छत्तीसगढ़ को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार - Education Field Hindi
1 सामाजिक चेतना और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कौन सा पुरस्कार दिया जा रहा है-
(A) गुरु घासीदास
(B) यति यतनलाल सम्मान
(C) हाजी हसन अली सम्मान
(D) वीरनारायण सिंह सम्मान
उत्तर-(A) गुरु घासीदास
व्याख्या सामाजिक चेतना और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में गुरु घासीदास पुरस्कार दिया जा रहा है। वर्ष 2019 का यह सम्मान गुरूघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, रायपुर को दिया गया है।
2 छत्तीसगढ़ सरकार को निम्न में से किसके लिए मंथन अवार्ड प्राप्त हुआ है-
(A) दुग्ध उत्पादन में वृद्धि
(B) चावल उत्पादन में वृद्धि
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटरीकर
(D) सड़क यातायात से
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटरीकर
व्याख्या- छत्तीसगढ़ सरकार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण के लिए मंथन अवार्ड प्राप्त हुआ है।
3 पत्रकारिता के क्षेत्र में 2019 का पं. माधवराव सप्प्रे सम्मान किसे दिया गया?
(A) डॉ. हिमांशु द्विवेदी
(B) अवधेश मिश्रा
(C) आसिफ इकबाल
(D) ई. व्ही. मुरली
उत्तर-(D) ई. व्ही. मुरली
व्याख्या परकरशिया के क्षेत्र में 2019 कामाससम्मान स्वीश कुमार को दिया गया।
4 आयुर्वेद के क्षेत्र में स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण किसके नाम पर है?
(A) धन्वंतरि
(B) सुषेण
(C) सुश्रुत
(D) चरक
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) धन्वंतरि
व्याख्या- आयुर्वेद के क्षेत्र में स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण धन्वंतरि के नाम पर है। 2019 में यह पुरस्कार प्रो. आर. एन. त्रिपाठी को प्राप्त हुआ है।
5 राजा चक्रधर सम्मान किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) लोक प्रशासन
(B) साहित्य
(C) खेल
(D) संगीत एवं कला
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D) संगीत एवं कला
व्याख्या- राजा चक्रधर सम्मान संगीत एवं कला क्षेत्र से संबंधित है। श्री मिर्जा मसूद को वर्ष 2019 का यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
6 सर्वश्रेष्ठ कृषक के लिये वर्ष 2019 का डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान किसे दिया गया?
(A) भरत खेत्रपाल
(B) यशपाल ध्रुव
(C) श्रीमती गीता बंजारे
(D) रोहित कुमार साहू
उत्तर-(D) रोहित कुमार साहू
व्याख्या- सर्वश्रेष कृषक के लिये वर्ष 2019 का डॉ. खूबचंद बधेल सम्मान श्री खीरसागर पटेल को दिया गया है।
7 वर्ष 2014 का पं. सुंदरलाल शर्मा राज्य सम्मान किसे प्रदान किया गया है?
(A) तेजिन्दर सिंह गगन
(B) राम पटवा
(C) विनय पाठक
(D) विमल पाठक
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) तेजिन्दर सिंह गगन
व्याख्या- वर्ष 2014 का पं. सुंदरलाल शर्मा राज्य सम्मान तेजिन्दर सिंह गगन को प्रदान किया गया था। 2019 में यह पुरस्कार श्री सैय्यद अय्यूब अली मौर ने प्राप्त किया है।
8 छत्तीसगढ़ में वर्ष 2014 का संस्कृत भाषा सम्मान किसे किया गया है?
(A) श्री गंगाराम पैकरा
(B) डॉ. रमाकांत शुक्ला
(C) श्री विभुदीप नंद
(D) श्री अम्बर सिंह भारद्वाज
(E) अन्य विकल्पों में से कोई नहीं
उत्तर-(B) डॉ. रमाकांत शुक्ला
व्याख्या- डॉ. रमाकांत शुक्ला को वर्ष 2014 का संस्कृत भाषा सम्मान किया गया है। 2019 में यह पुरस्कार प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी 'पीयूष' ने प्राप्त किया है।
9 छत्तीसगढ़ में वर्ष 2014 का धन्वन्तरी सम्मान किसे दिया गया है-
(A) डॉ. विष्णु सिंह ठाकुर
(B) डॉ. रमाकान्त शुक्ल
(C) डॉ. प्रशान्त सांतरा
(D) डॉ. डी.के. सिंह
(E) डॉ. डी. के. तिवारी
उत्तर-(E) डॉ. डी. के. तिवारी
व्याख्या- आयुर्वेद के क्षेत्र में स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण धन्वंतरि के नाम पर है। 2019 में यह पुरस्कार प्रो. आर. एन. त्रिपाठी को प्राप्त हुआ है।
10 साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2017 में राष्ट्रीय स्तर का पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान किसे दिया गया?
