Current affairs 11 February 2025
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी Current affairs
1. बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो का उद्घाटन किसने किया है ?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
उत्तर- c) राजनाथ सिंह
2. आगामी "आपात अरब शिखर सम्मेलन" का आयोजन कहां किया जाएगा ?
a) मनीला
b) काहिरा
c) कुवैत
उत्तर- b) काहिरा
3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-AI पर दो दिन का सम्मेलन कहां शुरू हुआ है ?
a) बीजिंग
b) लंदन
c) पेरिस / फ्रांस
उत्तर- c) पेरिस / फ्रांस
4. डोनेट ऑर्गन सेव लाइफ्स' पहल का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है ?
a) ICC
b) BCCI
c) नीति आयोग
उत्तर- a) ICC
5. ओलंपिक ईस्पोर्टस गेम्स 2027 का आयोजन कहां किया जायेगा ?
a) मनीला
b) रियाद
c) टोक्यो
उत्तर- b) रियाद
6. दुनियाभर में 'अंतर्राष्ट्रीय महिला और बालिका विज्ञान दिवस' मनाया जाता है.?
a) 11 फरवरी
b) 15 फरवरी
c) 12 फरवरी
उत्तर- a) 11 फरवरी
7, व्यापक हस्तांतरण सूचकांक रिपोर्ट 13 फरवरी, 2025 किसके द्वारा जारी किया जायेगा ?
a) अमित शाह
b) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल
c) नरेंद्र सिंह तौमर
उत्तर- b) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल
8. मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने वनडे डेब्यू पर किस टीम के खिलाफ 150 रन बनाए?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) भारत
c) न्यूजीलैंड
उत्तर- c) न्यूजीलैंड
9. हाल ही में 36वां राष्ट्रीय स्वर्ण, स्नूकर चैंपियनशिप जीती है.?
a) पंकज आडवाणी
b) सौरभ सिंह
c) विजय कुमार
उत्तर- a) पंकज आडवाणी
10. भारत का पहला स्वदेशी स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार संयंत्र "सृजनम" किसने लॉन्च किया ?
a) अमित शाह
b) नरेंद्र मोदी
C) डॉ जितेंद्र सिंह
उत्तर- C) डॉ जितेंद्र सिंह
इस तरह के और भी जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े



Post a Comment