रथम स्थान अर्जेंटीना
भारत का स्थान 125वां
10. केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने कितने करोड़ रूपए के उद्यम पूंजी कोष की स्थापना को हाल ही में मंजूरी दे दी है?
(A) 651 करोड
(B) 470 करोड
(C) 770 करोड़
(D) 1,000 करोड
उत्तर - (D) 1,000 करोड
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस कोष से अंतरिक्ष क्षेत्र की स्टार्टअप इकाइयों को मदद मिलेगी।
यह कोष भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (आईएन-स्पेस) के तहत होगा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर इसका संचालन किया जाएगा।
11. हाल ही में किन्हें कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) अरविंद सक्सेना
(B) प्रदीप जोशी
(C) एस. गोपालकृष्णन
(D) सुमन के बेरी
उत्तर-(C) एस. गोपालकृष्णन
IAS अधिकारी एस. गोपालकृष्णन को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
12. भारत और किस देश के मध्य संयुक्त नौसैनिक अभ्यास "नसीम अल बहर" आयोजित किया जाता है ?
(A) यूएई
(B) सिंगापुर
(C) ओमान
(D) थाईलैंड
उत्तर - (C) ओमान
प्रतियोगिता भारत की रेचल गुप्ता (पंजाब) ने विजेता का खिताब जीता। वे इस खिताब को पाने पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
13. भारत की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा ''संजीवनी' की शुरुआत किस राज्य में की गई है?
(A) उत्तराखंड
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश
उत्तर - (A) उत्तराखंड
देश के पहले निःशुल्क हेली एंबुलेंस "संजीवनी" की शुरुआत AIIMS ऋषिकेश (उत्तराखंड) में की गई है।
14. हाल ही में लुओंग कुओंग को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है ?
(A) म्यांमार
(B) वियतनाम
(C) मालदीव
(D) भूटान
उत्तर - (B) वियतनाम
हाल ही में लुओंग कुओंग वियतनाम के नए राष्ट्रपति बने हैं।
15. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठे दाना चक्रवात का नामकरण किस देश के द्वारा किया गया है ?
( A) वियतनाम
(B) थाईलैंड
(C) ओमान
(D) कतर
उत्तर - (D) कतर
दाना बक्रवाती तूफान दाना नाम का मतलब अरबी में "उदारता" होता है, और इसे कतर द्वारा चुना गया है।
16. इमर्जिंग एशिया कप (क्रिकेट)-2024 का खिताब किस
देश ने जीता है?
(A) भारत
(B) अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
उत्तर - (B) अफगानिस्तान
पुरुष इमर्जिंग एशिया कप 2024 आयोजन ओमान
विजेता
अफगानिस्तान
उपविजेता श्रीलंका
नसीम अल बहर संयुक्त नौसैनिक अभ्यास भारत और ओमान के बीच आयोजित किया जाता है।
17. सरकारी कामकाज में तेजी व दस्तावेजों की डिजिटल सुरक्षा के लिए कौन सा पोर्टल / प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है?
(A) ई-ऑफिस प्रणाली
(B) स्वागतम पोर्टल
(C) मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल
(D) जनसंपर्क विभाग ऑनलाइन पोर्टल
उत्तर- (A) ई-ऑफिस प्रणाली
18. हाल ही में इंद्रावती और महानदी को जोड़ने के लिए कितने किलोमीटर लंबी नहर का प्रस्ताव तैयार किया
गया है ?
(A) 107 किमी.
(B) 110 किमी.
(C) 117 किमी.
(D) 131 किमी.
उत्तर-(D) 131 किमी.
19. ऑपरेशन मुस्कान का संबंध निम्न में से किससे है?
( A) नशा मुक्ति अभियान
(B) गुमशुदा बच्चों की पताशाजी
(C) शिशु टीकाकरण
(D) बाल अपराध के विरुद्ध अभियान ऑपरेशन मुस्कान
उत्तर-(B) गुमशुदा बच्चों की पताशाजी
20. महतारी सदन का निर्माण पहले चरण में किन इकाईयों में किया जा रहा है?
