19 February 2025 CUrrent Affairs, 19 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स
2 विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 11 फरवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 13 फरवरी
(d) 14 फरवरी
उत्तर (c) 13 फरवरी
3 भारत और किस देश ने हाल ही में ट्रस्ट इनिशिएटीव लोंच किया ?
(a) सिंगापूर
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) UAE
उत्तर (b) अमेरिका
4 हाल ही में किस IIT ने किसानों के लिए सौर निर्जलीकरण तकनीक विकसित की है ?
(a) IIT मद्रास
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT हैदराबाद
(d) IIT कानपूर
उत्तर (d) IIT कानपूर
5. कशी जुलाई 2025 में BRICS शिखर सम्मलेन कहाँ होगा ?
(a) रूस
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर (b) ब्राजील
6. प्रधान मंत्री मोदी जी ने हाल ही में किस वैश्विक व्यापर शिखर सम्मलेन को संबोधित किया ?
(a) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(b) ग्लोबल बिजिनेस समिट
(c) इंडिया ASEAN समिट
(d) G20 समिट
उत्तर (b) ग्लोबल बिजिनेस समिट
7. हाल ही में भारत ने नये मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) राजीव कुमार
(b) ज्ञानेश कुमार
(c) सुशील चन्द्र
(d) ओम प्रकाश रावत
उत्तर (b) ज्ञानेश कुमार
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने G-SAFAL योजना की शुरुवात की है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्रा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
उत्तर (a) गुजरात
9. हाल ही में DRDO ने ओडिशा तट पर किस स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिशाइल की उडान का सफल परिक्षण किया है ?
(a) अग्नि
(b) पृथ्वी
(c) ब्रम्होस
(d) निर्भय
उत्तर (d) निर्भय
10. हाल ही में की राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (d) उत्तर प्रदेश
11. किस शहर में भारत का पहला डिजिटल जेंडर पार्क स्थापित किया गया है ?
(a) कोच्चि
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
उत्तर (a) कोच्चि
12. हल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेट से सन्यास लिया है ?
(a) शिखर धवन
(b) अजिंक्य रहाणे
(c) मुरली विजय
(d) दिनेश कार्तिक
उत्तर (b) अजिंक्य रहाणे
13. विश्व सामाजिक न्याय दिवश कब मनाया जाता है ?
(a) 18 फरवरी
(b) 19 फरवरी
(c) 20 फरवरी
(d) 21 फरवरी
उत्तर (c) 20 फरवरी
14. किस देश ने महिला T 20 विश्व कप 2023 का ख़िताब जीता है ?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैण्ड
(d) न्यूलैंड
उत्तर (b) ऑस्ट्रेलिया
15. किस राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की है ?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर (a) हरियाणा
Post a Comment