Sports, खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1 बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम में कौन सा पुरस्कार प्राप्त किया था-
(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) सांत्वना पुरस्कार
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) रजत पदक
व्याख्या - बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम में रजत पदक प्राप्त किया था।
2 दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमण्डल खेलों में भारतीय दल में किन खेलों में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे हैं-
अ. नेटबाल
ब. हैण्डबाल
स. भारोत्तोलन
द. कुश्ती
सही उत्तर चुनिये-
(A) अ एवं ब
(B) ब एवं स
(C) अ एवं स
(D) ब एवं द
उत्तर-(C) अ एवं स
व्याख्या- दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमण्डल खेलों में भारतीय दल में नेटबाल और भारोत्तोलन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे।
3 शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन कब हुआ था-
(A) 16 जून 2006
(B) 12 दिसम्बर 2007
(C) 11 सितम्बर 2008
(D) 11 सितम्बर 2009
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) 11 सितम्बर 2008
व्याख्या - 11 सितम्बर 2008 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन हुआ था।
4 छत्तीसगढ़ का पहला अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम कहां स्थित है-
(A) राजनांदगांव
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) कोरबा
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) राजनांदगांव
व्याख्या - छत्तीसगढ़ का पहला अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में स्थित है।
5 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से कौन से एक खेल संघ के अध्यक्ष है-
(A) स्कवॉश
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) शतरंज
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) स्कवॉश
व्याख्या- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के स्कवॉश खेल संघ के अध्यक्ष है।
6 छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी टीम के पहले कप्तान-
(A) राजेश दवे
(B) जितेन्द्र बेगड़
(C) राजेश चौहान
(D) पंकज राव
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(E) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या - छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी टीम के पहले कप्तान मोहम्मद कैफ है।
7 छत्तीसगढ़ को भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा किस सन् से पूर्णकालिक सदस्यता दी गई-
(A) 2017-18
(B) 2015-16
(C) 2014-15
(D) 2016-17
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D) 2016-17
व्याख्या - छत्तीसगढ़ को भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा सन् 2016-17 से पूर्णकालिक सदस्यता दी गई।
8 राज्य बनने के बाद 2016 के ओलम्पिक खेल में भाग लेने वाली पहली छत्तीसगढ़ी खिलाड़ी थी-
(A) सबा अंजुम
(B) रेणुका यादव
(C) नेहा बजाज
(D) नीता डुमरे
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) रेणुका यादव
व्याख्या- छत्तीसगढी की रेणुका यादव ने वर्ष 2016 के ओलम्पिक खेल में भाग लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी थी।
9 गुण्डाधुर पुरस्कार कब दिया जाता है-
(A) खेल पुरस्कार अलंकरण के दौरान
(B) राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर
(C) एक जनवरी को
(D) एक अगस्त को
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर
व्याख्या - गुण्डाधुर पुरस्कार राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जाता है।
10 हॉकी की नर्सरी के नाम से कौन सा शहर विख्यात है-
(A) जशपुर
(B) रायगढ़
(C) भिलाई
(D) अम्बिकापुर
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(E) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या- हॉकी की नर्सरी के नाम से राजनांदगांव विख्यात है।
11 अखिल भारतीय हिन्द चैलेंज फुटबॉल चैम्पियनशिप किस शहर में आयोजित होता है-
(A) जगदलपुर
(B) चिरमिरी
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D) रायपुर
व्याख्या- अखिल भारतीय हिन्द चैलेंज फुटबॉल चैम्पियनशिप रायपुर शहर में आयोजित होता है।
12 मुख्यमंत्री ट्रॉफी नेशनल चैम्पियनशीप किक् बॉक्सिंग 2017 में छत्तीसगढ़ का स्थान क्या रहा है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) द्वितीय
व्याख्या - मुख्यमंत्री ट्रॉफी नेशनल चैम्पियनशीप किक बॉक्सिंग 2017 में छत्तीसगढ़ का स्थान द्वितीय रहा है।
13 छत्तीसगढ़ की कौन सी खिलाड़ी बैडमिंटन जूनियर (अंडर-15) (जनवरी 2015 तक की रैंकिंग में) देश की नं. 1 खिलाड़ी बनी है?
(A) नीता डुमरे
(B) सरला यादव
(C) आकर्षि कश्यप
(D) मनीषा कंवर
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) आकर्षि कश्यप
व्याख्या - आकर्षि कश्यप छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन जूनियर (अंडर-15) (जनवरी 2015 तक की रैंकिंग में) देश की नं.। खिलाड़ी बनी है।
14 रियो ओलंपिक के लिए छत्तीसगढ़ के किस खिलाड़ी का चयन हुआ था?
(A) सबा अंजुम
(B) रेणु साहू
(C) राजेश चौहान
(D) रेणुका यादव
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (D) रेणुका यादव
व्याख्या- रियो ओलंपिक के लिए छत्तीसगढ़ के रेणुका यादव का चयन हुआ था।
15रायपुर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम किसके नाम पर रखा गया है-
(A) वीर नारायण सिंह
(B) तात्या टोपे
(C) श्यागराज
(D) राजीव गांधी
(E) जवाहर लाल नेहरू
उत्तर-(A) वीर नारायण सिंह
व्याख्या- रायपुर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है।
16 छत्तीसगढ़ के पहले अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण........ में किया गया है।
(A) रायपुर
(B) भिलाई
(C) राजनान्दगाँव
(D) बिलासपुर
(E) अंबिकापुर
उत्तर-(C) राजनान्दगाँव
व्याख्या- छत्तीसगढ़ के पहले अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण राजनांदगांव में किया गया है।
17 33वें राष्ट्रीय खेलों में श्री अम्बर सिंह भारद्वाज ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता-
(A) जूडो
(B) ताइक्वांडो
(C) कराटे
(D) कुश्ती
उत्तर-(C) कराटे
व्याख्या 33वें राष्ट्रीय खेलों में श्री अम्बर सिंह भारद्वाज ने कराटे में स्वर्ण पदक जीता।
18 दिग्विजय स्टेडियम किस जिले में स्थित है?
(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) दुर्ग
(D) राजनांदगांव
उत्तर-(D) राजनांदगांव
व्याख्या- दिग्विजय स्टेडियम राजनांगांव जिले में स्थित है।
19 प्रसिद्ध खिलाड़ी सबा अंजुम के संबंध में सत्य कथन चुनिये-
(A) लंदन ओलंपिक 2012 में वे भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान थी।
(B) वे रेलवे में नौकरी कर रही है।
(C) राज्य सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में डी.एस.पी. बनाया।
(D) हाल ही में इन्हें ध्यानचंद पुरस्कार प्रदान किया गया।
उत्तर-(C) राज्य सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में डी.एस.पी. बनाया।
व्याख्या- सबा अंजुम को पुलिस विभाग में डी.एस.पी. पद दिया गया है।
20 प्रदेश में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) अभनपुर
(B) सिरगिट्टी
(C) राजिम
(D) डोंगरगढ़
उत्तर-(A) अभनपुर
व्याख्या- प्रदेश में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना अभनपुर में की जा रही है।
Post a Comment