Current Affairs, Daily Current Affairs 21 April 2025
1. MT NEW DREAM पोत किस देश के झंडे के अंतर्गत सचालित था ?
(a) भारत
(b) पनामा
(c) लाइबेरिया
(d) माल्टा
उत्तर (c) लाइबेरिया
2. किस राज्य को सबसे अधिक GI टैग प्राप्त हुए है ?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b) उत्तर प्रदेश
3. POST OFFICE 2.0 परियोजना किस योजना के तहत शुरू की गई है ?
(a) स्मार्ट पोस्ट
(b) हर घर डाक
(c) डिजिटल डाक योजना
(d) संकल्प 2047
उत्तर (d) संकल्प 2047
4. पीएम मोदी ने रू10000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किस राज्य में किया ?
(a) राजस्थान
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
उत्तर (c) हरियाणा
5. राजेंद्र सिंह को किस वर्ष तक रास्ट्रीय जल मिशन परिषद् का अध्यक्ष नियुक्त की गया है ?
(a) 2024
(b) 2026
(c) 2025
(d) 2027
उत्तर (b) 2026
6. CRPF ने कोरबा बटालियन कहाँ स्थापित की है ?
(a) पंजाब
(b) असम
(c) जम्मू कश्मीर
(d) दिल्ली
उत्तर (c) जम्मू कश्मीर
7. SECRETARIAT REFORMS रिपोर्ट का 20वा संस्करण किस मंत्रालय ने जरी किया ?
(a) गृह मंत्रालय
(b) वित्त मंत्री
(c) कार्मिक मंत्रालय
(d) प्रधान मंत्री कार्यालय
उत्तर (c) कार्मिक मंत्रालय
8. 11 वा WFES 2024 कहाँ आयोजित हुआ ?
(a) रियाद
(b) दुबई
(c) दोहा
(d) अबू धाबी
उत्तर (d) अबू धाबी
9. किस शहर ने 14 अप्रैल को डॉ. अबेडकर दिवस घोषित किया ?
(a) रोम
(b) पेरिस
(c) दुबई
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर (d) न्यूयॉर्क
10. NHDC की हथकरधा प्रदर्शनी किस शहर में आयोजित की गई?
(a) भीलवाडा
(b) अहमदाबाद
(c) सूरत
(d) नोएडा
उत्तर (d) नोएडा
Post a Comment