(A) सभी ग्रामसभा में
(B) सभी तहसीलों में
(C) सभी विकासखण्डों में
(D) सभी जिला मुख्यालयों में
उत्तर-(D) सभी जिला मुख्यालयों में
21. पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को साइबर कमांडो की ट्रेनिंग देने के लिए राज्य के किस संस्थान का चयन किया गया है?
(A) IIT भिलाई
(B) NIT रायपु
(C) AIIMS रायपुर
(D) IIIT नया रायपुर
उत्तर-(D) IIIT नया रायपुर
22. ड्रोन से दवाईयों की सप्लाई के पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत में AIIMS रायपुर से किस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक दवाईयों को भेजा गया है ?
(A) CHC घरसींवा
(B) CHC बीरगांव
(C) CHC चंगोराभाठा
(D) CHC भाठागांव
उत्तर-(A) CHC घरसींवा
23. छत्तीसगढ़ पुलिस को अनुकरणीय सेवा और समर्पण के लिए कौन सा पुलिस ध्वज सम्मान मिला है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर-(A) राष्ट्रपति
24. हाल ही में राज्य के किस ग्राम पंचायत को जल संरक्षण व संवर्धन के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान दिया गया है?
(A) मर्श, दुर्ग
(B) मासुलपानी, कांकेर
(C) मोपका, बिलासपुर
(D) वैहार, रायपुर
उतर-(B) मासुलपानी, कांकेर
25. किस जिले की पोषण महिला कार्यकर्ता धान बाई मरकाम को हाल ही में चाइल्ड केयर चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) रायगढ़
(B) बस्तर
(C) नारायणपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर-(D) बिलासपुर
26. जशपुर जिले की आकांक्षा रानी किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) कराटे
(D) कुश्ती
उत्तर-(A) क्रिकेट
27. बस्तर ओलंपिक का आयोजन किस तिथि से किया जाएगा?
(A) 5 नवंबर 2024
(B) 4 नवंबर 2024
(C) 3 नवंबर 2024
(D) 2 नवंबर 2024
उत्तर- (A) 5 नवंबर 2024
28 . छत्तीसगढ़ की गीता यादव किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) फेंसिंग
उत्तर-(B) हॉकी
चर्चित स्थल
29. छत्तीसगढ़ का पहला इनोवेशन हब (I-HUB) कहा बनाया जाएगा?
(A) रायपुर
(B) मिलाई
(C) दुर्ग
(D) बिलासपुर
उत्तर-(A) रायपुर
30. मध्य भारत का पहला योग एवं सांस्कृतिक चिकित्सा अस्पताल कहीं खोला जाएगा ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) रायगढ़
(D) सरगुजा
उत्तर-(A) रायपुर
31. कौन सा जिला छत्तीसगढ़ का पहला ODF प्लस जिला बना है?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) धमतरी
(D) गरियाबंद
उत्तर-(B) दुर्ग
32. देश का पहला देव दशहरा किस स्थान पर मनाया जाता है?
(A) दलहा पहाड़ा
(B) गढ़िया पहाड़
(C) कंकालीन पहाड़ी
(D) देयडोंगरी पहाडी
उत्तर-(C) कंकालीन पहाड़ी
33. फुटहामुड़ा क्षेत्र किस जिले में है, जिसे रामसर साइट घोषित करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है?
(A) राजनांदगांव
(B) धमतरी
(C) रायगढ़
(D) गरियाबंद
उत्तर-(B) धमतरी
34. हाल ही में छत्तीसगढ़ के 4 लौह अयस्क खदानों की ई-नीलामी की जाएगी, यह खदाने किन जिलों में है ?
