Current affairs 11 February 2025

Current affairs 11 February 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी Current affairs 1. बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो का

Current affairs 11 February 2025   

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी  Current affairs 

Current affairs 11 February 2025

 1. बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो का उ‌द्घाटन किसने किया है ?

a) अमित शाह

b) पीयूष गोयल

c) राजनाथ सिंह

उत्तर- c) राजनाथ सिंह


2. आगामी "आपात अरब शिखर सम्मेलन" का आयोजन कहां किया जाएगा ?

a) मनीला

b) काहिरा

c) कुवैत

उत्तर- b) काहिरा


3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-AI पर दो दिन का सम्मेलन कहां शुरू हुआ है ?

a) बीजिंग

b) लंदन

c) पेरिस / फ्रांस

उत्तर- c) पेरिस / फ्रांस


4. डोनेट ऑर्गन सेव लाइफ्स' पहल का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है ?

a) ICC

b) BCCI

c) नीति आयोग

उत्तर- a) ICC


5. ओलंपिक ईस्पोर्टस गेम्स 2027 का आयोजन कहां किया जायेगा ?

a) मनीला

b) रियाद

c) टोक्यो

उत्तर- b) रियाद


6. दुनियाभर में 'अंतर्राष्ट्रीय महिला और बालिका विज्ञान दिवस' मनाया जाता है.?

a) 11 फरवरी

b) 15 फरवरी

c) 12 फरवरी

उत्तर- a) 11 फरवरी


7, व्यापक हस्तांतरण सूचकांक रिपोर्ट 13 फरवरी, 2025 किसके द्वारा जारी किया जायेगा ?

a) अमित शाह

b) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल

c) नरेंद्र सिंह तौमर

उत्तर- b) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल


8. मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने वनडे डेब्यू पर किस टीम के खिलाफ 150 रन बनाए?

a) ऑस्ट्रेलिया

b) भारत

c) न्यूजीलैंड

उत्तर- c) न्यूजीलैंड


9. हाल ही में 36वां राष्ट्रीय स्वर्ण, स्नूकर चैंपियनशिप जीती है.?

a) पंकज आडवाणी

b) सौरभ सिंह

c) विजय कुमार

उत्तर- a) पंकज आडवाणी


10. भारत का पहला स्वदेशी स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार संयंत्र "सृजनम" किसने लॉन्च किया ?

a) अमित शाह

b) नरेंद्र मोदी

C) डॉ जितेंद्र सिंह

उत्तर- C) डॉ जितेंद्र सिंह


इस तरह के और भी जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े 

           


Post a Comment