(A) लाला जगदलपुरी को
(B) कविता वासनिक
(C) यशपाल ध्रुव
(D) डॉ. सुरेन्द्र दुबे
उत्तर-(D) डॉ. सुरेन्द्र दुबे
व्याख्या- साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2017 में राष्ट्रीय स्तर का पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान डॉ. सुरेन्द्र दुबे को दिया गया।
11 यति यतन लाल सम्मान पुरस्कार निम्नांकित क्षेत्र में दिया जाता है:
(A) सामाजिक जागरूकता और न्याय
(B) साहित्य और क्षेत्रीय साहित्य
(C) पर्यावरण
(D) अहिंसा और गोरक्षा
(E) लोक गीत और मूर्तिकला
उत्तर-(D) अहिंसा और गोरक्षा
व्याख्या- यति यतन लाल सम्मान पुरस्कार अहिंसा और गोरक्षा के क्षेत्र में दिया जाता है।
12 खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2012 में गुण्डाधूर सम्मान किसे दिया गया?
(A) प्रीति बंछोर को
(B) रीना साहू को
(C) अजयदीप सारंग को
(D) कृष्णा साहू को
उत्तर-(C) अजयदीप सारंग को
व्याख्या - अजयदीप सारंग को खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2012 में गुण्डाधूर सम्मान दिया गया। वर्ष 2019 का यह सम्मान दीपेश कुमार सिन्हा को प्राप्त हुआ है।
13 खेलों में उत्कृष्टता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार कौन सा पुरस्कार प्रदान करती है-
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) विक्रम पुरस्कार
(D) गुण्डाधूर पुरस्कार
उत्तर-(D) गुण्डाधूर पुरस्कार
व्याख्या - खेलों में उत्कृष्टता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार गुण्डाधूर पुरस्कार प्रदान करती है।
14 शहीद विनोद चौबे सम्मान वर्ष 2011 किसे दिया गया है-
(A) सुरेश सिंह
(B) ज्योति पटेल
(C) राजेश कुमार
(D) विन्सेंट लकड़ा
उत्तर-(D) विन्सेंट लकड़ा
व्याख्या- वर्ष 2011 का शहीद विनोद चौबे सम्मान विन्सेंट लकड़ा को दिया गया था।
15. 2010-11 में छत्तीसगढ़ का हस्तशिल्प संबंधित काष्ठकला राज्य पुरस्कार दिया गया था-
(A) धाकेश्वर वर्मा
(B) संतोष भगत
(C) अजय मण्डावी
(D) भूपेश्वर राम
उत्तर-(B) संतोष भगत
व्याख्या- संतोष भगत को 2010-11 में छत्तीसगढ का हस्तशिल्प संबंधित काष्ठकला राज्य पुरस्कार दिया गया था।
16 ठाकुर प्यारेलाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है-
(A) सहकारिता के क्षेत्र में
(B) मजदूरों को
(C) साहित्य
(D) महिला उत्थान
उत्तर-(A) सहकारिता के क्षेत्र में
व्याख्या - ठाकुर प्यारेलाल सम्मान सहकारिता कि क्षेत्र में दिया जाता है।
17 इस राज्य में दिया जाने वाला गुण्डाधुर सम्मान किस क्षेत्र से संबंधित है-
(A) संगीत से
(B) नृत्य से
(C) खेल से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(C) खेल से
18 महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) बाउलिंग
(B) तीरंदाजी
(C) लोक कला
(D) लोकपर्व आयोजकों को
उत्तर-(B) तीरंदाजी
व्याख्या - महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव पुरस्कार तीरंदाजी में दिया जाता है।
19 हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट लेखन के लिए छत्तीसगढ शासन द्वारा साहित्य लेखन पुरस्कार किसकी स्मृति में दिया जाता है?