(A) कबीरधाम व राजनांदगांव दंतेवाड़ा व कांकेर
(B) दंतेवाडा व कांकेर
(C) बस्तर व बीजापुर
(D) नारायणपुर व बस्तर
उत्तर-(B) दंतेवाडा व कांकेर
35. हाल ही में किन्हें छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है?
(A) डॉ सलीम राज
(B) मो. इदरीश खान
(C) गुलाम मिन्हाजुद्दीन
(D) मो. इरफान अंसारी
उत्तर-(B) मो. इदरीश खान
36. हाल ही में "आदि नारी" व "पोदड़गुमा पेन करसाड़" पुस्तिका का विमोचन किनके द्वारा किया गया ?
(A) माननीय रमेन डेका
(B) श्री विष्णुदेव साय
(C) न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा
(D) महामहिम द्रीपदी मुर्मू
उत्तर-(D) महामहिम द्रीपदी मुर्मू
37. हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य वन जीव बोर्ड का गठन किया गया, इसमें शामिल तीन विधायकों में किनका नाम शामिल नहीं है ?
(A) धर्मजीत सिंह
(B) चैतराम अटामी
(C) गोमती साय
(D) अजय चन्द्राकर
उत्तर-(D) अजय चन्द्राकर
38. छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में किनकी नियुक्ति की गई है?
(A) सोनमणि बोरा
(B) नेहरूराम निषाद
(C) लक्ष्मी वर्मा
(D) ओजस्वी चंद्रवंशी
उत्तर-(B) नेहरूराम निषाद
39. हाल ही में किन्हें छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(A) श्री रमेश शर्मा
(B) श्री टोपेश्वर वर्मा
(C) श्री अविनाश चंपत
(D) श्री अन्बलगन पी.
उत्तर-(B) श्री टोपेश्वर वर्मा
40. हाल ही में मंजूर की गई रायपुर लखनादोन इकोनॉमिक कॉरिडोर की लंबाई कितने किलोमीटर है?
(A) 42.1 किमी.
(B) 33 किमी.
(C) 56 किमी.
(D) 105 किमी.
उत्तर-(D) 105 किमी.
41. छत्तीसगढ़ में आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को जनसंख्या के अनुपात में कितने प्रतिशत तक का आरक्षण दिए जाने की घोषणा हाल ही में की गई है ?
(A) 30 अक्टूबर 2024
(B) 1 नवंबर 2024
(C) 2 नवंबर 2024
(D) 25 अक्टूबर 2024
उत्तर-(B) 1 नवंबर 2024
42. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सियान सम्मान समारोह का आयोजन कहां किया गया?
(A) 9 नवंबर 2024
(B) 11 नवंबर 2024
(C) 13 नवंबर 2024
( D) 23 नवंबर 2024
उत्तर-(C) 13 नवंबर 2024
43. भारतीय सडक कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन कहीं किया जाएगा ?
(A) रायपुर
(B) मिलाई
(C) जशपुर
(D) कबीरधान
उत्तर-(A) रायपुर
44. डोंगरगढ़ कटघोरा रेल कॉरिडोर के लिए हाल ही कितनी राशि की मंजूरी दी गई है ?
(A) 151 करोड रू.
(B) 175 करोड़ रू.
(C) 300 करोड़ रू.
(D) 320 करोड रू
उत्तर-(C) 300 करोड़ रू.
45. मशहूर वेब सीरीज "पंचायत" के मेकर्स के द्वारा किस नए वेब सीरीज़ की शूटिंग छत्तीसगढ़ में की जाएगी ?
(A) ग्राम चिकित्सालय
(B) जिला चिकित्सालय
(C) वार्ड चिकित्सालय
(D) हाट चिकित्सालय
उत्तर-(A) ग्राम चिकित्सालय
46. निम्न में से किस जीव को "खूनी दरिंदे" के नाम से जाना जाता है ?
(A) वन भैसा
(B) धारीदार हिना
(C) सोन कुत्ता
(D) बरकिंग हिरण
उत्तर-(C) सोन कुत्ता
यह भी पढ़ें
Post a Comment