National And International Current Affairs - राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
01. हाल ही में किन्हें भारतीय नौसेना चिकित्सा सेवा का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) आरती सरीन
(B) कविता सहाय
(C) किरण शेखावतd
(D) पुनीता अरोड़ा
Ans-(B) कविता सहाय
02. हाल ही में किन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(A) स्वाती मालीवाल
(B) रेखा शर्मा
(C) विजया रहाटकर
(D) किरणमयी नायक
Ans-(C) विजया रहाटकर
03. सुप्रीम कोर्ट की लाइब्रेरी में स्थापित में न्याय की देवी की नई मूर्ति के संबंध में निम्न में से कौन सा विकल्प सत्य है?
(A) आंखों की पट्टी हटा दी गई है
(B) एक हाथ में तराजू है
(C) एक हाथ में भारत का संविधान है
(D) उपरोक्त सभी
Ans-(D) उपरोक्त सभी
04. हाल ही में प्रबोवो सुबियांतो किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है?
(A) इंडोनेशिया
(B) यूक्रेन
(C) रूस
(D) ताड्यान
Ans-(A) इंडोनेशिया
05. 7वें अतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) नई दिल्ली
(C) मैसूर
(B) गुरुग्राम
(10) गगटोक
उत्तर- (A) नई दिल्ली
7वां अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) सभा का सातवां सत्र 3 नवंबर से 6 नवंबर तक नई दिल्ली के भारत मंचपन में आयोजित किया जाएगा।
06. हाल ही में किन पूर्व क्रिकेटरों को 10 हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है?
(A) नीतू डेविड
(B) एबी डिविलियर्स
(C) एलिस्टर कुक
(D) उपरोक्त सभी
Ans-(D) उपरोक्त सभी
हाल ही RICO हाल फॉग में शामिल किए गए किक्रेटर (1) नीतू डेविड (भारतीय महिला क्रिकेटर)
07. हाल ही में किनों जम्मू कश्मीर का उपमुख्यमंत्री किया गया है?
(A) उमर अब्दुल्ला
(B) सुरिंदर कुमार चौधरी
(C) मुहम्मद अब्दुल्ला
(D) चौधरी गुलाम अब्बास
Ans-(B) सुरिंदर कुमार चौधरी
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) पार्टी के उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बन गए है। साथ ही सुरिन्दर कुमार चौधरी को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले उपमुख्यमंत्री के रूप में नियुका किया गया है। जम्मू कश्मीर के वर्तमान राज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा है।
08. हाल ही में किनों भारतीय तटरक्षक बल (ICG) महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) राकेश पाल
(B) एस. परमेश
(c) वीरेन्द्र पठानिया
(D) कृष्ण स्वामी नटराज
उत्तर - (B) एस. परमेश
09. हाल ही में भारत ने किस देश से अपने उच्चायुक्तों वापस बुला लिया?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) मालदीव
(D) कनाडा
Ans-(D) कनाडा
10. हाल ही में घोषित वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार में किस राज्य सर्वश्रेष्ठ राज्यका जीता है? (
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) महाराष्ट्र
(D) केरा
उत्तर - (A) ओडिशा
10. फेमिना मिस इंडिया 2024 का काम जिलाने जीता है?
(A) सिनी शेट्टी
(B) हरनाज कौर संधू
(C) अदिती रावत
(D) निकिता पोरवाल
उत्तर-(D) निकिता पोरवाल
11. हाल ही में रबी फसल सत्र 2025-26 के लिए जारी MSP में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रखा गया है (प्रति क्विंटल )में?
(A)2,190 रू
(B) 5,650 रू
(C) 2,425 रू
(D) 4.252 रू
उत्तर- (C) 2,425 रू
12 . हाल ही में में 100 अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर का नाम क्या है?
(A) बाला देवी
(B) आशालता देवी
(c) शांति मलिक
(D) दुर्गा बेबेमबेम देवी
उत्तर- (B) आशालता देवी
13. ICC महिला T-20 विश्व कप 2024 में किस देश की टीम विजेता बनी?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) वेस्टइडीज
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
उत्तर - (D) न्यूजीलैंड
14 . खो-खो विश्व कप 2025 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
उत्तर - (A) भारत
15. हाल ही में 50 अंतर्राष्ट्रीय गोल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर कौन बनी है
(A) बाला देवी
(B) आशालता देगी
(C) आशालता देवी
(D) दुर्गा बेमबेन देवी
उत्तर- (A) बाला देवी
16. पहला मार्का अमेरिका पुरस्कार किस फुटबॉलर को दिया गया है?
(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) लियोनेल मेसी
(C) किलियएन एम्बापे
(D) सुनील छेत्री
उत्तर- (B) लियोनेल मेसी
17. दुनिया का सबसे बढ़ा समुद्री कॉम्प्लेक्स किस राज्यमें बनाया गया ?
(A) राजस्थान
(B) चोरल
(C) आध
(D) गुजरात
उत्तर-(D) गुजरात
18. विश्व बैंक की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों की प्रतिदिन आमदनी कितने रूपये है?
(A) 118 रू. से कम
(B) 181 रू. से कम
( C) 151 रु. से कम
(D) 104 रू. से कम
Ans-(B) 181 रू. से कम
19. "यूरोपा क्लिपर" किस अंतरिक्ष एजेंसी ने लॉन्च किया है?
(A) NASA
(B) ISRO
(C) SPACE-X
(D) ROSCOSMOS
Ans-(A) NASA
20. हाल ही में किन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया है?
(A) मनोहर लाल खट्टर
(B) नायब सिंह सैनी
(C) अभिषेक सांगवान
(D) सुरिददर चौधरी
Ans-(B) नायब सिंह सैनी
21 . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किस तिथि को किया जाएगा?
(A) 20 नवम्बर 2024
(B) 18 नवम्बर 2024
(C) 16 नवम्बर 2024
(D) 22 नवम्बर 2024
उत्तर-(A) 20 नवम्बर 2024
22. "स्टारशिप" क्या है?
(A) लडाकू विमान
(B) जलपोत
(C) रॉकेट
(D) युद्ध टैंक
Ans-(C) रॉकेट
23. भारत ने किस देश से प्रिडेटर ड्रोन के लिए समझौता किया है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) रूस
(D) आस्ट्रेलिया
उत्तर- (A) अमेरिका
24. साथी पोर्टल का संबंध किससे है?
(A) AICTE
(B) NSDC
(C) IT
(D) NCERT
उत्तर-(D) NCERT
यह भी पढ़ें

Post a Comment