(A) पंडित सुंदर लाल शर्मा
(B) डॉ. खूबचंद बघेल
(C) चन्दुलाल चन्द्राकर
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर-(A) पंडित सुंदर लाल शर्मा
व्याख्या- हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट लेखन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा साहित्य लेखन पुरस्कार पंडित सुंदर लाल शर्मा की स्मृति में दिया जाता है।
20 निम्न में से कौन सा पुरस्कार पुलिस प्रशासन के क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) यति यतन लाल
(B) चन्दूलाल चन्द्राकर
(C) मिनीमाता
(D) रानी सुबरन कुंवर
उत्तर-(D) रानी सुबरन कुंवर
व्याख्या- रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार पुलिस प्रशासन के क्षेत्र में दिया जाता है।
21 निम्न में किसे छत्तीसगढ़ का चंदूलाल चंद्राकर हिन्दी प्रिंट मिडिया सम्मान 2012 से पुरस्कृत किया गया है?
(A) श्याम वेताल
(B) रमेश नैय्यर
(C) शगुफ्ता शिरीन
(D) प्रभाकर चौबे
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) शगुफ्ता शिरीन
व्याख्या- शगुफ्ता शिरीन को छत्तीसगढ़ का चंदूलाल चंद्राकर हिन्दी प्रिंट मिडिया सम्मान 2012 से पुरस्कृत किया गया। 2019 में यह पुरस्कार श्री रोमशंकर यादव को प्राप्त हुआ है।
22 निम्नलिखित में कौन सी जोड़ी (शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार 2011 प्राप्तकर्ता छत्तीसगढ़ का खिलाड़ी तथा संबंधित खेल) सुमेलित नहीं है-
(A) सुरेश सिंह- व्हॉलीबाल
(B) ज्योति पटेल - फुटबाल
(C) श्रद्धा सोनवानी - तीरंदाजी
(D) केशव साहू- भारोत्तोलन
उत्तर-(D) केशव साहू- भारोत्तोलन
व्याख्या - भारोत्तोलन से संबंधित केशव साहू शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार 2011 के प्राप्तकर्ता नहीं है।
23 निम्न में से कौनसी जोड़ी (छत्तीसगढ़ शासन के पुरस्कार/सम्मान तथा क्षेत्र) सुमेलित नहीं है-
(A) पं. सुंदर लाल शर्मा सम्मान- साहित्य में योगदान
(B) चक्रधर सम्मान- संगीत और कला में योगदान
(C) चंदूलाल चन्द्राकर पुरस्कार- चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान
(D) दाऊ मंदराजी सम्मान- लोककला में योगदान
उत्तर-(C) चंदूलाल चन्द्राकर पुरस्कार- चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान
24 हाजी हसन अली सम्मान 2019 उर्दू भाषा के क्षेत्र में, किसे दिया गया?
(A) काविश हैदरी को
(B) मौलाना मोहम्मद अली फारूकी को
(C) बशीर बद्र को
(D) अब्दुल सत्तार खान राज मलकापुरी को
उत्तर-(D) अब्दुल सत्तार खान राज मलकापुरी को
व्याख्या- हाजी हसन अली सम्मान 2019 उर्दू भाषा के क्षेत्र में, श्री नासिर अली नासिर को दिया गया।
25 2013 में सबा अंजुम को अर्जुन पुरस्कार दिया गया वे किस खेल से संबंधित हैं-
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) बास्केट बॉल
(D) बैडमिंटन
उत्तर-(B) हॉकी
व्याख्या - 2013 में सबा अंजुम को अर्जुन पुरस्कार दिया गया, वे हॉकी से संबंधित हैं।
26 पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार / सम्मान दिया जाता है-
(A) यति यतनलाल सम्मान
(B) संत गहिरा गुरू पुरस्कार
(C) दाऊ मंदराजी सम्मान
(D) रानी सुवर्ण कुंवर पुरस्कार
उत्तर-(B) संत गहिरा गुरू पुरस्कार
व्याख्या- पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संत गहिरा गुरू पुरस्कार दिया जाता है।
27 पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिये वर्ष 2019 में चंदूलाल चंद्रकार सम्मान किसे दिया गया?
