What Is Aids Disease एड्स क्या है - Education Field Hindi

What Is Aids Disease एड्स क्या है - Education Field Hindi IDS) एक्वायर्ड इम्योनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम यह एक विषाणु जनित रोग होता है यह रोग ह्यूमन इम्

 what is aids disease, एड्स क्या है | इसके लक्षण फैलने का करन और इसे कैसे रोक सकते है |


What Is Aids Disease एड्स क्या है - Education Field Hindi

एड्स (AIDS) एक्वायर्ड इम्योनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम  यह एक विषाणु जनित रोग होता है यह रोग ह्यूमन इम्योनो डेफिसिएन्सी विषाणु (HIV) नामक विषाणु के करन उत्पन्न होता है | इस रोग में शरीर की प्राकृतिक प्रतिरक्षण व्यवस्था नष्ट होती जाती है जिससे शरीरी की रोग प्रतिरोध क्षमता काफ़ी कम हो जाति है एवं हो जाती है एवं शरीर विभिन्न प्रकार के रोगजनकों से संक्रमित हो जाति है ऐसी स्थिति के कारण रोगी का जीवन कठिन समस्या बन जाता है |

एड्स का विषाणु RNA  युक्त रिट्रोवायरस होता है इसकी बाहरी सतह ग्लाईकोप्रोटीन की बनी होती है | बीच में प्रोटीन का आवरण तथा अन्दर एकसूत्री RNA के दो अणु होते है संक्रमण के पश्चात यह विषाणु शरीर में 6-10 साल तक निष्क्रिय रूप से पड़ा रह सकता है | इस विषाणु से युक्त व्यक्ति अनेक वर्षो तक सामान्य प्रतीत होता है, परंतु दूसरों में बीमारी फ़ैलाने में सक्षम होता है | जब एड्स का विषाणु किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो यह विषाणु मानव शरीर की हेल्पर कोशिकाओं को मर देता है जिससे रोगी के शरीर में प्रतिरक्षियों का निर्माण प्रभावित होता है और फिर कुछ सालों बाद व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली पूरी तरह समाप्त हो जाती है और रोगी विभिन्न संक्रमणों से ग्रसित हो जाता है |

एड्स के लक्षण AIDS  Symptoms

  • कई दिनों तक बार-बार दस्त एवं अतिसार होना |
  • त्वचा पर घाव का होना 
  • ज्यादा थकान होना
  • दवाइयों का असर न होना 
  • वजन कम होना 
  • चक्कर आना, रात में ज्यादा पसीना आना 
  • लसिका ग्रंथियों का फूल जाना एवं ठीक तरह से कार्य न करना 
  • मष्तिस्क की कार्य क्षमता में प्रभाव पड़ना 

एड्स के फैलने के तरीके (Spreading of AIDS)

यह रोग मुख्य रूप से चार तरह से फैलता है -

1. अनैतिक यौन सम्बन्ध से - जब कोई व्यक्ति एड्स से ग्रसित है और वह किसी दुसरे साथी के साथ यौन संबंथ बनाता है तो स्वस्थ व्यक्ति में भी एड्स AIDS का संक्रमण हो जाता है | 

2. एड्स से पीड़ित व्यक्ति का खून दुसरे स्वस्थ मनुष्य को चढ़ाने से खून प्राप्त करने वाले को भी एड्स हो जाता है |

3. एड्स से संक्रमित सुई के इस्तेमाल से भी एड्स फैलता है |

4. एड्स से पीड़ित गर्भवती महला से विषाणु भ्रूण में जाकर गर्भस्थ शिशु को भी संक्रमित कर देता है |

एड्स की रोकथाम (Prevention of AIDS)

अनैतिक यौन सम्बन्ध से बचना चाहिए |

रक्त चढ़ाने से पहले उसकी जाँच कर लेनी चाहिए |

केवल एक बार उपयोग करने वाले सुई का ही उपयोग करना चाहिए |

एड्स की सावधानी व जानकारी का प्रचार- प्रसार आम जनता को करना चाहिए |

एड्स का उपचार ( hiv aids treatments)

आज तक एड्स का सटीक एवं विशिष्ट उपचार संभव नहीं हो पाया है | कुछ दवाइयां जैसे -AZT एजिड़ोथायमिडीन आदि यह HIV  विषाणु को काफ़ी हद तक दबा देता है |

सके लिए दवाई टिके प्रस्तावित है लेकिन कोई भी अभी तक सफल नहीं हुआ है अतः रोकथाम ही इसका उपचार है |  


यह रहे एड्स से संबंधित प्रश्न उत्तर सहित। ये जानकारी शैक्षणिक, प्रतियोगी परीक्षा या जागरूकता अभियानों के लिए उपयोगी हो सकती है:

प्रश्न 1: एड्स क्या है?

उत्तर: एड्स (AIDS) का पूरा नाम "Acquired Immuno Deficiency Syndrome" है। यह एक गंभीर रोग है जो HIV वायरस के संक्रमण से होता है। इसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और व्यक्ति विभिन्न प्रकार के संक्रमणों और बीमारियों का शिकार हो जाता है।


प्रश्न 2: एचआईवी और एड्स में क्या अंतर है?

उत्तर: एचआईवी (HIV) एक वायरस है जिसका पूरा नाम "Human Immunodeficiency Virus" है। यह वायरस शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली को नुकसान पहुँचाता है। एड्स (AIDS) एचआईवी संक्रमण का अंतिम चरण होता है, जब व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता इतनी कमजोर हो जाती है कि वह साधारण बीमारियों से भी नहीं लड़ पाता।


प्रश्न 3: एचआईवी संक्रमण के मुख्य कारण क्या हैं?

उत्तर: एचआईवी संक्रमण फैलने के मुख्य कारण हैं:

असुरक्षित यौन संबंध

संक्रमित रक्त का चढ़ाना

संक्रमित सुई या सिरिंज का उपयोग

संक्रमित मां से बच्चे को (गर्भावस्था, जन्म या स्तनपान के दौरान)


प्रश्न 4: एचआईवी फैलने के कौन-कौन से माध्यम नहीं होते?

उत्तर: एचआईवी निम्नलिखित तरीकों से नहीं फैलता:

हाथ मिलाने से

गले मिलने से

एक साथ भोजन करने से

खाँसी या छींक से


प्रश्न 5: एड्स से बचाव के उपाय क्या हैं?

उत्तर: सुरक्षित यौन संबंध बनाना (कंडोम का प्रयोग)

रक्त चढ़ाने से पहले उसकी HIV जांच कराना

सुई, सिरिंज और ब्लेड इत्यादि का नया और साफ उपयोग

एचआईवी पॉजिटिव माँ का समय पर इलाज कराना


प्रश्न 6: क्या एड्स का इलाज संभव है?

उत्तर: वर्तमान में एड्स का कोई पूर्ण इलाज नहीं है, लेकिन ART (Antiretroviral Therapy) के माध्यम से रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर उसे लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जीने में मदद की जाती है।


प्रश्न 7: एड्स रोगी के साथ समाज को कैसा व्यवहार करना चाहिए?

उत्तर: एड्स रोगियों के साथ सहानुभूति, सहयोग और सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए। उन्हें समाज से अलग-थलग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह बीमारी छूने से नहीं फैलती।



 

Post a Comment