(A) शगुफ्ता शीरीन को
(B) श्री ज्ञान अवस्थी को
(C) सुश्री आरती धर को
(D) उपरोक्त ब एवं स दोनों को
उत्तर-(A) शगुफ्ता शीरीन को
व्याख्या- वर्ष 2019 का चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिंट मीडिया के लिए श्री रोमशंकर यादव को तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी को दिया गया है।
28 पं. रविशंकर शुक्ल पुरस्कार इस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) शिक्षा
(B) सामाजिक सद्भाव
(C) महिला संरक्षण
(D) जनसेवा
उत्तर-(B) सामाजिक सद्भाव
व्याख्या- पं. रविशंकर शुक्ल पुरस्कार सामाजिक सद्भाव के लिए दिया जाता है।
29 राज्य शासन द्वारा प्रदत्त डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) कृषि क्षेत्र में
(B) वीरता के लिये
(C) विशिष्ट सेवा
(D) सामाजिक सद्भाव
उत्तर-(A) कृषि क्षेत्र में
व्याख्या - राज्य शासन द्वारा प्रदत्त डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार कृषि क्षेत्र में दिया जाता है।
30 संगीत और कला के क्षेत्र में चक्रधर सम्मान वर्ष 2017 में किसे दिया गया?
(A) पी.डी. आशीर्वादम को
(B) विमलेन्दु मुखर्जी को
(C) मदन चौहान
(D) पं. रामलाल को
उत्तर-(C) मदन चौहान
व्याख्या - 2017 में मदन चौहान को संगीत और कला के क्षेत्र में चक्रधर सम्मान दिया गया। 2019 में यह पुरस्कार श्री मिर्जा मसूद को प्राप्त हुआ है।
31 आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 2019 का धन्वंतरि सम्मान किसे दिया गया?
(A) डॉ. सुरेन्द्र दुबे
(B) डॉ. हिमांशु द्विवेदी को
(C) डॉ. मनोहर टेकचंदानी को
(D) डॉ. देवेन्द्र कुमार कटारिया
उत्तर-(D) डॉ. देवेन्द्र कुमार कटारिया
व्याख्या - प्रो. आर.एन. त्रिपाठी को वर्ष 2019 का आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में धन्वंतरि सम्मान दिया गया।
32 सामाजिक समरसता के लिए वर्ष 2019 में महाराजा अग्रसेन सम्मान किसे दिया गया?
(A) सीताराम अग्रवाल
(B) कविता वासनिक
(C) रोहित कुमार साहू
(D) अवधेश मिश्रा
उत्तर-(A) सीताराम अग्रवाल
व्याख्या - सामाजिक समरसता के लिए वर्ष 2019 में महाराजा अग्रसेन सम्मान श्री रामजी लाल अग्रवाल को दिया गया।
33 सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्न के क्षेत्र में 2019 का पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान किसे मिला?
(A) हसन खान को
(B) बहुद्देश्यीय जनजागरण सेवा समिति, रिसाली, भिलाई
(C) दूधाधारी मठ, रायपुर
(D) छत्तीसगढ़ मितानिन संस्था
उत्तर-(D) छत्तीसगढ़ मितानिन संस्था
व्याख्या- जन स्वास्थ्य सहयोग, गनियारी को 2019 का पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान दिया गया।
34 उर्दू अकादमी द्वारा स्थापित पुरस्कार है/हैं-
(A) मौलाना आजाद पुरस्कार
(B) मौलाना रउफ पुरस्कार
(C) मोहम्मद हमीद अली पुरस्कार
(D) उपरोक्त तीनों
उत्तर-(D) उपरोक्त तीनों
व्याख्या - राज्य उर्दू अकादमी द्वारा स्थापित पुरस्कार हैं- मौलाना आजाद पुरस्कार, मौलाना रउफ पुरस्कार, मोहम्मद हमीद अली पुरकस्कार
35 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किस विधा के लिए दाऊ मंदराजी सम्मान प्रदान किया जाता है?
(A) सहकारिता
(B) साहित्य
(C) रंगकर्म
(D) लोक कला एवं मूर्तिशिल्प
उत्तर-(D) लोक कला एवं मूर्तिशिल्प
व्याख्या - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोक कला एवं मूर्तिशिल्प के लिए दाऊ मंदराजी सम्मान प्रदान किया जाता है।
36 छत्तीसगढ़ के अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी है-
अ. सबा अंजुम
ब. हनुमान सिंह
स. राजेन्द्र प्रसाद
द. नीता डुमरे
सही उत्तर चुनिये-
(A) अ एवं ब
(B) अ, ब एवं स
(C) अ एवं स
(D) ब एवं द
उत्तर-(B) अ, ब एवं स
37 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिवर्ष निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार/सम्मान दिया जाता है-
(A) गुरू घासीदास सम्मान
(B) गुण्डाधूर सम्मान
(C) सुंदर लाल शर्मा पुरस्कार
(D) रविशंकर शुक्ल पुरस्कार
उत्तर-(B) गुण्डाधूर सम्मान
व्याख्या- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिवर्ष गुण्डाधूर सम्मान दिया जाता है। 2019 में यह पुरस्कार श्री दीपेश कुमार सिन्हा को प्राप्त हुआ है।
38 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कौनसा सम्मान संगीत और कला क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) दाऊ मंदराजी सम्मान
(B) चक्रधर सम्मान
(C) गुरू घासीदास सम्मान
(D) यति यतनलाल सम्मान
उत्तर-(B) चक्रधर सम्मान
व्याख्या - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चक्रधर सम्मान संगीत और कला क्षेत्र में दिया जाता है।
39 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाराज अग्रसेन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) व्यापार
(B) सामाजिक सेवा
(C) वीरता
(D) शांति
उत्तर-(B) सामाजिक सेवा
व्याख्या - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाराज अग्रसेन पुरस्कार सामाजिक सेवा के क्षेत्र में दिया जाता है।
40 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनी माता सम्मान किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है।
(A) समाजसेवा
(B) बाल विकास
(C) आदिम जाति कल्याण
(D) महिला उत्थान
उत्तर-(D) महिला उत्थान
व्याख्या - छत्तीसगढ शासन द्वारा मिनी माता सम्मान महिला उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है।
41 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया जाने वाला चक्रधर सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) संगीत एवं कला
(B) खेलकूद
(C) तलवारबाजी
(D) कृषि क्षेत्र
उत्तर-(A) संगीत एवं कला
व्याख्या- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया जाने वाला चक्रधर सम्मान संगीत एवं कला के क्षेत्र में दिया जाता है।
42 छत्तीसगढ़ की निम्नलिखित में से किस महिला हॉकी खिलाड़ी को 2013 में अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना गया?
(A) प्रीति डुमरे
(B) नेहा अग्रवाल
(C) सबा अंजुम
(D) भावना देवांगन
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) सबा अंजुम
व्याख्या- महिला हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम को 2013 में अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना गया।
43 छत्तीसगढ़ राज्य का 2012 का मत्स्य पालन के क्षेत्र में बिलासा बाई केंवटीन पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
(A) राजाराम वर्मा
(B) श्याम कुमार
(C) सत्तार खान
(D) इमरान खान
(E) जीवराखन साहू
उत्तर-(D) इमरान खान
व्याख्या - छत्तीसगढ राज्य का 2012 का मत्स्य पालन के क्षेत्र में बिलासा बाई केंवटीन पुरस्कार इमरान खान को प्राप्त हुआ। 2019 में यह पुरस्कार श्री सुदीप दास को प्राप्त हुआ है।
44 छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम गुण्डाधूर पुरस्कार निम्न में से किस खिलाड़ी को प्राप्त हुआ-
(A) वीरेन्द्र साहू
(B) आशीष अरोरा
(C) बलविंदर कौर
(D) बुधराम सारंग
उत्तर-(B) आशीष अरोरा
व्याख्या - छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम गुण्डाधूर पुरस्कार आशीष अरोरा को प्राप्त हुआ। 2019 में यह पुरस्कार श्री दीपेश कुमार सिन्हा को प्राप्त हुआ है।
45 छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार किसे दिया गया-
(A) केयूर भूषण
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) आरती धर
(D) आदिवासी शिक्षण समिति, पाड़ीमार
उत्तर-(D) आदिवासी शिक्षण समिति, पाड़ीमार
व्याख्या - छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार आदिवासी शिक्षण समिति, पाड़ीमार को दिया गया। 2019 में यह पुरस्कार श्री गंगाराम पैकरा को प्राप्त हुआ है।
46 आदिवासी विकास एवं कल्याण के क्षेत्र में कौन सा पुरस्कार दिया जा रहा है-
(A) डॉ. भंवर सिंह पोर्ते
(B) यति यतनलाल सम्मान
(C) गुरू घासीदास सम्मान
(D) वीरनारायण सम्मान
उत्तर-(D) वीरनारायण सम्मान
व्याख्या - आदिवासी विकास एवं कल्याण के क्षेत्र में वीरनारायण सम्मान दिया जा रहा है।
Related Topics
- computer gk , computer gk questions, कम्प्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी टॉप 102 प्रश्न

Post a Comment